क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद 150 बच्चों को चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक सैर, भामाशाह ने किया सहयोग


बीकानेर, 29 अक्टूबर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के अंतर्गत बुधवार को विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद 150 बालक-बालिकाओं का एक दल एक्सपोजर विजिट के लिए चित्तौड़गढ़ रवाना हुआ। समावेशित शिक्षा प्रभारी कृष्णकुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस भ्रमण दल को भामाशाह श्यामसुंदर सोनी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल और सावन पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।




इस भ्रमण के दौरान बस प्रभारी रामदान चारण, विष्णुदत्त जोशी, योगेश व्यास, महेश चौधरी, जिला समन्वयक अमित साध और धीरज पारीक की देखरेख में ये बालक-बालिकाएँ चित्तौड़गढ़ के स्थानीय दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। यह यात्रा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शैक्षिक और मनोरंजक अनुभव प्रदान करने की पहल का एक हिस्सा है।











