17 वर्षीय पुलकित सुखानी का प्रव्रज्या महोत्सव संपन्न
 
			

- आचार्य रामलालजी के सान्निध्य में 3 नवंबर को देशनोक में दीक्षा
बीकानेर, 31 अक्टूबर। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य प्रवर रामलालजी एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के सान्निध्य में 3 नवंबर 2025 को देशनोक में होने वाले आचार्यश्री के चातुर्मास व जन्म भूमि पर, 17 वर्षीय पुलकित सुखानी का प्रव्रज्या महोत्सव आशीर्वाद समारोह शुक्रवार को गंगाशहर के संपत पैलेस में आयोजित किया गया। यह भव्य समारोह दिल्ली और सिलचर प्रवासी बीकानेर निवासी श्री मेघराज सुखाणी परिवार की ओर से किया गया। मुमुक्षु पुलकित (पुत्र नवीन व सीमा सुखाणी) के साथ उनके दादा-दादी, चाचा, ताऊ और नानी सहित संपूर्ण परिवार व रिश्तेदारों ने मेहंदी और मायरा जैसी अनेक मांगलिक रस्में निभाईं, जिसमें साधुमार्गी जैन संघ, बीकानेर, गंगाशहर, देशनोक और नोखा के श्रावक-श्राविकाओं ने सक्रिय भागीदारी की। रस्मों के दौरान दीक्षा के मांगलिक गीत गाए गए।




समारोह में नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष जय चंद लाल डागा, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पूगलिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मांगलिक भागीदारी निभाई और परमात्मा से मुमुक्षु के पांच महाव्रतों के बेहतर तरीके से पालन करने की प्रार्थना की। मुमुक्षु पुलकित ने इस अवसर पर मंगल पाठ सुनाकर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। समारोह में विनोद बरड़िया, सामयिक मंडल बीकानेर की शर्मिला खजांची, कॉमेडियन मुकेश सोनी और देशनोक के गौरव हीरावत जैसे लोगों ने “धन्य है वो मात पिता, जिनके ये सुमन पाये दीक्षा धन” जैसे संयम जागृति के गीत गाए और जय-जयकार करते हुए मुमुक्षु को आशीर्वाद दिया।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			