18 वर्षीय युवक ने कीटनाशक पीकर दी जान; इलाज के दौरान तोड़ा दम


बीकानेर, 23 दिसम्बर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के प्रभाव के कारण युवक की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।


इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विनोद नाथ (18) पुत्र गणेश नाथ, निवासी लूणकरणसर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा मुकेश नाथ ने लूणकरणसर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि विनोद ने अचानक कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने दर्ज किया मर्ग
मामले की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।










