सर्वसिद्धेश्वर महादेव मन्दिर का 39वां स्थापना दिवस आयोजित

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 9 फरवरी। शिव मन्दिर प्रन्यास द्वारा जयनारायण व्यास नगर स्थित सर्वसिद्धेश्वर महादेव मन्दिर के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत पूजा-अर्चन, छप्पन भोग, सत्संग व कीर्तन तथा भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रन्यास के सचिव नलिन सारवाल ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सत्संग एवं कीर्तन हुआ तथा आज प्रातः सर्वसिद्धेश्वर महादेव की पूजा अर्चना तथा छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया। तत्पश्चात प्रतिवर्ष की भाँति महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रन्यास अध्यक्ष सुरेश कुमार मित्तल सहित पदाधिकारियों द्वारा संत वन्दन के साथ भण्डारे का शुभारम्भ श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ के महन्त स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी सहित पण्डितों द्वारा प्रसाद भोग के साथ हुआ। स्थापना दिवस पर आयोजित भण्डारे में लगभग तीन हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व सत्संग में स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हर घर मन्दिर बने, हर घर यज्ञ शाला बने, हर घर तपोस्थली बने।

pop ronak
kaosa

युवाओं को संस्कारित करने हेतु उन्होंने कहा कि बालक की प्रथम पाठशाला उसका घर एवं परिवार होता है। शुभ आचरणों का बीजारोपण का कार्य वहीं से प्रारम्भ होता है। संतुलित और समन्वित ढंग से जीवन जीने से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती हैं। समाज को शिक्षित एवं संस्कारित करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है। भगतसिंह एवं चन्द्रशेखर आजाद जैसे महान क्रान्तिकारियों के बलिदान का स्मरण करते हुए युवा पीढ़ी से शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक एवं संवेगात्मक रूप से दृढ़ बनने, परिवार, समाज एवं देश सेवा में जुटने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर प्रन्यास अध्यक्ष सुरेश मित्तल, हरनारायण खत्री, दर्शनलाल भटेजा, सतपाल, दिनेश मित्तल, नारायण सिंह खींची, रवि राजवंशी, नरेश गुरेजा, श्रीमती दया सारवाल, अर्जुन भूटानी सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *