बुधवार , 01 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी,
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस,महाराष्ट्र -दिवस

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

=============================
1 पीएम मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन, आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा , 7 मई को राज्य की 25 सीटों पर वोटिंग होगी।
2 अमित शाह फेक वीडियो केस, तेलंगाना CM से आज पूछताछ, 8 राज्यों के 16 लोगों को भेजा गया समन; गुजरात से 2, असम से 1 शख्स गिरफ्तार।
3 पहले फेज में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71% मतदान, चुनाव आयोग ने फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया, विपक्ष का सवाल- इतनी देरी क्यों हुई ?
4 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना और प्रज्वल को नोटिस जारी, SIT ने जांच के लिए पेश होने को कहा; दोनों नेताओं पर यौन शोषण का आरोप।
5 अयोध्या: आज रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरयू पूजन और हनुमान आरती में भी होंगी शामिल।
6 ‘भाजपा गरीबों के अधिकार छीनने के लिए मांग रही 400 से अधिक सीटें’, मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलसूत्र वाली बात पर साधा निशाना।
7 सुप्रीम कोर्ट का सवाल- केजरीवाल चुनाव से पहले गिरफ्तार क्यों ? ED से कहा- आजादी बेहद अहम; 3 मई तक 5 सवालों के जवाब मांगे। 8 अनंतनाग-राजोरी सीट पर बदली चुनाव की तारीख, अब 25 मई को होगा मतदान।

pop ronak
kaosa

9 कांग्रेस ने जारी की एक और उम्मीदवारों की सूची, राज बब्बर और आनंद शर्मा को मिला टिकट।
10 पीएम मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए…’, PM मोदी के ‘भटकती आत्मा’ वाले बयान पर भड़के शरद पवार।
11 पीएम मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं। एक वक्त था, जब उन्होंने कहा था कि वे मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं। अब मुझे भटकती आत्मा कह रहे हैं। हां मैं किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं। मैं महंगाई से परेशान आम आदमी का दर्द बताने के लिए भटकता हूं- शरद पवार
12 महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से पत्रकारों ने पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पीएम की जब अगली सभा होगी तो मैं भी वहां रहूंगा। तब मैं उनसे पूूछूंगा कि उन्होंने भटकती आत्मा किसे और किस उद्देश्य से कहा था। जब वे मुझे बता देंगे तो मैं भी आप सभी को बता दूंगा।
13 बारामती में पवारों की ताकत परखेंगी ननद-भौजाई; सुप्रिया के पास अनुभव, सुनेत्रा को पति पर भरोसा।
14 मौसम: भारत समेत दक्षिण एशिया में सामान्य से बेहतर मानसून का अनुमान, IMD बोला- ला नीना के कारण अधिक बारिश होगी।
15 माढा, महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने कहा, ” 10 साल पहले, महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है।
16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।’
17 ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में राजनीति नए निचले स्तर पर पहुंची, अमित शाह का Fake Video केस में कांग्रेस पर निशाना।
18 जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं।
19 कोविशील्ड से जम सकता है खून का थक्का; टीका बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स की बात कबूली
20 छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 7 नक्सली मारे गए, इनमें 2 महिलाएं: हथियार और विस्फोटक बरामद, 14 दिन पहले राज्य में 29 माओवादी मारे गए थे।

21 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऋषभ पंत ने घटाया 16 किलो वजन, फ्राइड चिकन, रसमलाई, बिरयानी सब छोड़ दी।
22 Sex Scandal: अमेरिका के 13-13 राष्ट्रपतियों के नाम ये तगड़े सेक्स कांड, जानें एक-एक के काले कारनामें।
23 VIDEO: समंदर में साजिश को बर्बाद कर देगी DRDO की ये सुपरसोनिक मिसाइल, पनडुब्बियों के लिए यमराज है ‘SMART’… जानिए खासियत।
24 राजमाता सिंधिया की तबीयत बिगड़ी, बहू प्रियदर्शिनी राजे अचानक दिल्ली रवाना।
25 रूपाली गांगुली ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बोलीं- क्यों न मैं भी विकास के महायज्ञ में…
26 अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया..
27 Amit Shah Viral Video मामले में तेलंगाना CM ने जवाब देने के लिए मांगा वक्त, दिल्ली पुलिस को भेजा ईमेल।
28 हाई कोर्ट ने बुजुर्ग दंपत्ति को IVF के जरिए बच्चा पैदा करने की इजाजत दी, जानें क्या है अधिकतम उम्र सीमा ?
29 उज्जैन के आश्रम में 19 बच्चों से कुकर्म:आचार्य और सेवादार के खिलाफ एफआईआर; आरोपी ने 7 महीने पहले की थी रेप पीड़ित की मदद।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

30 जेडीएस से निलंबित किए गए प्रज्ज्वल रेवन्ना, विपक्ष की घेराबंदी के बीच पार्टी ने लिया बड़ा फैसला।
31सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी, रामदेव-बालकृष्ण को अगली पेशी से छूट दी; IMA अध्यक्ष का मीडिया इंटरव्यू मंगवाया
32 नौसेना के नए चीफ बने दिनेश त्रिपाठी, शपथ लेने से पहले मां के पैर छुए; कहा- आत्मनिर्भरता की दिशा में नौसेना को मजबूत करेंगे
33 सोने की कीमतों में उछाल के बाद भी कम नहीं हो रही डिमांड, मार्च तिमाही में आई 8 फीसदी की तेजी।
34 टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिवम दुबे को जगह, पंत-सैमसन विकेटकीपर; गिल और रिंकू सिंह रिजर्व प्लेयर
35 जब तक जिंदा हूं OBC, SC और ST का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देने दूंगा’, तेलंगाना में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी।
36 GST कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड टूटे, लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार का खजाना भरा, पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार आंकड़ा।
37 प्रियंका असम में बोलीं- CM हिमंता कांग्रेस में थे तो उनके खिलाफ गंभीर आरोप थे, भाजपा में जाते ही सब धुल गए ?
38 प्रियंका ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा का एक नेता हजारों महिलाओं का यौन शोषण कर विदेश भाग गया। नरेंद्र मोदी जी कुछ दिनों पहले इसी नेता के लिए भरे मंच से वोट मांग रहे थे। देश में जहां भी महिलाओं पर अपराध हुए, चाहे वह हाथरस हो, उन्नाव हो या मणिपुर.. उसमें भाजपा के नेता शामिल रहे हैं। मोदी सरकार सिर्फ अपराधियों की रक्षा करती आई है।
39 राहुल गांधी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथ ले लिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है। प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा।
40 कोरोना टीके से रिस्क 10 लाख में महज 1 को, इसलिए घबराएं नहीं, डॉक्टर बोले- साइड इफेक्ट तो 6 महीने में ही दिख जाते।
41 COVISHIELD का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मेडिकल टीम से कराई जाए साइड इफेक्ट की जांच।
42 सलमान के घर फायरिंग केस के आरोपी ने आत्महत्या की, 6 दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था, चादर से फांसी लगाई।
43 ‘इमारतों में दफन कर देंगे’, दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी, सामने आया विदेशी कनेक्शन।
===========================

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *