बुधवार, 02 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज कृष्ण पक्ष अमावस्या
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती
==========================
1 ‘ये शहादत का…’, 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2  अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
3 गांधी जयंती: 9600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM, ‘स्वच्छ भारत दिवस 2024’ कार्यक्रम में होंगे शामिल,पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी दो अक्तूबर को विज्ञान भवन में सुबह करीब 10 बजे 155 वीं गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लिया ।
4 हरियाणा में मोदी बोले-कांग्रेस को ठगी की लत लगी, उसके राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए, ये सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी।
5 पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया।
6 पीएम मोदी बोले, हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो। कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 हरियाणा दौरे पर राहुल गांधी: सोनीपत में बोले- BJP सरकार में युवा विदेश भागने को मजबूर, रोजगार के सभी अवसर बंद।
8 राष्ट्रपति ने साइबर हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया, कहा- मजबूत प्रणाली जरूरी।
9 आज 2 अक्टूबर सत्य की मिसाल का दिन, बापू के विचारों को शास्त्री जी ने जीकर दिखाया; शास्त्री जी की जयंती भी आज।
10 जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 66% वोटिंग, ये पहले और दूसरे फेज से ज्यादा; उधमपुर में सबसे ज्यादा 74%, सबसे कम बारामूला में 57% वोटिंग।
11 महाराष्ट्र: भाजपा चलाएगी घर चलो अभियान, अमित शाह बोले- मतभेद दूर कर वार्ड स्तर तक पहुंचें नेता-कार्यकर्ता।
12 अमित शाह ने कहा कि एक परिवार में भी मतभेद होते हैं। अगर किसी विधायक या संसद सदस्य को लेकर निराशा है, तो एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजा जाना चाहिए ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें।
13 आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हालात स्थिर, सामान्य नहीं, हमें लड़ना भी है, साथ भी रहना है; सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार।

pop ronak
kaosa

14 चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जमैका के पीएम होलनेस, मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध।
15 महाराष्ट्र में अब रामदास आठवले भी दिखा रहे तेवर, भाजपा लीडरशिप से की 10 सीटों की मांग।
16 सरकार ने सितंबर में GST से ₹1.73 लाख करोड़ जुटाए, सालाना आधार पर इसमें 6.5% की बढ़ोतरी, सितंबर 2023 में ₹1.62 लाख करोड़ GST कलेक्ट किया था।
17 गांधी जयंती/आश्रम और नैतिक राजनीति की ऊर्जा: राजनैतिक तीर्थस्थली से मिलती शक्ति।
18 महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी-राहुल समेत इन नेताओं अर्पित की पुष्पांजलि।
19 स्वच्छता अभियान के 10 साल: पीएम मोदी ने स्कूल में चलाया सफाई अभियान, बच्चों के साथ लगाया झाड़ू।
20 उत्तर प्रदेश: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली फिर 20 दिन की पैरोल, हरियाणा चुनाव के दौरान रहेंगे बाहर।

आचार्य श्री महाश्रमण संदेश

21 केजरीवाल 1-2 दिन में खाली करेंगे दिल्ली का सीएम आवास; लुटियंस दिल्ली में उनके लिए घर तय हो गया है: आप।
22 हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शन।
23 महाराष्ट्र: पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार, तीन लोगों की मौत। 24 सोनम वांगचुक को रिहाई के बाद फिर हिरासत में लिया गया, अनिश्चितकालीन अनशन जारी।
25 गोविंदा की तबीयत अब अच्छी, परसों हो जाएंगे अस्पताल से डिस्चार्ज’, बोलीं पत्नी सुनीता।
26 आर्मी-एयरफोर्स में इजरायल भारी तो टैंक ईरान के पास ज्यादा… जानिए दोनों की मिलिट्री में कितना दम।
27 सब्जी लेने जाना हो तो भी चाहिए मंजूरी’, आरोपी बरी लेकिन हाथरस की बेटी का परिवार अब तक गिरफ्तार।

28 ऊपर ईरान की मिसाइलें और नीचे शादी कर रहा था कपल? वायरल हुई फोटो।
29 सूर्यग्रहण से पहले सूर्य पर पड़ेगी राहु की क्रूर दृष्टि, बढ़ेगी इन 3 राशियों की मुश्किल।
30 पाकिस्तान क्रिकेट में सर्जरी शुरू… 4 दिन में दूसरा झटका, बाबर ने छोड़ी कप्तानी।
31 कौन है AI जीनियस, जिसे Google दे रहा 2 लाख 26 हजार करोड़ रुपये की सैलरी।
32 इजरायल के मंसूबों से टेंशन, ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर भी हमले का प्लान।
33 दो लाख में IPS वाली कहानी झूठी निकली, वर्दी की तरह मिथिलेश की बातें भी फर्जी।
34 ठीक होते-होते फिर इंजर्ड हो गए शमी, ऑस्ट्रेलिया जाने पर लग सकता है ‘ग्रहण”।
35 मानसून की विदाई 9 राज्यों से हुई। कई हिस्सों में भी थम जाएगा बारिश का दौर।

36 झारखंड में पटरी को बम से उड़ाया, 40 मीटर दूर गिरा टूटा हुआ हिस्सा।
37 रामलीला में बाधा; दिल्ली में लागू धारा 163 के खिलाफ SC में पुजारी की याचिका।
38 जवाब दिया तो पूरे इजरायल में करेंगे हमले, 200 मिसाइल दागकर भी फायर मोड में ईरान।
39 खरगे-राहुल-प्रियंका ने किया गांधी, शास्त्री को नमन। गांधी आश्रम में योगी ने चलाया चरखा, खादी उत्पाद खरीदने की अपील।
40 लेबनान से एक लाख से ज्यादा लोग सीरिया विस्थापित हुए: संरा
41 गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. जगदीश विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों की सूची में शामिल।
42 जिबूती में दो प्रवासी नौकाओं के डूबने से 45 लोगों की मौत।
43 चुनावी बॉन्ड उगाही मामला: कर्नाटक हाईकोर्ट ने वित्त मंत्री के ख़िलाफ़ हुई शिकायत की जांच पर रोक लगाई।
=============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *