मंगलवार 01 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास खबरें

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी
==============================
1 वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को पेश हो सकता है, रिजिजू बोले- इसकी तैयारी कर रहे; शाह ने कहा था- इसी सत्र में लाएंगे।
2 वक्फ संशोधन विधेयक संविधान पर सीधा हमला’, केंद्र पर बरसे जयराम रमेश; TDP और JDU से पूछा उनका रुख।
3 मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर समाधान की तलाश में देख रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा, विशेष रूप से हमारे शास्त्रों में निहित ज्ञान, न केवल भारत के लिए बल्कि संपूर्ण विश्व के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है।
4 वरिष्ठ RSS नेता भैयाजी जोशी ने ‘औरंगजेब विवाद’ को बताया अनावश्यक, कहा- ‘मकबरा बना रहेगा,आरएसएस के नेता ने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसकी भी आस्था है, वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित उसकी कब्र पर जाएगा।
5 मीडिया से बोलीं सुनीता विलियम्स- भारत महान, जल्द आऊंगी, लोगों से मिलकर एक्सपीरियंस शेयर करूंगी, अंतरिक्ष से हिमालय देखना शानदार।
6 कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 अब और ताकतवर बनेगा भारत! अमेरिका के साथ मिलकर परमाणु रिएक्टरों का करेगा डिजाइन और निर्माण, चीन को मिलेगी टक्कर।
8 HAL की ऊंची उड़ान: 30400 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई, ऑर्डर भी बढ़े।
9 राउत बोले- मोदी रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, RSS उत्तराधिकारी तय करेगा; फडणवीस बोले- पिता के रहते उत्तराधिकार पर चर्चा हमारी संस्कृति नहीं।
10 उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले, हरिद्वार का औरंगजेबपुर अब शिवाजीनगर से जाना जाएगा,अकबरपुर-मोहम्मदपुर और अब्दुलपुर जैसे नाम भी बदले गए।
11 पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की मौत, मरने वालों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल, विस्फोट से घर में रखे पटाखे जलने से आग फैली।
12 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग, इटारसी के पास सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन; आग वाली बोगी को अलग कर रवाना की गई।
13 पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हादसे का शिकार, आरती करते समय दुपट्टे में आग लगने से झुलसीं।

pop ronak
kaosa

14 दो हाथ लंबी मूंछ, हाथों में तलवार और भाले; जयपुर में निकली गणगौर माता की शाही सवारी।
15 सावधान! अप्रैल से जून में खूब पड़ने वाली है गर्मी, लू की मार भी करेगी बेहाल; मौसम विभाग ने चेताया,आज से ही झेलनी होगी तपिश।
16 मुंबई ने IPL 2025 में पहला मैच जीता, कोलकाता को 8 विकेट से हराया; अश्विनी कुमार को 4 विकेट, रायन रिकेलटन की।
17 नए टैक्स रिजीम में 12.75 लाख तक की छूट, एटीएफ 6 हजार रुपए सस्ता, इनएक्टिव मोबाइल पर UPI बंद; आज से लागू हुए बदलाव।
18 म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, 3,900 से ज़्यादा लोग घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी।
19 सेंसेक्स में साल की सबसे बड़ी गिरावट: 1500 अंक नीचे 75,900 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 350 अंक लुढ़का, रियल्टी और IT 3% फिसले।
20 वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा, 8 घंटे चर्चा होगी; अखिलेश बोले- विरोध करेंगे, योगी ने कहा- बदलाव समय की मांग।
21 बस बहुत हो चुका, बार-बार मत दाखिल करो; पूजा स्थल अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 प्राइवेट कॉलेजों में भी मिले SC, ST और ओबीसी आरक्षण, कांग्रेस ने उठाई मांग; खुद किया था किनारा।
23 प्रयागराज में मकान गिराने पर सुप्रीम कोर्ट बोला- झकझोर दिया, मकान गिरा रहे थे, बच्ची किताब लेकर भाग रही थी; अफसर संवेदनशील नहीं; मुआवजा दें।
24 तोड़फोड़ की कार्रवाई “अमानवीय” करार देते हुए जस्टिस अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि देश में कानून का शासन है और नागरिकों के आवासीय ढांचों को इस तरह से नहीं ढहाया जा सकता।पीठ ने कहा,इस कार्रवाई ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। आश्रय का अधिकार, कानून की उचित प्रक्रिया जैसी कोई चीज होती है।
25 राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है,इसकी भी एक समय सीमा होगी, केंद्रीय लीडर्स के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है, मतभेद होता तो यहां नहीं बैठा होता, पार्टी के कारण ही में यहां बैठा हूं, मैं खुद को विशेष भी नहीं मानता हूं- सीएम योगी।
26 भाजपा में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम नहीं, मोदी पर फैसला राउत नहीं कर सकते’, बावनकुले का जवाब।
27 गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटा, MP के लगभग 17 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर घायल, पांच लोगों को बचाया गया।
28 राजस्थान ब्यावर में फैक्ट्री से गैस-लीक, मालिक सहित 3 की मौत, लगभग 60 से ज्यादा हुए थे बेहोश, 2 की हालत गंभीर, इलाके को खाली करवाया।

29 बदरीनाथ-केदारनाथ उत्तराखंड चारधाम में मनमाना किराया लेने पर होगा ऐक्शन, टैक्सी का रद्द होगा परमिट।
30 10 ग्राम सोना ₹90,966 का हुआ, 91 दिनों में ₹14,804 महंगा, ₹94 हजार तक जाने का अनुमान; महंगाई और मार्केट उतार-चढ़ाव का।
31 हेड टु हेड में पंजाब पर भारी है लखनऊ, आज इकाना स्टेडियम में सामना, दोनों टीमों ने अपना पिछला IPL मैच जीता।
32 ट्रंप बोले- उम्मीद है अपने टैरिफ में अच्छी-खासी कटौती करेगा भारत, 2 अप्रैल को खत्म हो रही है डेडलाइन।
33 बिस्तर पर थी पति की लाश, रो रही थी बीवी, घूंघट उठाते ही घसीट कर ले गई पुलिस।
34 स्कूल की 8 वीं क्लास के लड़कों का कमाल,बना दिया ऐसा ट्रैक्टर नहीं पड़ेगी ड्राइवर की जरूरत।
35 हनीमून पर संबंध नहीं बनाए, पत्‍नी देती है धमकी, पति के चौंकाने वाले खुलासे।
36 भीषण आग से किसानों का लाखों का नुकसान।

37 क्या हैं ‘डर्टी-15’ देश, जो ट्रंप प्रशासन को दे रहे चुभती टीस; भारत कहां खड़ा ?
38 कपिल मिश्रा को बड़ा झटका, दिल्ली दंगे में अदालत ने दिया FIR-जांच का आदेश।
39 SBI की सेवाएं पड़ीं ठप! मोबाइल बैकिंग और ATM कुछ भी नहीं कर रहे काम।
40 दिल्ली के झंडेवालान स्थित अनारकली बिल्डिंग में भीषण आग से कोहराम, कई दुकानें जलकर खाक।
41 दो हफ्ते बाद आना, रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका
42 अब टैक्स घटा रहा भारत, पहले ऐसा नहीं किया; 2 अप्रैल के ऐलान पर ट्रंप का तंज।
43 चूहे बिलबिलाते हैं, लेकिन दुस्‍साहस नहीं कर पाते; 8 साल से दंगे नहीं होते: योगी।
44 तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर दुनिया, पहली दो जंगों से होगा बिल्कुल अलग, जिंदा नास्त्रेदमस ने दी चेतावनी।
================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *