शुक्रवार,11 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
=======================
1 अमित शाह बोले: एमएसएमई हमारी सबसे बड़ी पूंजी; नए पारिस्थितिकी तंत्र के लिए स्टार्टअप के साथ हो एकीकृत।
2 शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले करीब 11 सालों में देश के हर क्षेत्र में अनेक प्रकार की व्यवस्था, विकास और वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में भारत आगे बढ़ा है। पिछले लगभग 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होलिस्टिक, मल्टीडायमेंशनल और संपूर्ण सरकार अप्रोच के कारण कई उपलब्धियां देश ने हासिल की हैं।
3 देश के विकास में गुजरात का बड़ा योगदान ,शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तत्कालीन गुजरात सरकार चैंबर के साथ सार्थक चर्चा करने के बाद व्यापारियों, उद्योगपतियों और लघु उद्योगपतियों की बात सुनकर निर्णय लेती थी। पीएम मोदी ने उस समय नीति बनाई थी कि यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर नागरिक के जीवन में अपने आप सुविधा आएगी।
4 दिल्ली में आयुष्मान योजना के गुरुवार से लागू होने के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि- हम सबके लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय के इंतजार के बाद आज दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत योजना’ तथा आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन लागू हुआ है।
5 दिल्ली के लगभग 2.35 लाख परिवारों को 10-10 लाख रूपये के मुफ्त इलाज सुविधा लेने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि अच्छी और खराब सरकारों के बीच यही फर्क होता है। एक गलत सरकार के कारण 10 साल तक दिल्ली के लोग जिस योजना का लाभ नहीं ले सके।
6 ‘अमेरिका से भी अच्छा होगा नेशनल हाइवे नेटवर्क’, मध्यप्रदेश के लोगों से नितिन गडकरी ने किया बड़ा वादा, गडकरी ने कहा मैं मध्यप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हु कि आने वाले दो साल के अंदर प्रदेश की नेशनल हाईवे सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा,और जो भी वादा करते हैं उसे डंके की चोट पर पूरा करते हैं।
7 तहव्वुर राणा : भाजपा बोली- कांग्रेस माफी मांगे, सफल प्रत्यर्पण आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की सख्त नीति का प्रमाण।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 नटवरलाल रोटावन 26/11 के पीड़ित बोले- फांसी पर लटका दिया जाए तहव्वुर।
9 आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA कस्टडी में, एजेंसी ने 20 दिन की रिमांड मांगी थी; कल अमेरिका से भारत लाया गया।
10 MNS अध्यक्ष राज ठाकरे की बैंक एसोसिएशन को चिट्ठी, लिखा- मराठी में काम करने का निर्देश दें वरना हालात बिगड़ने पर बैंक जिम्मेदार होंगे।
11 राजस्थान में नई रेल लाइन को मंजूरी, जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर पहुंचना होगा आसान।
12 चिंताजनक: हर पांचवां भारतीय विटामिन डी की कमी से पीड़ित; शहरीकरण, बढ़ता प्रदूषण और आधुनिक जीवनशैली बनी वजह।
13 अमेरिकी बाजार 4% गिरा, कल 12% तक चढ़ा था, नाईकी, इंटेल के शेयर 8% तक टूटे, आज जापान का बाजार 5% निचे गिरावट पर कर रहा है कारोबार।
14 चीन के ऊपर अब 125% से बढ़कर 145% ट्रंप ने लगाया टैरिफ, 8 दिन में तीसरी बार बढ़ाया।

pop ronak
kaosa

15 गोल्डमैन ने अमेरिका में 65% मंदी का अनुमान वापस लिया, टैरिफ नीति पर 90 दिन की रोक के बाद घटाई आशंका; रिसेशन के अब 45% चांस।
16 FY25 की चौथी तिमाही में TCS को ₹12,293 ​​​​​​​करोड़ मुनाफा, सालाना आधार पर 1.67% कम हुआ, रेवेन्यू 5% बढ़ा; 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
17 राहुल की मैच विनिंग पारी से जीती दिल्ली, RCB को 6 विकेट से हराया; बेंगलुरु को सॉल्ट का रनआउट भारी पड़ा।
18 यूपी-बिहार में बारिश-बिजली से 73 की मौत, राजस्थान में पारा अब 44.3°C पहुंचा, MP के 30 जिलों में लू की चेतावनी; हिमाचल के चमोली में बादल फटा
19 मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा का दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष विमान लैंड हुआ; सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया।
20 तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी को लेकर भारत में सियासी बहस छिड़ गई है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में कसाब को बिरयानी खिला रहे थे। जबकि राणा को लाने की कार्रवाई मनमोहनसिंह के समय शुरू हुयी।
21 उभरती हुई तकनीकें बदल रहीं युद्ध का स्वरूप’, राजनाथ बोले- गोली चलाए बिना जीती जा रहीं लड़ाईयां।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘सशस्त्र बलों को अब विभिन्न क्षेत्रों जैसे साइबर, अंतरिक्ष और सूचना क्षेत्र आदि में मिलकर काम करने की जरूरत है क्योंकि अब यही लड़ाईयां, पारंपरिक लड़ाई बन चुकी हैं।
23 वक्फ कानून में संशोधन के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंदू संगठन, 16 अप्रैल को होनी है अहम सुनवाई।
24 पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले एक नई बहस छिड़ गई है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बनें तो ये बिहार के लिए गर्व की बात।
25 मणिपुर में विवादित जगह पर सामुदायिक झंडा फहराने से तनाव, चुराचांदपुर में दो जनजातियों के बीच विवाद बढ़ा, 17 अप्रैल तक कर्फ्यू।
26 दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया पायलट की मौत, दिल्ली में फ्लाइट लैंड कराने के बाद आया कार्डियक अरेस्ट, हाल ही में शादी हुई थी।
27 राजस्थान में हॉट-एयर-बैलून शो, 80 फीट से गिरा युवक, मौत, हवा का प्रेशर बढ़ने से टूटी रस्सी; स्कूली बच्चे इसमें सैर करने वाले थे।
28 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को छोड़कर सभी देशों पर उच्च टैरिफ पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट की वर्षों में सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली के बाद आज सभी एशियाई बाजार5% से 10% मजबूती के साथ बढ़त दिखाई दे रहे हैं।

29 बहुत स्मार्ट हैं जिनपिंग…’ ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ, कहा- टैरिफ को लेकर बातचीत के लिए हैं तैयार।
30 विराट-राहुल के बीच रनों की होड़।
31 गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में लू चलने के बीच कम से कम 26 मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया। गुजरात के कांडला में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस दिन देश में सबसे अधिक तापमान था।
32 यूपी: पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि, सीएम ने दिए जिलाधिकारियों को भ्रमण और सर्वे के निर्देश।
33 पाक ने 300 विदेशी मेहमानों को बुलाकर बनाया ऐसा प्लान, जिस पर भड़का बलूचिस्तान।
34 दून के स्कूल में लड़कियों को एडमिशन देने का था प्लान, लड़कों ने ही कर दिया विरोध।
35 मदरसा टीचर ने खेला ऐसा गंदा खेल, अदालत ने सुना दी 187 साल की सजा।
36 बेड़ियों में जकड़ा राणा, मार्शल ने घेरा; तस्वीर जारी कर बोला US- भारत के साथ हैं।

37 कौन हैं नैनार नागेंद्रन?अन्नामलाई के बाद तमिलनाडु में संभाल सकते हैं BJP की कमान।
38 दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जिम जाते वक्त बीच सड़क भून डाला।
39 विनेश को 4 करोड़ के साथ प्लॉट भी चाहिए, सरकार ने दिया था कोई एक चुनने का विकल्प।
40 बंगाल में क्यों रोका गया MGNREGA का फंड, हाई कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार।
41 यूट्यूब पर देखा प्रॉपर्टी ट्रांसफर का तरीका, फिर कर दी पिता की हत्या, डर था नशे के लिए सब बेच देगा।
42 चार साल की बच्ची की सगाई लिफाफा थमाते दिखे बीजेपी नेता, कहा- बाद में रिश्ता नहीं होता।
43 BJP में किसके इशारे पर नीतीश को ऑफर हो रहा ‘रिटायरमेंट प्लान’, गिरिराज-अश्विनी के पीछे मास्टरमाइंड कौन?
44 अमेरिका में स्कैंडल से मची सनसनी, भारतीय मूल के CEO गिरफ्तार।
===============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *