मंगलवार, 12 अगस्त देश-दुनिया से 44 बड़ी खबरें



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्णा तीज ,आज कजरी तीज है!
========================
1 कर्नाटक वोटर लिस्ट विवाद: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की नाकामी करार देने वाले मंत्री राजन्ना से राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाने के बाद इस्तीफा ले लिया गया है। राजन्ना ने कहा था कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की नाकामी है।
2 पीएम मोदी की जेलेंस्की से बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है और रूस से चल रहे युद्ध पर शांतिपूर्ण समाधान का आश्वासन दिया है।
3 लोकसभा में नया आयकर बिल पास: लोकसभा में बिना चर्चा के नया आयकर बिल और दो खेल विधेयक पारित हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे “लोकतंत्र के साथ धोखा” बताया और सरकार से जवाब मांगा है।
4 मानसून सत्र का 17वां दिन: आज मानसून सत्र का 17वां दिन है। विपक्ष बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा कर सकता है। कल बिना चर्चा के 8 बिल पास हुए थे।
5 बिहार वोटर लिस्ट पर SC में सुनवाई: बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम कटने के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
6 संसदीय समिति की चेतावनी: एक संसदीय समिति ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान से नौसैनिक खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत को सक्रिय रहना होगा।
7 बिलावल भुट्टो की धमकी: पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बाद, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने धमकी देते हुए कहा कि “सिंधु नदी पर बांध बना तो युद्ध होगा।”




8 ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर चर्चा: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर राजनीतिक विशेषज्ञों से चर्चा हुई। जेपीसी प्रमुख ने इसे देश के विकास के लिए जरूरी बताया।
9 मेनका गांधी ने की कोर्ट के फैसले की आलोचना: भाजपा नेता मेनका गांधी ने कुत्तों को हटाने के कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संतुलन के लिए खतरनाक है।
10 RBI गवर्नर का बयान: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि की सीमा तय करना बैंकों का काम है और यह निर्णय किसी भी नियामक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत नहीं आता है। उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने यह सीमा ₹10,000 तो कुछ ने ₹2,000 रखी है, जबकि कई बैंकों ने इसे पूरी तरह हटा दिया है।
11 उत्तराखंड त्रासदी: उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा के एक सप्ताह बाद लापता लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है। प्रशासन ने 42 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, जबकि एक लापता का शव बरामद हुआ है। सरकार ने कहा है कि पूरा गांव नई जगह शिफ्ट होगा, क्योंकि 10 साल में वहां 3 आपदाएं आई हैं। प्रारंभिक आकलन में आपदा से 40 होटल, होमस्टे और रिजॉर्ट को नुकसान होने की बात सामने आई है।
12 पुणे सड़क हादसा: महाराष्ट्र के पुणे में पहाड़ी इलाके में एक पिकअप वैन सोमवार को सड़क से 25 से 30 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में आठ महिलाओं की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
13 दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश: दिल्ली-NCR में देर रात जमकर बारिश हुई, जिससे सड़कें तालाब बन गईं और कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया।
14 अमेरिका ने चीन पर टैरिफ टाला: अमेरिका ने फिर चीन पर अतिरिक्त टैरिफ 90 दिन के लिए टाल दिया है। फैसले से पहले ट्रम्प ने कहा था कि उनका जिनपिंग से अच्छा रिश्ता है। फिलहाल चीन पर 30% टैरिफ है।


15 भारत का पाकिस्तान को जवाब: भारत ने कहा है कि परमाणु धमकी पाकिस्तान की आदत है और हमें अपनी सुरक्षा करना आता है। यह बयान आसिम मुनीर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सिंधु पर बांध बनने पर मिसाइल दागने की बात कही थी।
16 दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर कार्रवाई नहीं: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
17 नागरिकता पर हाई कोर्ट: हाई कोर्ट ने कहा है कि आधार, PAN और वोटर आईडी रखने भर से कोई भारत का नागरिक नहीं बन जाता।
18 आवारा कुत्तों पर प्रदर्शन: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराया और केस दर्ज किया। मेनका गांधी ने इस फैसले को “गुस्से में लिया गया” बताया।
19 मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी: अंपायर धर्मसेना मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंद से हैरान दिखे।
20 AI दिग्गज भिड़े: AI की दुनिया के दो दिग्गज, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन का मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है।
21 वोटर लिस्ट में गलतियां: जिंदा लोगों को मृत बताने के दावे पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कुछ गलतियां हो जाती हैं।

22 लखनऊ मेट्रो विस्तार: लखनऊ मेट्रो फेज-1B को मंजूरी मिल गई है, जिससे अमीनाबाद-चौक तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
23 नर्सिंग और पैरा-मेडिकल स्टाफ भर्ती: हाई कोर्ट ने रिक्तियों का विज्ञापन देने की फटकार लगाते हुए नर्सिंग और पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है।
24 सांसदों के नए आवास: सांसदों के 184 नए फ्लैट्स में 5 बेडरूम, फैमिली लाउंज, ऑफिस, जिम और बहुत कुछ जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
25 जहानाबाद में बच्चों की मौत: जहानाबाद में दूध पीने से संदिग्ध स्थिति में दो बच्चों की मौत हो गई, एक को पीएमसीएच रेफर किया गया।
26 जौनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: जौनपुर में आवारा कुत्तों ने दो वर्षों में 81 हजार लोगों को काटकर घायल किया।
27 चोरी की घटना: आशियाना बनाने के लिए घर में रखी गाढ़ी कमाई चोरों ने रात में घुसकर लूट ली, 500 मीटर दूर छोड़ा सबूत।
28 क्रिकेट: AUS vs SA: जूनियर एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार शतक लगाया, ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाई और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
29 सामूहिक दफन केस: हाई-टेक ड्रोन और ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार जैसी खास तकनीक धर्मस्थल सामूहिक दफन केस का ‘राज’ खोलेगी।
30 बारिश-बाढ़ से बर्बादी: सीतापुर से सहारनपुर तक बारिश-बाढ़ से हुई बर्बादी की ग्राउंड रिपोर्ट सामने आई है।
31 अखिलेश यादव की पार्टी का बड़ा फैसला: समाजवादी पार्टी (सपा) ने अकेले 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जो आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।
32 फतेहपुर मकबरे में तोड़फोड़: फतेहपुर मकबरे में हुई तोड़फोड़ का मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है। एक सांसद ने उन्हें चिट्ठी लिखकर केंद्र से दखल की मांग की है।
33 आजम खान पर हाईकोर्ट का फैसला: आजम खान को 10 साल की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जजमेंट रिजर्व कर लिया है। अब देखना होगा कि उन्हें राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें बढ़ती हैं।
34 प्रयागराज में बाढ़ का खतरा: प्रयागराज में बाढ़ की आफत एक बार फिर बढ़ने वाली है, क्योंकि गंगा नदी में 4 लाख क्यूसेक पानी आने की संभावना है।
35 मथुरा में मकान गिरा: मथुरा में एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
36 बिहार में गंगा का कहर: बिहार के भागलपुर नवगछिया में गंगा नदी का तटबंध टूट गया, जिससे दर्जनों घर नदी में समा गए।
37 UP सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। ये दोस्त बर्थडे पार्टी मनाकर लौटते समय एक खंभे से टकराई कार में सवार थे।
38 वर्ष 2025 के सबसे महंगे एक्टर्स: बॉलीवुड के खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) अब पीछे छूट गए हैं, क्योंकि अल्लू अर्जुन 2025 के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं।
39 ‘कबाली’ में एक्टर्स की फीस: फिल्म ‘कबाली’ में रजनीकांत सबसे महंगे एक्टर बने, जबकि आमिर खान की फीस ने सभी को चौंकाया।
40 शुभमन गिल को ICC अवॉर्ड: इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को इनाम मिला है। उन्होंने ICC का स्पेशल अवॉर्ड जीता और स्टोक्स को मात दी।
41 मुस्लिम क्रिकेटर ने पेश की एकता की मिसाल: एक मुस्लिम क्रिकेटर ने पिच पर स्टंप के पास नारियल फोड़कर और हाथ जोड़कर पूजा करके एकता की मिसाल पेश की है।
42 अलास्का में पुतिन से मिलेंगे ट्रंप: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह अलास्का में पुतिन से मिलेंगे और सिर्फ 2 मिनट में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का उनका इरादा समझ लेंगे।
43 आयरलैंड में नस्लीय हिंसा बढ़ी: आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लीय हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से इंडिया डे समारोह टाल दिया गया है।
44 Independence Day 2025: तिरंगे के बदलाव: 1906 से 1947 तक भारतीय तिरंगे में कई बदलाव किए गए थे। स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर जानें कब मिला था भारतीय झंडे को अंतिम स्वरूप।
====================