मंगलवार,15 दिसम्बर देश और दुनिया के 44 प्रमुख समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 11
====================
1संसद में शीतकालीन सत्र: आज 11वां दिन, सरकार पेश करेगी एटॉमिक एनर्जी बिल, निजी कंपनियों को परमाणु क्षेत्र में काम करने का मिलेगा मौका।
2 विधायक कोष से अनुशंसा करने के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप: कमीशन मांगने वाले 3 एमएलए का विधायक फंड रोका, विधानसभा की सदाचार समिति करेगी जांच, कांग्रेस-भाजपा ने भी दिया नोटिस।
3 आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, जॉर्डन-इथियोपिया और ओमान जाएंगे।
4 नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी ने दी बधाई।
5 स्क्वॉश वर्ल्ड कपः हॉन्ग कॉन्ग को हराकर *भारत ने पहली बार जीता।
6 ऑस्ट्रेलिया में बीच पर ताबड़तोड़ फायरिंग: पुलिस अफसर समेत 17 लोगों की मौत व कई घायल, पर्यटकों में मची भगदड़।
7 हमलावर की पहचान से खुलासाः ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच आंतकी हमले में पाकिस्तान का हाथ ! नेटवर्क मैपिंग में जुटी जांच एजेंसियां।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 ‘PM मोदी को खत्म करना चाहती है कांग्रेस’- रामलीला रैली के विवादास्पद नारों पर BJP का पलटवार।
9 ​कनाडा: जन्मदिन पार्टी में जा रहे दो पंजाबी युवकों की मौत, एक को मारी गोली, दहशत में दूसरे की गई जान।
10 ​​​BJP में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, बिहार के मंत्री नितिन नवीन बने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।
11 ​​​​​हमास पर इजरायल का सबसे बड़ा वार, टॉप कमांडर राद साद ढेर।
12 ​​पाकिस्तान के परमाणु भंडार भी अब पूरी तरह सेना के नियंत्रण में आए।
13 ​​जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान… आज से तीन देशों की यात्रा पर PM मोदी।
14 ​Ukraine: जेलेंस्की ने छोड़ी NATO सदस्यता की जिद, जमीन छोड़ने से किया इनकार; US के दबाव के सामने अड़ा यूक्रेन।

pop ronak

15 ​CBI ने खोला 1,000 करोड़ का साइबर फ्रॉड, चीन से जुड़े ठग, 111 फर्जी कंपनियां…17 पर चार्जशीट।
16 ​​​​​भारतीय सेना को मिले 491 नए अधिकारी : उपेन्द्र द्विवेदी ने की परेड की समीक्षा, नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर दी बधाई।
17 ​​​​​निर्वाचन आयोग का अहम निर्णय : जरूरत के मुताबिक मशीनें उपलब्ध नहीं, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव।
18 हसीना किसी को नहीं उकसा रहीं, चाहते हैं निष्पक्ष चुनाव, यूनुस सरकार को भारत का जवाब।
19 बनासकांठा में पुलिस-फॉरेस्ट टीम पर हमला, 47 लोग घायल:दावा- पौधे लगाने गई थी टीम, 500 की भीड़ ने पत्थर, गुलेल और तीर चलाए; गाड़ियां जलाईं।
20 मेसी के टूर ऑर्गनाइजर को जमानत नहीं:14 दिन की कस्टडी में भेजा; जांच पैनल और गवर्नर स्टेडियम पहुंचे, नाराज फैंस ने तोड़-फोड़ की थी.
21​​​​​केदारनाथ आपदा के बोल्डर अब बनेंगे आस्था की पहचान:उकेरी जा रहीं शिव की तस्वीरें, 2026 में पूरा होगा प्रोजेक्ट।
22 ठगी का 30 करोड़ का मामला: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की कंपनी पर था दस (10) करोड़ का कर्ज, मुंबई में भी 1.39 करोड़ की ठगी का केस, उदयपुर के डॉक्टर से फिल्म निर्माण में धोखाधड़ी का आरोप।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 कश्मीर: गुलमर्ग में अब दुनिया का सबसे ऊंचा रिवॉल्विंग रेस्तरां, गोल-गोल घूमकर लुभाएगा पर्यटकों का दिल।
24 गुजरात: अंबाजी में जंगल की जमीन को लेकर बवाल, पुलिस इंस्पेक्टर तीर लगने से घायल, लोगों ने जमकर की पत्थरबाजी।
25 ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में यहूदी त्योहार हनुक्का के दौरान गोलीबारी, फायरिंग से दहला बॉन्डी बीच, अब तक 16 की मौत।
26 नाटो से हटने को यूक्रेन तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- “रूस को क्षेत्र सौंपने का दबाव न डालें।
27 भारत – साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज: धर्मशाला में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त।
28 चेन्नई में रचा गया इतिहास! 17 साल की अनाहत सिंह ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर जीता वर्ल्ड कप।
29 IND vs PAK, U19 Asia Cup : भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान को 90 रन हराया।

30 क्या आपकी महत्वाकांक्षा राज्य का सीएम बनने की है? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ऐसा जवाब।
31 संसद में एक घंटे की कार्यवाही पर कितना आता है खर्च, विंटर सेशन में अब तक कितना पैसा गया खप?
32 ‘धुरंधर’ के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएंगे रणवीर सिंह, आ रही हैं ये 3 फिल्में।
33 रेड लहंगे में पलक तिवारी ने फ्लॉन्ट किया क्रिसमस लुक, ग्रीन ड्रेस में लगीं ‘हुस्न परी।
34 कितनी मजबूत है जॉर्डन की करेंसी, जहां के लिए रवाना हुए PM Modi; भारत के 1000 रुपये यहां कितने?
35 अखंडा 2’ की आंधी में उड़ी ‘थंडेल’, नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म ने नाम हुआ नया रिकॉर्ड।
36 दो स्टार किड्स के नाम रहा साल 2025, सलमान खान भी नहीं कर पाए ये कारनामा।

37 दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के आदेश।
38 म्यूजियम से पंडित नेहरू की फाइलें कौन ले गया? सरकार ने खोला राज ?
39 राणा बलाचौरिया को मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया: बंबीहा गैंग।
40 पैरों से उखड़ रही 1 करोड़ की सड़क, गांव वालों ने बनाया भ्रष्टाचार की पोल खोलता वीडियो।
41 अब 8वां वेतन आयोग: 1 जनवरी 2026 से मिलेगा एरियर? संसद में सरकार ने क्या कहा।
42 पहलगाम हमला: 1597 पेज की चार्जशीट में लश्कर-TRF सहित 7 आरोपी, पाक का पर्दाफाश।
43 क्या तेजी से फैल रहा स्वर्ग? वैज्ञानिकों की नई खोज से बदल सकती यूनिवर्स की समझ।
44 बिहार में बड़ा राजनीतिक घमासान! राजद विधायक पर 1 करोड़ रंगदारी का आरोप, FIR .
==================================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *