गुरुवार, 16 अक्टूबर देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्णा 10
=======================
1 मोहन भागवत ने आचार्य महाश्रमणजी की शिक्षाओं का किया जिक्र,आरएसएस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, भागवत ने आचार्य महाश्रमणजी की अहिंसा से जुड़ी शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा, अगर लोग उनका यह मंत्र अपनाएं- मैं सबमें हूं और सब मुझमें हैं, तो समाज में हिंसा थम जाएगी।
2 पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहाँ वे मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग में पूजा करेंगे और ₹13430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
3 पीएम मोदी ने बिहार चुनाव के लिए नारा दिया- ‘एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार फिर से बनेगी सुशासन की सरकार’। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
4 प्रधानमंत्री ने बिहार कार्यकर्ताओं से कहा कि बुजुर्गों से युवाओं को जंगलराज की कहानी सुनवाइए और नौकरी के बदले जमीन लेने वालों से बिहार को बचाना है।
5 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन के शताब्दी वर्ष पर कोई बड़ा उत्सव नहीं होगा, बल्कि कार्यकर्ता समाज में समरसता पैदा करने वाले कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
6 CWG 2030: भारत दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी।
7 बिहार चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें 18 नामों पर मुहर लगी है। राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

 

8 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में 20 से अधिक चुनावी रैलियाँ करेंगे।

pop ronak
kaosa

9 सेंट्रल एजेंसियों के 12 लाख कर्मचारी Zoho Mail पर शिफ्ट हो रहे हैं, क्योंकि ऑडिट में इसे सुरक्षित पाया गया है।
10 महाराष्ट्र में विपक्ष ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जबकि फडणवीस ने निकाय चुनाव में महायुति की जीत का दावा किया।
11 स्थानीय निकाय चुनाव से पहले फडणवीस ने MVA गठबंधन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला।
12 ADGP की पत्नी अमनीत पर एएसआई संदीप आत्महत्या मामले में FIR दर्ज की गई है। एफआईआर में विधायक का नाम भी शामिल है।
13 डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, पीएम मोदी ने उन्हें इसका भरोसा दिलाया है।
14 पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम गिराए, जिसके जवाब में पेशावर पर ड्रोन अटैक हुआ। हालांकि, दोनों देशों में 48 घंटे का सीजफायर लागू हो गया है।
15 ट्रंप की तारीफ करने पर पाकिस्तानी-PM को अपने देश में ट्रोल किया जा रहा है।

16 अमेरिका-भारत संबंधों के विशेषज्ञ एश्ले टेलिस को चीन से मुलाकात और गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
17 Gaza: हमास ने इस्राइली जासूस बताकर आठ लोगों को सड़क पर बिठाकर गोली मार दी।
18 इजरायल ने खुली धमकी दी है कि बहुत हो गई बेइज्जती, हमास को धरती से मिटा देंगे।
19 सियासी संकट की कगार पर फ्रांस, मैक्रों सरकार पर दो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है।
20 वंदे भारत ट्रेन का अगला संस्करण और ज्यादा हाईटेक होगा, जिसमें जापान और यूरोप की ट्रेनों जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16वें अंतरराष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
21 भारतीय सेना आधुनिक हथियार से लैस होगी, असॉल्ट राइफल्स के लिए एडवांस्‍ड नाइट साइट की डील की गई है।
22 स्वदेशी मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया, जो 32,000 फीट की ऊंचाई पर भी कामयाब रहा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद 2 अफसर सस्पेंड किए गए। बस नॉन एसी रजिस्टर्ड थी, जिसे AC में मॉडिफाई करवाया गया था।
24 अशोक गहलोत ने बस हादसे पर कहा कि सरकार हादसे की तकनीकी जांच करे, आग लगने की असली वजह का पता लगना बेहद जरूरी है।
25 छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं जिन पर लाखों का इनाम था।
26 दिल्ली में 9वीं का स्टूडेंट फंदे से लटका मिला। पुलिस का कहना है कि यह सुसाइड की एक्टिंग का वीडियो बनाते समय हुआ हादसा है, पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हुई है।
27 इंदौर में दो गुटों में विवाद के चलते 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पिया।
28 दीवाली पर दिल्ली-NCR में इस साल ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने दी है।
29 बिल में घुसा मसूद अजहर! परिवार खोने के बाद जैश में भगदड़ मची है, जिससे पाकिस्तान में आतंकी कमर टूट गई है।
30 महाभारत के कर्ण अब नहीं रहे: अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया, वे कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

31 जुबीन गर्ग की मौत के आरोपियों के काफिले पर पत्थरबाजी हुई, फैन्स ने आगजनी की, कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
32 निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर, अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी के बावजूद सितंबर में व्यापारिक निर्यात 6.75 प्रतिशत बढ़ा।
33 भागवत ने कहा, आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर हमने देश के लिए 100 साल काम किया है, तो वह हमारा कर्तव्य था, उसका उत्सव मनाने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सभाओं के बजाय आरएसएस कार्यकर्ता ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनसे समाज में समरसता पैदा हो।
34 अगर यहां भी… अब तालिबान-पाकिस्तान जंग भी रोकेंगे ट्रंप? क्या बोले PAK मंत्री: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने ट्रंप से मध्यस्थता की अपील की। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “ट्रंप को पाक-अफगान युद्ध में हस्तक्षेप करने का स्वागत है।” ट्रंप ने कहा, “मैं वापस आने पर देखूंगा।” 48 घंटे का सीजफायर लागू है, लेकिन पाकिस्तान तालिबान को भारत का प्रॉक्सी बता रहा है।
35 कपिल के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी: कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर तीसरी फायरिंग हुई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी धिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली। कोई हताहत नहीं, लेकिन सुरक्षा बढ़ाई गई।
36 ऐसी कोई जानकारी नहीं’, ट्रंप के रूसी तेल खरीद पर PM मोदी से बातचीत के दावे की MEA ने निकाली हवा: MEA ने ट्रंप के दावे का खंडन किया कि PM मोदी ने फोन पर रूस से तेल खरीद बंद करने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “कल किसी बातचीत की कोई जानकारी नहीं।” भारत ने कहा, ऊर्जा नीति उपभोक्ता हितों पर आधारित है।
37 ब्रिटेन ने पर लगाया बैन तो भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने दी ‘दोहरे मापदंड’ न अपनाने की नसीहत: ब्रिटेन ने बर्ड फ्लू के कारण भारतीय पक्षी उत्पादों पर बैन लगाया। MEA ने चेतावनी दी कि दोहरे मापदंड न अपनाएं। भारत ने कहा, वैज्ञानिक आधार पर सबूत दें, अन्यथा WTO में चुनौती देंगे।

38 बिहार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? अमित शाह ने बताया, NDA का CM प्लान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘पंचायत आजतक-बिहार’ में कहा कि NDA की जीत के बाद विधायक दल तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “चुनाव के बाद बैठकर फैसला करेंगे।” यह बयान NDA की रणनीति को दर्शाता है, जहां BJP-JD(U) प्रत्येक 101 सीटों पर लड़ रही है।
39 मोदी से क्या बात हुई, पप्पू यादव बोले- उन्होंने Love You कहा, मैंने Love You Too: ‘पंचायत आजतक-बिहार’ में पप्पू यादव ने बताया कि PM मोदी से स्टेज पर बात हुई। मोदी ने पूछा, “कैसे हैं पप्पू?”, उन्होंने कहा “ठीक हैं”, फिर मोदी ने “I Love You” कहा, तो यादव ने “I Love You Too” कहा। यह पurnea एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान हुआ।
40 चिराग की LJP-R के सभी 29 नामों की लिस्ट जारी, सबसे ज्यादा राजपूत और यादव को टिकट: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की। इसमें राजपूत और यादव उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई, जैसे राघोपुर से सतीश कुमार यादव, नरकटियागंज से संजय पांडे (राजपूत)। NDA में LJP-R को 29 सीटें मिली हैं।
41 बच्चा राय ने महुआ से नॉमिनेशन किया; ओवैसी ने दिया टॉपर्स घोटाला के आरोपी को टिकट: AIMIM ने 2016 बिहार बोर्ड टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय (अमित कुमार) को महुआ सीट से टिकट दिया। उन्होंने गुरुवार को नामांकन भरा। यहां RJD के तेज प्रताप यादव, मुकेश रोशन और LJP के संजय सिंह भी मैदान में हैं।
42 पशुपति पारस की रालोजपा के 25 कैंडिडेट की लिस्ट जारी, बेटे यशराज को अलौली से टिकट: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने पहली लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। पशुपति पारस ने बेटे यशराज पारस को अलौली (SC) सीट से टिकट दिया। पार्टी NDA से अलग होकर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है।
43 भारत में बच्चों के खिलाफ यौन अपराध 94% बढ़े:रिपोर्ट में दावा- 2022 में 64,469 केस दर्ज हुए; 90 प्रतिशत मामलों में सजा हुई।
44 दिल्ली में दिवाली के अगले दिन कृत्रिम बारिश की तैयारी:सरकार बोली- मौसम विभाग की मंजूरी का इंतजार; राजधानी में प्रदूषण का लेवल 300 पार।
====================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *