रविवार 19 अक्टूबर देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्णा 13
========================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 अयोध्या में आज दीपोत्सव का भव्य आयोजन होने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं ।
2 अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव में 26 लाख 17 हजार दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया।
3 राम की पैड़ी पर आयोजित लेजर शो में रामायण के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया गया, जबकि 2128 अर्चकों ने सामूहिक रूप से सरयू की महाआरती की।
4 दीपोत्सव के दौरान 1,100 ड्रोन शो और 2,100 वेदाचार्यों द्वारा सरयू आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
5 अखिलेश यादव के ‘हमें दीये-मोमबत्ती पर पैसा क्यों खर्च करना है’ वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है।
6 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
7 नामांकन खत्म होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अब भी उलझन बनी हुई है।

pop ronak
kaosa

8 तेजस्वी यादव ने नामांकन भर दिया है और हलफनामे में बताया है कि उन पर 22 केस दर्ज हैं।
9 बीजेपी नेता अमित शाह ने बिहार के चुनावी रण से ममता सरकार पर ‘बंगाल में घुसपैठियों के स्वागत’ का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की सत्ता का फैसला घुसपैठिए नहीं करेंगे।
10 बिहार वोटिंग से पहले NDA को भी झटका लगा, उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया।
11 अध्ययन में सामने आया है कि तेजस्वी यादव से लेकर चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी तक, बिहार का हर चौथा विधायक परिवारवादी है।
12 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मेड इन इंडिया’ की ताकत बताते हुए कहा कि ब्रह्मोस दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा सकता है।
13 आईआईटी मद्रास की टीम ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि भारत का पहला स्वदेशी डिजाइन किया गया सात नैनोमीटर कंप्यूटर प्रोसेसर ‘शक्ति’ 2028 तक तैयार होने की उम्मीद है।
14 इसरो (ISRO) को बड़ी सफलता मिली है, चंद्रयान-2 ने पहली बार चंद्रमा पर सूरज के प्रभाव की जानकारी दी है।

15 पंजाब के DIG भुल्लर को रिश्वत केस में सस्पेंड कर दिया गया है; उनके घर से ढाई किलो सोना और साढ़े सात करोड़ कैश मिला था।
16 मुंबई पुलिस ने पिछले एक महीने में 1,946 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत 3.22 करोड़ रुपये है।
17 गुजरात के साबरकांठा में हिंसा भड़की, जिसमें 10 लोग घायल हुए, कई घरों में तोड़फोड़ हुई और 30 वाहन जलाए गए।
18 सेना के जवान ने दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 8 महीने के बच्चे को CPR देकर बचाया।
19 धनतेरस पर ग्राहकों से बाजार गुलजार रहा, 1 लाख करोड़ की खरीदारी हुई, जिसमें ₹60,000 करोड़ के सोना-चांदी बिके, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है।
20 लद्दाख में 24 सितंबर की हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया, लेह में फिर सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगी।
21 इजरायल-हमास संघर्ष: अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को सीधी धमकी दी है कि गाजा में खून-खराबा रोके, नहीं तो एक-एक को खत्म कर देंगे।
22 इजरायल को एक और बंधक का शव मिला, युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 68 हजार को पार कर गई है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 पाक-अफगान तनाव: अफगानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया, जिससे 40 लोगों की मौत हुई।
24 पाकिस्तान और अफगानिस्तान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए हैं, यह फैसला कतर में हुई बातचीत में लिया गया।
25 ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात तय हो गई है, दक्षिण कोरिया अमेरिका-चीन ट्रेड वार का नया मंच बनेगा।
26 अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे अमेरिकी, ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन में भारी भीड़ उमड़ी।
27 क्रिकेट त्रासदी: पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगान क्रिकेटरों के जान गंवाने पर ICC चेयरमैन जय शाह ने संवेदना जताई और सैन्य हमले की कड़ी निंदा की।
28 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज है, रोहित और कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
29 डेनमार्क ओपन बैडमिंटन: लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी एंडर्स एंटोनसेन को पराजित कर अगले दौर में पहुंच गई है।
30 दीपोत्सव के बाद सामने आईं 10 ड्रोन तस्वीरों में अयोध्या की दिव्य और स्वर्गीय छटा कैद हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

31 जेएनयू (JNU) में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके बाद 28 छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों ने पुलिस पर दशहरा के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के बीच हुई झड़प को लेकर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
32 बिहार में राजद (RJD) के टिकट वितरण को लेकर ड्रामा चरम पर है। राबड़ी आवास के बाहर RJD के कई नेता टिकट न मिलने पर कुर्ता फाड़कर फूट-फूट कर रोते नज़र आए।
33 लद्दाख के प्रतिनिधि (लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस) 22 अक्टूबर को केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। यह हिंसा के बाद पहली बड़ी मुलाकात होगी।
34 पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
35 दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के चलते GRAP की स्टेज-2 लागू कर दी गई है। इसके तहत लकड़ी-कोयला जलाने और डीजल जनरेटर जैसी चीजों के उपयोग पर बैन लगा दिया गया है।
36 सतना जिला अस्पताल में कुपोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ 4 महीने के मासूम की चमड़ी हड्डियों से चिपक गई है और उसका वजन मात्र ढाई किलो रह गया है। बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती किया गया है।

37 लुधियाना में एक कारोबारी के घर पर बाइकसवार हमलावरों ने 15 राउंड फायरिंग की और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। वे कौशल चौधरी ग्रुप लिखी पर्ची छोड़ गए।
38 पेंशन के लिए 2 भाइयों ने अपनी ही बहन को 4 महीने तक घर में किडनैप कर उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया।
39 एक अजीब घटना में, स्कूल में हॉरर फिल्म देखने के बाद एक छात्र मेंटली डिस्टर्ब हो गया, जिसके बाद स्कूल को छात्र के परिवार को मोटा मुआवजा भरना पड़ा।
40 दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी।
41 फिल्म और बॉक्स ऑफिस: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ दिवाली के मौके पर ‘रॉकेट’ बन गई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। (Box Office Day 18)
42 हमास पर सीजफायर तोड़ने का आरोप, नेतन्याहू ने गाज़ा में सैन्य कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया।
43 रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शांति के बदले यूक्रेन के महत्वपूर्ण क्षेत्र की मांग की
44 विराट-रोहित की वापसी रही फीकी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराकर जीता पहला ODI .
======================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *