सोमवार , 23 जून देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्णा 13
==========================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत की। इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर जानकारी दी है। पीएम ने लिखा- हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की है और हाल ही में बढ़े तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
2 भारत के साथ चलने से पड़ोसी देशों को फायदा, नहीं तो नुकसान; पाकिस्तान की बात अलग, वहां भारत विरोधी सेना देश चला रही: जयशंकर
3 मानसून में भी नक्सलियों को चैन से बैठने नहीं देंगे। गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी, कहा- नहीं होगी कोई बात।
4 पांच विधानसभा उपचुनावों के रिजल्ट आज, पंजाब की सीट AAP जीती।अब केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं; गुजरात में बीजेपी की साख दांव पर।
5 ऑपरेशन सिंधु- ईरान से 285 और नागरिक भारत पहुंचे, अब तक 1,713 भारतीय स्वदेश लौटे; 160 इजराइल से भी निकले, आज दिल्ली पहुंचेंगे।
6 एअर इंडिया ने सिंगापुर की दो फ्लाइट सस्पेंड की, 19 घरेलू रूट पर फ्लाइट्स की संख्या घटाई; 15 जुलाई तक रहेगा बदलाव।
7 बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच; घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन की योजना पर निर्वाचन आयोग कर रहा विचार।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 भारतीय कंपनियों के पास कई हफ्तों का तेल’, केंद्रीय मंत्री बोले- मिडिल ईस्ट के हालातों पर हमारी बारीक नजर।
9 एयर होस्टेस नगंतोई शर्मा का मणिपुर में अंतिम संस्कार हुआ, अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाई थी; बेटी का शव देख परिवार बेसुध।
10 गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई, 81 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, मतगणना 25 जून को होगी।
11राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 62 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए।
12 इस हफ्ते बाजार में 17 नए IPO ओपन होंगे, इनमें 6 मेनबोर्ड IPO; मिनिमम ₹14,800 से शुरू कर सकते हैं निवेश।
13 राजस्थान में मौसम के दो रूप, कहीं भारी बारिश तो कहीं गर्मी और सूखे से परेशानी।
14 अब ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर हमला, इजराइली विमानों ने बम गिराए; ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट की पैरवी की, कहा- मेक ईरान ग्रेट अगेन।

pop ronak

15 ईरान पर हमले के लिए B-2 बॉम्बर 37 घंटे उड़े, हवा में फ्यूल भरा, पहाड़ के 295 फीट नीचे एटमी ठिकानों पर 14 हजार किलो के बम गिराए।
16 ईरान के न्यूक्लियर साइट्स तबाह करने के बाद अमेरिका की नजर खामनेई शासन के अंत की ओर, ट्रंप ने कर दिया ऐलान।
17 अमेरिका ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा, बल से शांति नहीं आती…’, UNSC में ईरान हमले पर रूस-चीन की दो टूक।
18 तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने कुल 96 रन की बढ़त हासिल कर ली। राहुल 47 और गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा था, लेकिन दूसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी की थी। पहले टीम इंडिया को 471 रन पर रोका और फिर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए। पोप और बेन डकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे।
19 पहलगाम हमला- आतंकियों को पनाह देने वाले 2 लोग गिरफ्तार, NIA ने पहलगाम से अरेस्ट किया; आरोपियों ने बताया- आतंकी पाकिस्तानी नागरिक, लश्कर से जुड़े।
20 DGCA की एअर इंडिया को चेतावनी- लाइसेंस कैंसिल कर देंगे, कहा- ऑपरेशन नियमों की लगातार अनदेखी हो रही; कल एयरलाइन के 3 अफसर हटाए थे।
21अहमदाबाद हादसे के बाद भरोसे की उड़ान बनी डर का नाम! Air India से नाखुश हैं 79% लोग; सर्वे में खुलासा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर आया सोनिया गांधी का पहला रिएक्शन, कहा- ‘ईरान की धरती पर की जा रही इस बमबारी और सुनियोजित हत्याओं की कड़ी निंदा करती है। यह हमला क्षेत्र में युद्ध को और भड़का सकता है, जिसके गंभीर क्षेत्रीय और वैश्विक परिणाम होंगे।
23 ‘आप अंग्रेजी पर गर्व क्यों करते हैं…’, भाषा विवाद को लेकर निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर कसा ‘गुलामों’ वाला तंज।
24 इंडिगो की चंडीगढ़ से लखनऊ की फ्लाइट कैंसिल, टेकऑफ के समय आई तकनीकी खराबी।
25 गुजरात के अमीरगढ़ में दो घंटे में 4 इंच बारिश, राजस्थान में दिल्ली-गुजरात हाईवे पर पानी भरा, MP-राजस्थान में 6 की मृत्यु।
26 टीम इंडिया करेगी बाउंस बैक? बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी, सिराज-कृष्णा को भी निभाना होगा साथ।
27 अमेरिका का ईरान पर हमले का पाकिस्तान-कतर ने की ईरान पर हमले की निंदा; दुनियाभर में चिंता, संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील।
28 अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने भी दी कड़ी चेतावनी, कहा गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहे।

29 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के हमलों से गंभीर रूप से चिंतित हैं। अब इस बात का खतरा बढ़ रहा है कि इस्राइल-ईरान संघर्ष तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है। इसके नागरिकों, क्षेत्र और दुनिया के लिए भयावह परिणाम होंगे। मैं सदस्य देशों से तनाव कम करने का आह्वान करता हूं। कोई सैन्य समाधान नहीं है। आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है।
30 दुनिया की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स-कंपनी FedEx के संस्थापक का निधन, फ्रेडरिक ने 80 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; सैनिक से बिजनेसमैन बने थे।
31 शेयर बाजार के लिए 23 जून से शुरू होने वाला हफ्ता अहम होने वाला है, इजरायल – ईरान युद्ध और विदेशी निवेशकों की खरीदी- बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
32 Iran Israel War 2025: अमेरिकी हमले के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई का पहला बयान, ज़ायोनिस्ट दुश्मन को सज़ा दी जा रही।
33 तमिल स्टार श्रीकांत ड्रग्स मामले में गिरफ्तार! क्या है पूरा मामला?
34 गांव में सब्ज़ी बेचने वाला बना IPS : तो आप क्यों नहीं…अद्भुत हैं शरण कांबले की कहानी।
35  दाह संस्कार और श्राद्ध के बाद जिंदा घर लौटी महिला… बिहार में अजब-गजब लेकिन सच्ची घटना!
36 वंदे भारत में पैसेंजर की पिटाई का Video सामने आया, कांग्रेस ने पूछा – BJP विधायक और समर्थक पर कब चलेगा बुलडोजर।

37 सोशल मीडिया पोस्ट से भड़की हिंसा के केस में गैंगस्टर्स एक्ट लागू करना क़ानून का दुरुपयोग: कोर्ट।
38 छत्तीसगढ़: पुलिस ने मुठभेड़ में ‘माओवादी’ बताकर मारा, परिवार बोला- सरकारी स्कूल में बावर्ची था।
39 ईरान पर अमेरिकी हमला: वैश्विक आक्रोश, यूरोप की ख़ामोशी और एक त्रासदी का उभरता अध्याय।
40 उत्तर प्रदेश: ठाकुरों ने दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव किया, पुलिस निगरानी में हुए रस्मो-रिवाज।
41 आंध्र प्रदेश: रैली के दौरान जगन रेड्डी की कार ने बुजुर्ग पार्टी कार्यकर्ता को कुचला, केस दर्ज।
42 ब्रिटिश राज में हिंदी पत्रकारिता पर पहरा: जब कलम को बेड़ियों में जकड़ने के लिए बनते थे क़ानून।
43 एयर इंडिया के क्रू शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल में गंभीर चूक, डीजीसीए ने तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया।
44 कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के परिवार ने मेडिकल आधार पर उनकी ज़मानत मांगी।
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *