शुक्रवार, 26 सितंबर देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 4
=======================
1 रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि: भारत ने चलती ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह उपलब्धि देश की रेल लॉन्चर से परमाणु हमला करने की क्षमता को मजबूत करती है।
2 सरकारी कार्रवाई: लद्दाख हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है।
3 वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा का केंद्र बना है।
4 पीएम मोदी ने माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात दी।
5 पीएम मोदी 26 सितंबर को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ लॉन्च करेंगे, जिससे बिहार की 75 लाख महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
6 भाजपा ने चुनावी मोर्चे पर तैनाती करते हुए धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का और भूपेंद्र यादव को बंगाल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 सोनिया गांधी ने फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत को आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश नीति मोदी-नेतन्याहू की दोस्ती से तय नहीं होनी चाहिए और सरकार की चुप्पी मानवता के खिलाफ है।
8 राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से नाम हटाने/जोड़ने के लिए आधार-लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य कर दिया है।
9 मराठवाड़ा बाढ़ पर राहुल गांधी ने महायुति सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।
10 राजस्थान से एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है, जो आईएसआई को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता था।
11 उत्तराखंड पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी खालिद की दुकान पर बुलडोजर चलाया गया।
12 मिग-21 लड़ाकू विमान की 6 दशक की शौर्यता के बाद आखिरी उड़ान हुई; स्क्वाड्रन लीडर प्रिया अंतिम पायलट होंगी।
13 स्वास्थ्य और शिक्षा: कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर की 5000 और स्नातक की 5023 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी।
14 आतंकवाद पर जयशंकर: यूएन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुनिया को आगाह करते हुए कहा कि ‘आतंकवाद विकास के लिए स्थायी खतरा है, इस पर कड़ा रुख अपनाएं।’

pop ronak
kaosa

15 अमेरिका की चेतावनी: अमेरिका ने भारत को चेतावनी दी है कि वह दुनिया के किसी भी देश से तेल खरीद सकता है, लेकिन रूस से नहीं।
16 जयशंकर का पलटवार: विदेश मंत्री जयशंकर ने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सच्चाई से नहीं बच सकते,’ और कुछ देश अपनी मनमानी कर रहे हैं।
17 द्विपक्षीय सहयोग: रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव ने पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसमें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
18 एशिया कप: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुँच गया है। शाहीन और रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए।
19 लद्दाख हिंसा और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी: लद्दाख में हुई हिंसा (जिसमें चार लोगों की जान गई थी) के बाद पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया है।
20 तेजस्वी यादव का बयान: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहिणी आचार्या विवाद पर पहली बार खुलकर बात की और अपनी बहन को लेकर बयान दिया।
21 पीएम किसान और दिवाली किस्त: पीएम किसान की 21वीं किस्त दिवाली के आस-पास आएगी या नहीं, इस पर ताजा अपडेट जानने की सलाह दी गई है।
22 बिहार चुनाव 2025 से पहले महिलाओं को ₹10,000 देने की योजना पर मुकेश सहनी ने BJP-JDU से सवाल किया है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 राहुल गांधी ने उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर ‘भाजपा पेपर चोर’ का आरोप लगाते हुए छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया।
24 अखिलेश यादव ने अमेरिका के दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले को ‘भाजपा की विफलता’ बताया, जिससे राष्ट्र को नुकसान हो रहा है।
25 योगी कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्ताव पास हुए, जिसमें धान को ₹2369 प्रति क्विंटल खरीदने का फैसला भी शामिल है।
26 मिग-21 लड़ाकू विमान ने भारतीय आसमान में अपनी आखिरी उड़ान भरी, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘राष्ट्रीय गौरव’ बताया।
27 सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में विधायक अब्बास अंसारी पर लगी जमानत शर्तों में ढील दी।
28 सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या के 2015 के एक मामले में अदालत ने सभी 9 बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है।
29 रूसी तेल और अमेरिकी टैरिफ: केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि रूसी तेल खरीद पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन अमेरिका ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
30 अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भारत से कहा कि ‘भारत अपने हित ज़रूर देखे लेकिन…’ टैरिफ और रूसी तेल पर सोच-समझकर फैसला करे।

31 H1B वीजा फीस पर अमेरिका से बातचीत जारी है, जिस पर सरकार ने अपडेट दिया है कि ट्रंप प्रशासन क्या रुख अपनाएगा।
32 यूएन में नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही कई देशों के प्रतिनिधि उठकर बाहर चले गए।
33 अप्रवासन: विदेश मंत्रालय ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक 2417 भारतीयों को अमेरिका से लौटाया गया है।
34 सुपर संडे को होने वाले फाइनल से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश से जीत के बाद भारत से भिड़ने के लिए ‘तैयार’ है।
35 ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर जुर्माना लगाया है और फरहान को भड़काऊ इशारों के लिए चेतावनी दी है।
36 सूर्या (सूर्यकुमार यादव) पर पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए ICC ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए मोटा जुर्माना लगाया है।

37 पाकिस्तान के कप्तान ने फाइनल से पहले भारत को ‘चेतावनी’ दी है।
38 PCB चीफ पर हारिस रऊफ जैसी ही ‘खुजली’ हुई और उन्होंने फाइनल की खुशी में ‘क्राइम’ कर दिया।
39 बॉलीवुड अपडेट: ‘तेरे नाम’ सुनकर सलमान खान को किसकी याद सताती थी, इसका खुलासा 22 साल बाद हुआ है।
40 सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू: शाहरुख खान, अक्षय कुमार नहीं, बल्कि एक अज्ञात अभिनेता की ब्रांड वैल्यू ₹1500 करोड़ बताई गई है, जबकि विराट कोहली टॉप पर हैं।
41 छत्तीसगढ़ में एक स्टील प्लांट का हिस्सा गिरा, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
42 बहराइच के गांवों में भेड़ियों का ख़ौफ़ है, एक छात्र ने बताया कि ‘वो गोद से बच्चे को खींच ले गया’।
43 स्वामी चैतन्यानंद मामले में श्रृंगेरी मठ से जुड़े संस्थान में यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। स्वामी चैतन्यानंद फरार है।
44 लक्ष्मी मित्तल से जुड़ा ₹310 करोड़ का बंगला, जिसे ‘अभेद्य किला’ कहा जा रहा है।
================================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *