रविवार, 27 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख अमावस्या
=============================
1 मन की बात में मोदी बोले-पहलगाम पीड़ितों को न्याय मिलेगा, हमले के बाद देश का खून खौल रहा, साजिश करने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ को संबोधित किया। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे समय प्रसारित हुआ, जब देश पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
3 पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम पूरी दुनिया में भारत की प्रतिभा की तारीफ होते देखते हैं। भारत के युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है।
4 पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का युवा, साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे इलाके, जिनकी पहचान पहले पिछड़ेपन और दूसरे कारणों से होती थी, वहां भी युवाओं ने ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जो हमें नया विश्वास देते हैं।
5 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हमारे 140 करोड़ नागरिक हैं, उनका सामर्थ्य है, उनकी इच्छा शक्ति है। और जब करोड़ों लोग, एक-साथ किसी अभियान से जुड़ जाते हैं, तो उसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है। इसका एक उदाहरण है ‘एक पेड़ मां के नाम’ – ये अभियान उस मां के नाम है, जिसने हमें जन्म दिया और ये उस धरती मां के लिए भी है, जो हमें अपनी गोद में धारण किए रहती है।
6 पीएम ने कहा कि 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर इस अभियान के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस एक साल में इस अभियान के तहत देश-भर में मां के नाम पर 140 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। भारत की इस पहल को देखते हुए, देश के बाहर भी लोगों ने अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाए हैं। आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें, ताकि एक साल पूरा होने पर, अपनी भागीदारी पर आप गर्व कर सकें।
7 पाकिस्तान की खैर नहीं… वैश्विक नेताओं ने PM मोदी से किया संपर्क, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; भारत को समर्थन की पेशकश की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 पाकिस्तान से तनाव के बीच नौसेना ने अरब सागर में मचाई खलबली, दुश्मन को दिखाई एंटी शिप मिसाइल की ताकत।
9 पहलगाम हमले की जांच NIA को सौंपी, पाकिस्तानी कनेक्शन और 26/11 जैसी साजिश के संकेत।
10 घाटी में फिर हत्या, आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली; पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक।
11 दिल्ली के बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेंगे हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का उठा सकेंगे लाभ।
12 शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, भारत-पाक टेंशन बढ़ी तो गिरावट संभव, 5 फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल।
13 रोहित-सूर्या की फॉर्म मुंबई की ताकत, MI vs LSG मुकाबला आज,10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमें।
14 IPL में आज दूसरा मैच दिल्ली Vs बेंगलुरु, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आइ।
15 पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-यूपी में लू की चेतावनी, 8 राज्यों में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान; आगे गर्मी और बढ़ेगी।

pop ronak
kaosa

16 ट्रंप के शांति प्रस्ताव से भड़का यूक्रेन, बोला- पुतिन को खुश करने का प्लान; झुकेंगे नहीं।
17 सेना के रडार पर आतंकी, लोकेट कर उड़ाए जा रहे आतंक के ‘ठिकाने; दो दिन में 8 टेररिस्ट के घर गिराए गए।
18 भारत पड़ोसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, कहा- कुछ लोग नहीं बदलेंगे, चाहे कुछ भी कर लो,कोई बुराई पर उतर आए तो राजा का कर्तव्य है प्रजा की रक्षा और वह अपना कर्तव्य करें- संघ प्रमुख भागवत।
19 अहिंसा हमारा धर्म है गुंडों को सबक सिखाना भी हमारा धर्म है,हम अपने पड़ोसियों का कभी अपमान यहां नुकसान नहीं करते, लेकिन फिर भी अगर कोई बुराई पर उतर आए तो दूसरा विकल्प क्या है? मोहन भागवत।
20 राहुल बोले- मौजूदा पॉलिटिक्स में विपक्ष को कुचलने का टागरेट, मीडिया को कमजोर किया जा रहा; दुनिया में लोकतांत्रिक राजनीति मौलिक रूप से बदल गई।
21 खड़गे बोले- पहलगाम हमले पर PM मोदी गंभीर नहीं, सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे, बिहार में रैली करने में व्यस्त थे।
22 पहलगाम आतंकी हमले पर भारत को मिला ईरान का साथ! राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने PM मोदी से की बात।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 इसरो का एक और कारनामा; सेमीक्रायोजेनिक इंजन का अल्पकालिक परीक्षण सफल।
24 पहलगाम अटैक पर विवादित पोस्ट, 7 राज्यों में 26 गिरफ्तार, इनमें विधायक, पत्रकार, वकील और स्टूडेंट शामिल; देश विरोधी टिप्पणी की थी।
25 उद्धव की शिवसेना ने MNS से गठबंधन के संकेत दिए, सोशल मीडिया पर लिखा-  एकजुट होने का समय आया, पार्टी मराठी गौरव की रक्षा को तैयार।
26 मुंबई पुलिस बोली- जांच में सहयोग नहीं कर रहा तहव्वुर राणा, पूछताछ में दे रहा गोलमोल जवाब।
27 भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, 10 साल में गरीबी दर 14% घटी; वर्ल्ड बैंक ने हालिया रिपोर्ट में बताया।
28 पंजाब-हरियाणा समेत 10 राज्यों में अभी और चढ़ेगा पारा,वहीं पूर्वोत्तर, पूर्वी और उसके आसपास के मध्य भारत के क्षेत्रों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश का कहर जारी है।
29 मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने; 1 मई से संभालेंगे पद, 5 साल का होगा कार्यकाल।
30 ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में मरने वालों की संख्य बढ़ी, अब तक 14 लोगों की मौत और 750 घायल।

31 बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक।
32 कंगाल पाकिस्तान ने अब चीन के सामने फैलाया कटोरा, आई भूखो मरने की नौबत।
33 Ather Energy: IPO खुलने से पहले कितना पहुंचा GMP, पैसा लगाएं या नहीं!
34 पहलगाम हमले के बाद घबराया पाकिस्तान, रूस और चीन की शरण में पहुंचा
35 कब खौलेगा रे तेरा खून…? MI के खिलाफ ऋषभ पंत के फ्लॉप होने पर छिड़ा ‘महाभारत।
36 तमिलनाडु के मंत्री बालाजी और पोनमुडी का इस्तीफा, कोर्ट ने लगाई थी फटकार।
37 समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी, नहीं तो तीन साल की होगी जेल; जुर्माना भी लगेगा।

38 संकट में फंसी आरसीबी को सहारे की तलाश, कोहली का साथ दे रहे हैं क्रुणाल।
39 मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 12 की मौत; जहरीली गैस से बचाने वाले की भी गई जान।
40 मंदिर शुद्धिकरण पर ऐक्शन, BJP ने पूर्व MLA ज्ञानदेव आहूजा की सदस्यता समाप्त की।
41 पहलगाम हमले की जांच में रूस और चीन हों शामिल; पाकिस्तान की मांग।
42 हिस्सों में बंट जाएगा PAK, 2025 के बाद धरती से हो जाएगा खत्म; निशिकांत दुबे।
43 आगरा में रेस्टोरेंट कर्मचारी गुलफाम की गोली मारकर हत्या, परिवार ने न्याय की लगाई गुहार।
44 ओडिशा में रेप के आरोपी ने की पीड़ित लड़की से शादी, जेल परिसर में हुईं शादी की रस्में।
===================================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *