मंगलवार, 28 जनवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
==============================
1अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की, दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई।
2 PM बोले- भारतीय युवाओं के बिना भविष्य की कल्पना नहीं, इनके पास वो शक्ति, जो 21वीं सदी में दुनिया के विकास की दिशा तय करेगी।
3 पीएम मोदी आज ओडिशा-उत्तराखंड का करेंगे दौरा, उत्कर्ष ओडिशा और 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन।
4 सरकार के साथ बैठक से पहले किसान दिखाएंगे ताकत, खनौरी और शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत।
5 कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर शुरू होगी, भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी चालू होंगी, विदेश सचिवों की मीटिंग में फैसला।
6 राहुल बोले- दलित-पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, 50% से ज्यादा आरक्षण के लिए कानून बनाएंगे; खड़गे ने कहा- गंगा स्नान से गरीबी दूर नहीं होगी।
7 गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या; महाकुंभ पर खरगे की टिप्पणी से नया विवाद।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी और खरगे को लेकर महाकुंभ पर बयान दिया, कहा कि राहुल गांधी को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए, क्योंकि वहां उन्हें कोई डुबाने वाला नहीं है। हालांकि, चुनाव के समय विपक्षी उन्हें जरूर डुबाने की कोशिश करेंगे। खरगे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खरगे कितनी भी डुबकी लगा लें, उनके पाप नहीं धुल सकते।
9 कुछ काम संसद पर तो छोड़ दें… सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने पर घरेलू और दहेज हिंसा कानून में सुधार की मांग वाली PIL कर्ता पर भड़के जज।
10 कटड़ा-श्रीनगर वंदेभारत: अब मुश्किल नहीं वैष्णो देवी के दर्शन, झट से पहुंचेंगे श्रद्धालु; जन्नत का भी कर सकेंगे दीदार।
11 कर्नाटक CM की पत्नी को ED नोटिस, हाईकोर्ट की रोक, 10 फरवरी तक पूछताछ के लिए नहीं बुला पाएंगे; जमीन घोटाले का आरोप।
12 हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही बस कौशांबी कनवार मोड़ हाईवे पर हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
13 तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 43% कम हुआ, रेवेन्यू भी 3% गिरकर ₹53,231 करोड़ रहा; 6 महीने में 22.30% गिरा शेयर।

pop ronak
kaosa

14 महाकुंभ का 16वां दिन, मौनी अमावस्या से पहले भारी भीड़, अब तक 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, देर रात हाईलेवल मीटिंग के बाद अलर्ट जारी।
15 IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में, इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव।
16 वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, इसमें 14 बदलाव, विपक्ष के सुझाव नकारे; बजट सत्र में सदन में रखी जाएगी रिपोर्ट।
17 गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, संगम में स्नान डुबकी के बाद की पूजा-अर्चना; CM योगी भी रहे मौजूद।
18 विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को दावा किया कि कुछ एयरलाइनों द्वारा प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए में “अत्यधिक वृद्धि” के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में “गंभीर असुविधाओं” का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सरकार से इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।
19 मध्यप्रदेश की रैली में राहुल बोले- जिस दिन संविधान खत्म होगा, कुछ नहीं बचेगा, अडाणी-अंबानी को पूरा धन पकड़ाया जा रहा, सभी कॉन्ट्रेक्ट इन्हीं को देते हैं।
20 राहुल बोले- दलित और पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, IIT-IIM के स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिल रही, आपको कहां से मिलेगी।
21 दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की 15 गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ होंगे।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, किराय भी उचित रहना चाहिए, कुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम।
22 उत्तराखंड ने रचा इतिहास…लागू हुआ UCC, सीएम ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण।
23 पंजाब में आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ बरसाए हथौड़े, सूबे में तनाव; दिल्ली में चुनाव से पहले बड़ी घटना।
24 दिल्ली चुनाव अपडेट: भाजपा बोली- अरविंद केजरीवाल को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत, अमृतसर की घटना में उनकी मर्जी।
25 पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत की आशंका, 101 एक्टिव मरीज, इनमें 19 बच्चे; इलाज महंगा, एक इंजेक्शन की कीमत 20 हजार।
26 ICC Awards: स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर,  2024 में किया था शानदार प्रदर्शन।
27 सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 75300 के करीब तो निफ्टी 22800 के पास कर रहा है कारोबार।
28 बागपत में बड़ा हादसा, जैन तीर्थस्थल की सीढ़ियां ढहीं; 7 श्रद्धालुओं की मौत।

29 ट्रंप का एजेंडा साफ! भारत और इजरायल के नेताओं से पहले मुलाकात, जा रहे नेतन्याहू।
30 यमुना में जहर मिला दिया है; अरविंद केजरीवाल के दावे का सच क्या?
31 गोपाल मंडल कुर्सी ना मिलने से भड़के, BJP जिलाध्यक्ष को आगे से भगाकर पीछे बिठाया।
32 जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा…टैरिफ पर ट्रंप की फिर हुंकार, भारत पर क्या बोले ?
33 फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर क्या हुई बात
34 BJP को 87 फीसदी अधिक चंदा, लेकिन चुनावी बॉण्ड में झटका; कांग्रेस कहां?
35 ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम।

36 कोटा में सुसाइड करने वाले छात्रों को लेकर नया कानून होगा लागू। 37 Guillain Barre Syndrome के तेजी से बढ़ रहे केस, जरूर जान लें बीमारी के लक्षण।
38 अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से अमीरों के लोन माफी रोकने की मांग की।
39 राजस्थान की बड़ी दरगाह में भगदड़, कुचलने से महिला की मौत, दर्दनाक रहा मंजर।
40 मुंबई पुलिस ने करोड़ों रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले में टोरेस के सीईओ को गिरफ्तार किया।
41 प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी में अमेरिका आने की संभावना: डोनाल्ड ट्रंप।
42 प्रयागराज महाकुंभ में लगाई गई धर्म संसद, देशभर के संतों ने की सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग।
43 बागपत के बड़ौत में लड्डू पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में लकड़ी का ढांचा गिरने से पांच मरे, 40 घायल।
44 अनमोल बिश्नोई दाऊद-1993 बम धमाकों से जुड़े होने के कारण सिद्दीकी की करना चाहता था हत्या, मुख्य शूटर का दावा।
===============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *