रविवार , 29 जून देश दुनिया के 44 खास समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ला 4
=================================
1 PM ने स्पेस मिशन पर गए शुभांशु से बात की, भारतीय एस्ट्रोनॉट बोले- अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है, रोज 16 सूर्योदय, 16 सूर्यास्त देखते हैं।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में भारत का परचम लहरा रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से कहा कि आप भारत से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिल के सबसे करीब हैं, आपकी यात्रा नए युग की शुरुआत है।
3 IPS पराग जैन RAW चीफ बने, 1 जुलाई से चार्ज संभालेंगे, दो साल का कार्यकाल रहेगा; एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख भी हैं।
4 उपराष्ट्रपति ने संविधान से धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी शब्द हटाने का समर्थन किया, धनखड़ बोले- ये शब्द नासूर बन गए, संविधान प्रस्तावना पवित्र, इमरजेंसी में इसे बदला गया।
5 सीनियर अधिकारियों के बच्चों को क्यों मिले आरक्षण का लाभ, CJI ने SC/ST में क्रीमी लेयर को सही ठहराया।
6 एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया और संघर्ष के वे 88 घंटे इसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं क्योंकि ”कोई भी स्वाभिमानी राष्ट्र या सशस्त्र बल इतने कम समय में आत्मसमर्पण नहीं करेगा।
7 जहां एक महिला CM हैं वहां ऐसी बर्बरता क्यों…’, भाजपा ने कोलकाता गैंगरेप मामले में ममता ‘दीदी’ से की इस्तीफे की मांग।




8 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में भारत के महत्वाकांक्षी पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट – उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) के डिजाइन और उत्पादन को मंजूरी दी है। चीन द्वारा पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के जे-35 स्टेल्थ जेट विमानों की आपूर्ति संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”हमें इस खबर की जानकारी है और हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं।
9 वर्ष 2002-03 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी आतंकी साकिब नाचन की मौत, ISIS का इंडिया चीफ था, ब्रेन हेमरेज के बाद सफदरजंग में एडमिट था।
10 भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज निर्माण में नप गए 7 इंजीनियर, हो गए सस्पेंड; कंपनी ब्लैक लिस्ट इस ब्रिज को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, इसके निर्माण को लेकर आलोचनाएं हो रही थीं, जिसके बाद अब मोहन सरकार ने जांच के बाद यह एक्शन लिया है।
11 बिहार ने रचा इतिहास – भारत में पहली बार निकाय चुनाव में लोगों ने मोबाइल से डाल दिया वोट।
12 खाटू श्याम और सालासर बालाजी जाने वालों के लिए गुड न्यूज, हरियाणा से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी।
13 भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 97 रन से हराया, स्मृति मंधाना का शतक; श्री चरणी को मिले चार विकेट।
14 पूरे देश में पहुंचा मानसून: चार जुलाई तक उत्तर से पूर्वोत्तर तक जमकर बरसेंगे मेघ; केरल-ओडिशा में भारी बारिश,आईएमडी ने 4 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी।


15 ईरानी विदेश मंत्री की ट्रम्प को चेतावनी, कहा- खामेनेई के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल बंद करो, तभी कोई समझौता होगा।
16 कमाल: बिना ड्राइवर के खुद चलकर मालिक के घर पहुंची टेस्ला कार, दुनिया में पहली बार हुआ ये कारनामा,दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की जन्मतिथि के एक दिन पहले 27 जून को टेस्ला कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनामस (अपने-आप चलने वाली) कार की डिलीवरी की। यह ‘मॉडल वाय’ इलेक्ट्रिक कार है।
17 पुरे 2000 करोड़ की साइबर ठगी में बीकानेर कनेक्शन: 14 खातों में जमा मिले 99 करोड़, जांच तेज।
18 कांवड़ यात्रा से पहले बवाल, ‘पंडित जी वैष्णो ढाबे’ के मालिक और स्टाफ निकले मुस्लिम, हिंदू संगठन का हंगामा।
19 IRCTC बंद कर देगा इन लोगों का अकाउंट! 1 जुलाई से बुक नहीं कर पाएंगे ट्रेन का तत्काल टिकट।
20 मुस्लिम पति को लेकर शिव के मंदिर गईं गोपी बहू, यूजर्स बोले- हर हर महादेव
21 Watch: T20 वर्ल्ड कप के एक साल होने पर रोहित शर्मा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो; देखें
22 ठाकरे भाइयों में डील हुई फाइनल? बढ़ी सियासी हलचल, ‘पिछले दरवाजे’ से चल रही बातचीत।
23 मेरी बच्ची को वापस ले आओ’, बेसुध शेफाली जरीवाला की मां, नहीं थम रहे आंसू, कलेजा चीर देगा ये वीडियो।

24 कई किसानों के खाते में नहीं आएगी किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त, लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं?
25 Watch: ‘तुम मेरे साथ क्या…’, संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह का उड़ाया मजाक! वीडियो
26 पुरी में तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे:5 जुलाई को मुख्य मंदिर लौटेंगे भगवान, दो दिन की रथ यात्रा में 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे।
27 जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी:मेल में लिखा- विस्फोटक रखा है, बिल्डिंग खाली नहीं कराई तो सभी लोग मारे जाएंगे।
28 गुरुग्राम में माहिरा ग्रुप की ₹557 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क:समालखा के पूर्व विधायक छोक्कर से जुड़ी कंपनियां, 3700 खरीदारों से 616 करोड़ वसूले।
29 फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते युवक की हार्ट अटैक से मौत:सिक्सर मारने के बाद गिरा, CPR से नहीं बच सका, अस्पताल में तोड़ा दम।
30 गुरुग्राम के PG में युवती ने फंदा लगाया:रूम पार्टनर लड़की फोन पर बता फरार; पिता बोले- पैर जमीन पर टच हो रहे, सुसाइड नहीं है।
31 बारिश से उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही, PHOTOS:पूरे देश में पहुंचा मानसून; ओडिशा के मयूरभंज में घरों में घुसा पानी, पुल टूटा।
32 पाइपलाइन के लिए खोदा गड्ढा बना श्मशान, भरतपुर में खुदाई में 4 की मौत, 10 अभी भी दबे, एक ही परिवार पर बरपा कहर।
33 Puri Rath Yatra tragedy: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 की मौत, 10 घायल
34 मुस्लिम देश में हिंदू महिला से दुष्कर्म, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
35 Minimal Mehndi Designs: 5 झटपट मेहंदी डिजाइन, मिनिमल बूटियों से खूबसूरत लगेंगे हाथ।
36 Jeff Bezos Wedding: शादी में पानी की तरह बहाया पैसा, खर्च कर डाले इतने करोड़
37 Kanwar Yatra 2025: इन शहरों में नहीं चलेंगी बस-ट्रक, रूट डायवर्जन देखिए पूरा लिस्ट।
38 करीना ने किया था शाहिद को प्रपोज? जानें कैसे लड़कियां उठाएं पहला कदम
Telangana Horror: कलयुगी बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पैसों के लिए की घिनौनी हरकत।
39 जब राम-लखन, सीता और गीता फिल्म के नाम हो सकते हैं, तो जानकी वर्सेज़ केरल क्यों नहीं: हाईकोर्ट
40 बर्बर होते जाने का युग, बर्बर छवियों को निहारते इसके निवासी मसूरी के वे झिलमिले दिन।
41 भारतीय मुसलमानों का राजनीतिक सफ़ाया, द्वितीय श्रेणी का नागरिक जीवन
42 बिहार में मतदाता सूची पर सियासत: नागरिकता का प्रमाण, एनआरसी की आहट?
43 बांग्लादेश ने कहा- रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण कर बनाए ‘अस्थायी’ दुर्गा मंडप को क़ानूनी तरीके से हटाया।
44 यूपी: छह पत्रकारों पर ग़लत सूचना फैलाने के आरोप में केस, कांग्रेस बोली- सच बोलने वालों को सज़ा
===================