रविवार, 30 मार्च 2025 देश दुनिया के विशेष 44 समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

विक्रम संवत 2082 प्रारम्भ ,चेत्र नवरात्रि – गुढी पाडवा
==============================
1 पीएम मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड, नवरात्र, हिंदू नववर्ष, राननवमी और सुनीता विलियम्स पर बात कर सकते हैं।
2 मोदी 12 साल बाद आज RSS मुख्यालय नागपुर गए , CM रहते गए, पीएम बनने के बाद पहली यात्रा; हेडगेवार और गोलवलकर के स्मारक पर गए।
3 हिंदी की किसी भाषा से प्रतिस्पर्धा नहीं, इसके नाम पर देश को तोड़ना बंद करें’, राजनाथ सिंह की नसीहत।
4 राजनाथ सिंह ने कहा, यदि आप इतिहास उठाकर देखें तो पाएंगे कि जब जब भारत के सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ी है, एक नए भारत का उदय हुआ है। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की क्षमता और प्रतिभा पर पूरा विश्वास जताया है। आज देश में महिला नीत विकास की बात हो रही है। महिलाओं को जीवन के उन क्षेत्रों में भी काम करने का मौका दिया जा रहा है, जहां उनके लिए रास्ते बंद थे।
5 अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात, लालू के गढ़ में करेंगे चुनावी सभा।
6 ‘MP-महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में वोट प्रतिशत बढ़ाइए’, अमित शाह ने बैठक में नेताओं को दिए निर्देश, कहा- कमजोर बूथों को मजबूत कीजिए।

pop ronak
kaosa

7 भारत के 118 लोगों की मेडिकल टीम, म्यांमार पहुंचे दो और भारतीय विमान, मदद के लिए भारत चला रहा ‘ऑपरेशन ब्रह्मा।
8 भारत ने 62,000 करोड़ रुपये के 156 एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी भारत ने भारतीय सेना और वायुसेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड से 156 लाइट कॉम्बैट प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 62,000 करोड़ रुपये के बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।
9 ऑफशोर माइनिंग टेंडर पर राहुल गांधी की PM को चिट्‌ठी, लिखा- यह समुद्री जीवन के लिए खतरा, सरकार इसे कैंसिल करे।
10 कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया, खड़गे बोले- मिनिमम बैलेंस न रखने पर जनता से ₹43,500 करोड़ वसूले।
11 धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस, अवैध बूचड़खाने भी होंगे बंद, नवरात्रि से पहले CM योगी ने दिए सख्त निर्देश।
12 कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 3 नए केस दर्ज, संजय राउत बोले- वह आतंकवादी नहीं, उन्हें कंगना की तरह स्पेशल प्रोटेक्शन मिलना चाहिए।
13 शराब से 5 हजार करोड़, दूध से 210 करोड़ टैक्स, दिल्ली में 2023-24 में हर रोज 6 लाख लीटर शराब बिकी; विधानसभा में सरकार ने बताया आंकड़ा।

14 IPL- 10वें मैच में भिड़ेंगी दिल्ली-हैदराबाद, DC ने अपना पहला मैच जीता, SRH को एक में जीत एक में हार मिली; ईशान-हेड पर रहेंगी नजरें।
15 गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस,आईपीएल मैच, मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात ने 36 रन से हराया।
16 म्यांमार में भूकंप के हुई भीषण तबाही में अब तक 1644 लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहां आलम यह है कि लोगों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ गई है। सड़कों पर उनका इलाज किया जा रहा है। भारत ने संकट की इस घड़ी में सबसे पहले मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
17 छत्तीसगढ़ के सुकमा में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर, इनमें झीरम कांड का आरोपी भी; 2 जवान घायल, नक्सलियों के शव कंधे पर लादकर लाए जवान।
18 सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार’, अमित शाह ने बताया संकल्प का हिस्सा।
19 म्यांमार में भूकंप- 10 हजार लोगों के मरने की आशंका, एक हजार की मौत, 2300 घायल; मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से बात की।
20 भूकंप से एक हजार से ज्यादा मौतें, PM मोदी ने म्यांमार सेना के जनरल से की बात, बोले- मुश्किल घड़ी में भारत आपके साथ।
21 ‘बैंकों को लूट का कलेक्शन एजेंट बना रही मोदी सरकार’, एटीएम से धन निकासी शुल्क बढ़ने पर खरगे का हमला।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला।
23 चुनाव हारने के बाद से अमेठी नहीं लौटीं स्मृति ईरानी, घर सूना, ऑफिस बंद; लोग बोले- राहुल की हार से कुछ सीख लेतीं।
24 ISRO का एक और कमाल, LVM3 के लिए सेमीक्रायोजेनिक इंजन बनाने की दिशा में मिली अहम कामयाबी।
25 वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ पर जयपुर में बवाल, सड़क जाम-बाजार बंद, पुलिस बल तैनात,टोंक रोड स्थित प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
26 कसाब को जिंदा पकड़ने वाले वीर तुकाराम ओंबले का बनेगा स्मारक, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला।
27 भाजपा को जिताएं नहीं तो बंगाल में नहीं बचेगा हिंदुओं का अस्तित्व; मिथुन चक्रवर्ती बोले- बांग्लादेश तो ट्रेलर है।
28 IPL में आज GT vs MI, दोनों टीमों का अहमदाबाद में चौथी बार होगा सामना, यहां मुंबई को पहली जीत की तलाश।

29 पहले तोड़ा हाथ, फिर जमीन खोदकर विकेट उखाड़ा, जूनियर मलिंगा के आगे रियान पराग की हालत खराब।
30 रोजाना 500 मामलों की सुनवाई हो तब भी लग जाएंगे 3 हजार दिन… दिल्ली की अदालतों का यह सच भी जान लीजिए।
31 पंजाब के जालंधर में गरजा भगवंत मान का बुलडोजर, लेडी तस्कर की अवैध इमारत मिट्टी में मिली।
32 गोविंदा के ‘दामाद’ ने सीएसके के खिलाफ मचाई तबाही, शतक चूक कर भी कर दिया कमाल।
33 चीन की तारीफ में छुपी है चेतावनी… अलग लेवल पर खेल रहा है ड्रैगन, एक्‍सपर्ट ने भारत को दी सतर्क रहने की सलाह।
34 यूपी में एक साथ 582 जजों का ट्रांसफर, ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज का भी तबादला।
35 मर गया? लेम्बोर्गिनी चला रहे युवक का ‘रिलैक्स’ सवाल सुनिए, दो मजदूरों को रौंदने वाले ड्राइवर का वीडियो सामने आया।

36 ट्रंप की चिट्ठी का ईरान ने दिया करारा जवाब, सीधी बातचीत से साफ इनकार, अमेरिका को बड़ा झटका।
37 केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ दी चेतावनी, “सस्ते राजनीतिक लाभ के लिए बो रही है सांप्रदायिकता के जहरीले बीज।
38 विराट कोहली के दोस्त खिलाड़ी से बने अंपायर, 2008 विश्व विजेता भारतीय टीम का थे हिस्सा।
39 महाराष्ट्र: बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट, कोई हताहत नहीं, दो लोगों को पकड़ा गया।
40 ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कपड़ा अपशिष्ट का मुद्दा उठाया, इससे निपटने के लिए जारी प्रयासों की सराहना की।
41 लालू यादव की सरकार बिहार के इतिहास में हमेशा ‘जंगल राज’ के नाम से जानी जाएगी: अमित शाह।
42 योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करके लोगों की सेवा करना लक्ष्य है:…
43 आरजेडी ने सार्वजनिक समारोह में महिला के कंधे पर हाथ रखने के लिए नीतीश की आलोचना की।
44 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी भूस्खलन से 6 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी।
==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *