शनिवार ,31 मई देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी
===============================
1 भोपाल-महिला महासम्मेलन में PM मोदी, एमपी की पहली इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया।
2 मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों बहनों को संबोधित किया। देवी अहिल्या की 300वीं जन्म जयंती पर उनका भाषण महिला शक्ति पर केंद्रित रहा। उन्होंने देश के विकास से लेकर, देश की सुरक्षा में महिलाओ के बढ़ते योगदान को बताया।
3 पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं मां भारती को भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी बहनों के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं। भाइयों-बहनों, आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती है। 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है। राष्ट्र निर्माण में हो रहे भगीरथ प्रयासों में योगदान देने का है।
4 2014 से पहले 30 करोड़ से ज्यादा ऐसी बहनें थीं, जिनका बैंक खाता नहीं था, हमने खाते खुलवाए। अब योजना का पैसा सीधा उनके खाते में जाता है। वे अब आर्थिक उपार्जन कर रही हैं, स्वरोजगार कर रही हैं। उन्हें मुद्रा गारंटी से लोन मिल रहा है। योजना में 75 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। 10 करोड़ बहनें सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं, जो कोई न कोई गतिविधि करती हैं। बहनों को आगे बढ़ाने के लिए हम लाखों रुपयों की मदद कर रहे हैं।
5 पीएम मोदी बोले- आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी, जो उनके आकाओं के लिए काल बन गई,’जहां PAK सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, पीएम मोदी।
6 भोपाल में PM मोदी की पाकिस्तान को फिर चुनौती, कहा- आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, गोली का जवाब गोले से मिलेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे…’ वडोदरा में विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ।
8 देश में 2710 हुई कोविड मरीजों की संख्या, 7 लोगोंं की गई जान; स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी भारत में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 2710 तक पहुंच गई है, जबकि 1170 मरीज ठीक हो चुके हैं।
9 सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का किया दौरा, सेना की तैयारियों की समीक्षा।
10 ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना का 15% वक्त फर्जी खबरों से लड़ने में बर्बाद हो गया…’, CDS चौहान का बड़ा बयान।
11 ‘डोनाल्ड भाई’ ने कल तक 11वीं बार किया दावा,कब चुप्पी तोड़ेंगे PM मोदी? ट्रंप के सीजफायर वाले बयान पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, जयराम रमेश बोले- मोदी के दोस्त।
12 भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत… थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदला सुर, आतंकवाद पर भारत को मिला खुला समर्थन।
13 CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा इस देश के आखिरी नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है,जब तक बार और बेंच साथ में काम नहीं करते,तब तक हम न्याय के रथ को आगे नहीं बढ़ा सकते।

pop ronak

14 CJI बोले- योगी देश के सबसे पावरफुल सीएम, कहा- ऐसा मुझे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया, इलाहाबाद की भूमि ही पावरफुल लोगों की।
15 जस्टिस वर्मा कैश मामला, परिवार ही स्टोररूम इस्तेमाल करता था, जांच पैनल की रिपोर्ट में खुलासा; आग लगने के बाद नकदी हटाई।
16 मध्यप्रदेश -हेट स्पीच केस में अब्बास अंसारी दोषी करार, विधायकी पर मंडराया खतरा, जल्द तय होगी सजा।
17 अब आप फाइल कर सकते हैं ITR, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी किया, आखिरी तारीख 15 सितंबर।
18 फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में जमानत, पीड़िता बोली- लिवइन रिलेशन में थी, दुष्कर्म नहीं हुआ; महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा को फिल्म ऑफर किया था।
19 ऑपरेशन शील्ड: जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत 6 राज्यों में मॉक ड्रिल:पाकिस्तान से सटे राज्यों में ब्लैक आउट, एयर स्ट्राइक की ड्रिल पूरी।
20 भोपाल में PM मोदी की पाकिस्तान को फिर चुनौती:कहा- आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, गोली का जवाब गोले से मिलेगा।
21 बीकानेर में पाकिस्तान ने भेजे थे सर्विलांस ड्रोन:BSF के DIG ने कहा- आर्मी और एयरफोर्स का मूवमेंट जानना चाहता था, भारत ने विफल किया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 देश में कोरोना से 20 की मौत, 3207 एक्टिव केस:कर्नाटक सरकार का आदेश- बच्चों को सर्दी-खांसी या बुखार हो तो स्कूल न भेजें।
23 गुरुग्राम से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर युवती गिरफ्तार:पहलगाम हमला-बॉलीवुड पर बोलते आपत्तिजनक टिप्पणी की; बोली- मेरा रेप करने की धमकी दी जा रही।
24 माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास की विधायकी जाएगी:हेटस्पीच में 2 साल की सजा; कहा था- अफसरों का हिसाब-किताब होगा।
25 बंगाल में साली का कटा सिर लेकर घूमा व्यक्ति:मंदिर के सामने पहुंचकर जयकारा लगाया; रात को झगड़े में मर्डर किया था, गिरफ्तार।
26 मोदी ने ऐशन्या से सुनी पहलगाम की आंखों देखी:कहा- बहादुर बच्ची, तुम्हारा बदला ले लिया; पिता के हाथ पकड़कर बोले- आपके लिए कुछ करेंगे।
27 भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा’, कानपुर में PM मोदी बोले- समय, तरीका और शर्तें सेनाएं खुद करेंगी तय।
28  दुश्मन की 118 चौकियां तबाह, BSF के झटके से उबरने में पाकिस्तान को कई साल लगेंगे: अमित शाह।
29 भारत अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगा’, जयशंकर ने दुश्मनों को दिया सख्त संदेश।

30 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वडोदरा में कहा कि भारत एक पुरानी सभ्यता है जो अब दुनिया में अपनी सही पहचान और सम्मान पा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता और अपनी सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा।
31 भारत-पाकिस्तान में कम हो रहा तनाव, बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या में कटौती; लौट रहे पुराने दिन।
32 रेंज भी दोगुनी, मारक ताकत में भी इजाफा; ब्रह्मोस के नए अवतार से कांप उठेंगे दुश्मन।
33 महंगाई से राहत पर बड़ा फैसला: खाद्य तेल की कीमत बढ़ने से रोकेगी सरकार; कच्चे तेल पर आयात शुल्क 10 फीसदी घटा।
34 भारत का रक्षा दमखम: 2047 तक बजट 5 गुना तक पहुंचने का अनुमान, उत्पादन और निर्यात में भी आएगा जबरदस्त उछाल।
35 कृषि में तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ाएं’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किसानों को संदेश।
36 महाराष्ट्र : उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया ‘धाराशिव’, रेलवे ने दी मंजूरी।

37 मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। राज्य के कद्दावर भाजपा नेता थोंगम बिस्वजीत सिंह के आवास पर शुक्रवार की शाम पार्टी विधायकों का जमावड़ा लगा। देखते-देखते बिस्वजीत सिंह के आवास पर 25 भाजपा विधायक पहुंचे, जो सरकार बनाने की रणनीति बना रहे हैं।
38 कर्नाटक में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड: सीएम सिद्धारमैया बोले-125 वर्षों में पहली बार मई में हुई इतनी अधिक वर्षा।
39 गुजरात टाइटंस IPL-18 से बाहर, मुंबई इंडियंस ने 20 रन से हराया; रोहित शर्मा ने 50 बॉल पर 81 रन बनाए, बोल्ट को 2 विकेट।
40 दिल्ली-यूपी समेत कई राज्‍यों में होगी भारी बारिश, केरल में रेड अलर्ट; असम में भारी वर्षा से स्थिति बिगड़ी।
41 ट्रम्प बोले- भारत-पाक में न्यूक्लियर-वॉर हो सकती थी, हमने रोकी, व्यापार खत्म करने की बात कही; वहां के नेता समझदार हैं, मान गए।
42 चीन की घटिया स्टील नहीं चलेगी, डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर कर दिया एक और बड़ा ऐलान।
43 UP को मिला एक और कार्यवाहक DGP… अखिलेश ने IPS राजीव कृष्ण को लेकर क्यों कसा तंज।
44 सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए, CDS अनिल चौहान के बयान का जिक्र कर कांग्रेस ने की ये मांग।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *