बुधवार, 01 अक्टूबर देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 9
================================
1 RSS शताब्दी समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में शामिल हुए । संघ अगले साल विजयदशमी तक शताब्दी वर्ष मनाएगा।
2 दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष और 5 बार सांसद रहे वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
3 कांग्रेस अध्यक्षों में बदलाव: कांग्रेस राजस्थान और गोवा में नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर विचार कर रही है, जिसमें ओबीसी नेताओं को मौका मिल सकता है। सचिन पायलट राजस्थान में इस पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
4 हरियाणा कांग्रेस विवाद: हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मंत्री ने इसे राहुल गांधी की इच्छा के उलट बताया।
5 गायत्री प्रजापति पर हमला: लखनऊ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक बंदी ने हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया।
6 यूपी में ‘स्वदेशी मेला’: उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से पहले राज्य के हर जिले में ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित करेगी, जिससे कारीगरों को बड़ा मंच मिलेगा और ‘लोकल टू वोकल’ अभियान को नई उड़ान मिलेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 बिहार मतदाता सूची: बिहार के मतदाताओं के लिए बड़ी खबर। चुनाव आयोग ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची का फाइनल डेटा जारी कर दिया है।
8 चेन्नई थर्मल प्लांट हादसा: चेन्नई में एक थर्मल प्लांट का 30 फीट ऊंचा स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई और 1 घायल हुआ। मृतकों में ज्यादातर मजदूर असम के थे। प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की।
9 बरेली हिंसा पर एक्शन: बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर-नदीम के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया है। 62 गिरफ्तारियां हुई हैं, 10 केस दर्ज किए गए हैं, और 74 दुकानें सील की गई हैं।
10 यूट्यूबर गिरफ्तार: करूर भगदड़ के मामले में अफवाहें फैलाने के आरोप में तमिल यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को गिरफ्तार किया गया।
11 ट्रंप का गाजा प्लान: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए हमास को ‘तीन-चार दिन’ का अल्टीमेटम दिया है। नेतन्याहू इस प्लान को मानने को तैयार हैं, लेकिन हमास अभी भी अकड़ दिखा रहा है।
12 फिलीपींस में भूकंप: फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए।
13 भारत-भूटान रेल नेटवर्क: भारतीय रेल नेटवर्क से पड़ोसी देश भूटान जुड़ेगा। 4000 करोड़ की लागत से दो रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे, जिसके लिए दोनों देशों में एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

pop ronak
kaosa

14 वर्ल्ड कप ओपनिंग: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपनी ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ करते हुए श्रीलंका को 59 रनों से बुरी तरह रौंद दिया।
15 एशिया कप ट्रॉफी विवाद: एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से इस्तीफा देने की मांग की है।
16 26/11 पर चिदंबरम: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा 26/11 हमले पर किए गए ‘राजफाश’ के बाद भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा, और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पापों की भारी कीमत चुकाई है।
17 संजय निरुपम ने राहुल गांधी से यह बताने को कहा है कि क्या 26/11 मुंबई हमले के दौरान अमेरिका का कोई दबाव था या नहीं।
18 खड़गे की तबीयत बिगड़ी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे प्रियांक खरगे ने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है।
19 RSS शताब्दी समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सराहना करते हुए कहा कि चुनौतियों के बावजूद संगठन मजबूती से खड़ा है।
20 ट्रांसफर विवाद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों के बाद, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अधिकारियों को पाबंद किया कि वे जनप्रतिनिधियों का कहा मानें।
21 जम्मू-कश्मीर गठबंधन: ‘भाजपा से गठबंधन नहीं… चाहिए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा’, जम्मू कश्मीर राज्य के एक नेता ने बड़ा बयान दिया है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 AAP का हमला: भारी बारिश के बाद ‘दिल्ली की हालत बदहाल हो गई’ कहकर AAP ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया।
23 धार्मिक विवाद: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए दशहरा उत्सव से पहले राज्य बस किराया वृद्धि को ‘हिन्दू विरोधी’ बताया।
24 जेल में मारपीट का सच: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से जेल में मारपीट का सच सामने आया है, डीआईजी ने इस संबंध में पूरी जानकारी दी है।
25 चेन्नई हादसा: चेन्नई में निर्माणाधीन इमारत/थर्मल प्लांट का स्लैब गिरने से नौ मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
26 आरबीआई की घोषणा: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही, आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान 6.8 प्रतिशत तक बढ़ाया और महंगाई अनुमान घटाया।
27 बहराइच हत्याकांड: बहराइच में एक धमाके के बाद धुंआ उठा तो पड़ोसी दौड़े, जहाँ एक-एक कर 6 शव निकाले गए।
28 यूट्यूबर गिरफ्तार: हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार हुआ है, जिसके फोन से कई चैट मिली हैं।
29 डर्टी बाबा की काली दुनिया: चैतन्यानंद के ऑफिस में तलाशी के दौरान सेक्स टॉय और पॉर्न सीडी मिलने के बाद ‘डर्टी बाबा’ की काली दुनिया बेनकाब हुई।

30 गाजा शांति प्रस्ताव: अमेरिकी शांति प्रस्ताव के बीच गाजा में इसराइल के हमले जारी हैं। इस बीच, कतर से माफ़ी मांगने के लिए नेतन्याहू की इसराइल में तीखी आलोचना हो रही है।
31 चीन की चाल का जवाब: भूटान में बनने जा रही रेललाइन सिर्फ ट्रैक नहीं, बल्कि यह चीन की चाल का जवाब भी है।
32 इंडियन नेवी का कमाल: दक्षिण चीन सागर में इंडियन नेवी ने कमाल करते हुए पनडुब्बी में फंसे लोगों को बचाया।
33 पाक सांसद नाराज: ट्रंप को गिफ्ट देने पर आसिम मुनीर (पाक आर्मी चीफ) पर पाकिस्तानी सांसद भड़क गए और कहा कि वह सेल्समैन की तरह दिख रहे थे।
34 लेह में मारे गए लोग: ‘कारगिल में पाकिस्तान से लड़ा और यहाँ…’ लेह में मारे गए लोगों के परिजनों ने अपनी पीड़ा बताई।
35 आरसीबी बिकने वाली है?: IPL की RCB टीम बिकने वाली है? इस बड़े कारोबारी ने खरीदने के संकेत दिए हैं।
36 सबसे कम उम्र के अरबपति: Hurun Rich List में अरविंद श्रीनिवास देश के सबसे कम उम्र के अरबपति बने।

37 वैभव सूर्यवंशी का शतक: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर-19 टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया।
38 तिलक वर्मा की कहानी: तिलक वर्मा के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वह क्रिकेटर बन गए।
39 हीरे की किस्मत: नवरात्रि में मंदिर जाते वक्त एक किसान की किस्मत चमकी, उसे 4.4 कैरेट का हीरा मिला।
40 अमिताभ-संजय दत्त: अमिताभ बच्चन के लिए जब संजय दत्त ने एक दिग्गज एक्टर को करवा दिया था रिप्लेस।
41 दशहरा का अद्भुत सच: यूपी के एक गाँव में दशहरा के दिन भी रावण नहीं जलता, जानिए इस प्राचीन परंपरा का अद्भुत सच।
42 महिला विश्वकप में श्रेया घोषाल का राष्ट्रगान: महिला क्रिकेट विश्वकप के आगाज़ के दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान गाया। उनकी आवाज़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।
43 चिदंबरम ने 26/11 पर पलटा बयान: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम अपने पहले के बयान से मुकर गए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 26/11 मुंबई हमले के बाद अमेरिका ने भारत को जवाबी कार्रवाई करने से रोका था। उन्होंने अब अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है, जिसकी जानकारी सामने आई है।
44 सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 35 की दुल्हन और 75 के दूल्हे की शादी हुई। लेकिन, शादी के बाद सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की मौत हो गई, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
=========================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *