रविवार ,16 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितीय
=============================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत हुई है। इस एपिक पॉडकास्ट का प्रसारण आज शाम 5:30 बजे होगा। इसमें पीएम मोदी की बचपन से लेकर सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। यह बातचीत भारत के साथ ही दुनिया भर के दर्शकों के लिए पीएम मोदी के व्यक्तित्व और विचारधारा को समझने का अवसर प्रदान करेगी।
2 पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, पीएम ने लिखा, लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत वास्तव में शानदार रही। इसमें मेरे बचपन की यादों, हिमालय में बिताए गए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई। आप भी इस संवाद का हिस्सा बने।
3 पीएम खुद कर रहे मिजोरम के विकास की निगरानी, असम राइफल्स के मुख्यालय स्थानांतरण के गवाह बने शाह।
4 BJP ने पूछा- राहुल बार-बार वियतनाम क्यों जा रहे, वे नेता प्रतिपक्ष, अपने दौरों की जानकारी क्यों नहीं देते; ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता।
5 अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक समय क्यों नहीं बिताते। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को वियतनाम की यात्रा बार-बार करने के लिए जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें भारत में रहकर राजनीति करनी चाहिए, न कि विदेश यात्रा करने में व्यस्त रहना चाहिए। प्रसाद ने सवाल किया कि वियतनाम के प्रति राहुल गांधी का इतना प्रेम क्यों है ?
6 तमिल एक मधुर भाषा है, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले’, हिंदी विवाद पर बोले अश्विनी वैष्णव।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 होली के रंग में भंग की कोशिश…देश के कई शहरों में तनाव फैलाने का प्रयास; झारखंड-पंजाब में दर्ज हुईं घटनाएं।
8 ‘एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, खुली छूट है’, बिहार के मुंगेर में ASI की हत्या पर डिप्टी CM बोले- अपराधी जिस भाषा में समझे उसी में समझाइए।
9 ऐ सिपाही! ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे, होली पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने पुलिसवाले को नचाया।
10 कर्नाटक सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन, छुट्टी पर भेजे गए।
11 मध्यप्रदेश के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत, तहसीलदार सहित कई पुलिसवाले घायल।
12 आंध्र प्रदेश में पिता ने दो बच्चों की हत्या की, फिर खुद पंखे से लटककर फांसी लगाई; बच्चों के पढ़ाई में बुरे प्रदर्शन से नाराज था।
13 RBI ने कहा- इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल, बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल, डिपॉजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं।

pop ronak
kaosa

14 मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 .
15 देश भर में होली के त्योहार खत्म होने के साथ ही देशभर में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात,महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में लू जैसी स्थिति बन गई है।
16 अनेक राज्यों के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। महज 3 साल के अंदर यह दूसरा मौका है जब लू का दौर मार्च के पहले पखवाड़े में आ गया है।
17 बेंगलुरु के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खून की होली? बिहार के तीन लोगों की हत्या, मचा हड़कंप।
18 पंजाब में आप सरकार के तीन साल पूरे, केजरीवाल और भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
19 शेयर मार्केट में गिरावट के बीच हुआ बड़ा उलटफेर, मार्केट कैप में TCS से आगे निकली एक कंपनी।
20 मेरठ के सरकारी स्कूल में नशेड़ी ने बिना कपड़ों के किया हंगामा, महिला शिक्षकों से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में गर्मी सितम हुआ कम, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में चढ़ रहा पारा।
22 क्या बढ़ेंगी मंत्री माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें? नासिक सेशन कोर्ट के फैसले पर MVA नेताओं को एतराज।
23 हरियाणा में चरखी दादरी के एक घर में मिली महिला-उसके प्रेमी की लाश, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस।
24 ताजमहल में पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, मच गई भगदड़, कई घायल।
25 होली पर उपद्रव नियंत्रित न कर पाने वालों ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा: CM योगी
26 बलूचिस्तान में सैन्य काफिले पर सुसाइड अटैक में 7 की मौत, BLA का दावा- 90 मारे।
27 वर्ष 2027 से पहले यूपी भाजपा में बदलाव, जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हुयी।

28 हो जाएं सावधान! गर्मी बरपाएगी कहर, इन राज्यों के लिए हीटवेव की चेतावनी।
29 उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, 100 घायल।
30 शेयर बाजार की टेंशन नहीं हो रही खत्म, FPI ने 15 मार्च तक निकाले ₹30 हजार करोड़।
31 पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी जुर्माना, किस गलती की सजा? इमरान खान से है कनेक्शन।
32 ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने किया स्वागत।
33 अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य।
34 ‘शरीयत के खिलाफ…’, अब मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना।
35 उत्तरी मैसेडोनिया: नाइट क्लब में चल रहा था लाइव शो, भड़क उठी आग… 51 लोगों की जलकर मौत।

36 मुझे Ex वाइफ मत कहो…’, रहमान संग नहीं हुआ तलाक, पत्नी ने बताया रिश्ते का सच।
37 पंजाब में किसानों का प्रदर्शन तेज, बजट वाले दिन विधानसभा तक करेंगे पैदल मार्च।
38 जीवन में RSS की भूमिका और समाज में योगदान…. कुछ देर में रिलीज होगा PM मोदी का पॉडकास्ट।
39 पाक पर फिर टूटा BLA, 90 सैनिकों की मौत का दावा, देखें भयावह तस्वीरें।
40 गहरी नींद में सो गई है सरकार’, बढ़ते अपराध पर बोले तेजस्वी।
41नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के शासनकाल की त्रासदियों में से एक…’, कांग्रेस ने वायु गुणवत्ता रिपोर्ट पर साधा निशाना।
42 दिल्ली हाई कोर्ट केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सोमवार को करेगा सुनवाई।
43 आव्रजन विधेयक : जाली पासपोर्ट का उपयोग करने पर होगी सात साल तक की जेल।
44 राजधानी दिल्ली में सुबह धूप खिली, वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ प्रयाग महाकुंभ: आध्यात्मिक स्मृतियों का संगम।

==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *