मंगलवार, 06 जनवरी 2026 देश और दुनिया के45 मुख्य समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड
माघ कृष्णा 3 व 4
=============================
1 सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति, उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा।
2 एकतरफा दादागीरी नहीं चलेगी; वेनेजुएला संकट पर भड़का चीन, ट्रंप को खुली चेतावनी।
3 दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद-शरजील को जमानत नहीं मिली:सुप्रीम कोर्ट ने एक साल अपील करने पर रोक लगाई, 5 आरोपियों को बेल।
4 ट्रंप की धमकी से अब हिला ईरान, देश छोड़ भागने की तैयारी में सर्वोच्च नेता खामेनेई ! रूस बनेगा नया ठिकाना।
5 रूसी तेल पर भारत को ट्रंप की चेतावनी, सहयोग नहीं किया तो बढ़ेगा टैरिफ।
6 बांग्लादेश में हिंदू विधवा से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद पेड़ से बांधा। काट डाले बाल।


7 बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, सिर में मारी गोली; 3 हफ्तों में 5वीं घटना।
8 अग्निवीरों के लिए नया नियम! परमानेंट सैनिक बनने से पहले शादी पर रोक, गाइडलाइन जारी।
9 वेनेज़ुएला के बाद ट्रंप ने कहा उन्हें ग्रीनलैंड चाहिए, डेनमार्क की कड़ी प्रतिक्रिय।
10 भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह, एडवाइजरी जारी।
11 नेपाल के बीरगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने का आदेश।
12 बांग्लादेश ने IPL का प्रसारण पर लगाई रोक, टी-20 वर्ल्डकप में टीम भारत नहीं भेजेगा।
13 हथियार उठाने को तैयार कोलंबियाई राष्ट्रपति; ट्रंप की धमकी के जवाब में ओपन चैलेंज।
14 यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के 9 ठिकानों पर ईडी का छापा, लैंड रोवर- BMW कार जब्त।


15 ए.सी.बी. ने जोधपुर डिस्कॉम के तकनीशियन विनोद कुमार को 1,45,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा।
16 पाकिस्तान के रास्ते होते हुए हजारों किलोमीटर का सफर तय कर बीकानेर पहुंचे कई देशों से 10,000 गिद्ध।
17 मेघालय में सुबह-सुबह आया भूकंप, 5.1 रिक्टर स्केल तीव्रता से हिली धरती, जानमाल की हानि नहीं।
18 पठानकोट में PAK के लिए जासूसी का आरोपी लड़का पकड़ा:उम्र 15 साल, पाक मिलिट्री-ISI, आतंकियों के टच में था; मोबाइल क्लोनिंग से भेजे वीडियो, चैट मिली।
19 झांसी में बुर्के-घूंघट वाली महिलाएं नहीं खरीद पाएंगी गहने:दुकानों पर पोस्टर लगे, कारोबारी बोले- चोर को पहचान नहीं पाते।
20 पर्यटकों के कारण खतरे में उत्तराखंड की धरोहर:छूने से मिट रही हजारों साल पुरानी पेंटिंग्स, आदिमानवों ने लखुडियार गुफा में बनाए थे ये चित्र।
21 एशेज टेस्ट: दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के 384 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 166/2.

22 ‘मैं निर्दोष हूं, आज भी वेनेजुएला का राष्ट्रपति’, US कोर्ट में नार्को-टेररिज्म के आरोपों से मादुरो का इनकार।
23 वायु प्रदूषण पर बात करते हुए बीजेपी नेता मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने दिवाली, दशहरा आदि में रोशनी से प्रदूषण और सांस लेने में दिक्कत आने की बात कही साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए पटाखे जलाने वाले लोगों को देश द्रोही करार दे दिया!
24 आज मंगलवार को सिद्धारमैया बतौर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। ऐसे में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें बधाई दी है। शिवकुमार ने इसे गर्व और खुशी का क्षण बताते हुए कहा कि यह खुशी का क्षण है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
25 कर्नाटक में कांग्रेस MLC ने BJP विधायक को मुक्का मारा, मीटिंग में जमीन के कब्जे को लेकर गाली-गलौज, मंत्री ने मामला शांत कराया।
26 महाराष्ट्र के जलगांव जिले के शेंदुरसनी ग्राम पंचायत से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि गांव की आबादी कुल 1300 ही है लेकिन जन्म और मृत्यु से जुड़े करीब 27,000 प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए। वहीं इस खुलासे के बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
28 उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा ठाणे में रोडशो के दौरान दिया गया बयान भी खूब चर्चा में है। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने गृह जिले ठाणे में आयोजित रोडशो के दौरान वोटरों को चेतावनी भरे शब्दों में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ‘वोट डालते समय कोई गड़बड़ी न करें, वरना हम पैसे बांटते समय गड़बड़ी करेंगे’।
29 पुणे नगर निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के काम पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद को आईने में देखना चाहिए।
30 प्रियंका वाड्रा गांधी ने हाल ही में बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी से मुलाकात की है, जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। फिलहाल, इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस और वरुण गांधी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
31 भाजपा के वरुण और प्रियंका गांधी शुरुआत से ही एक-दूसरे के करीबी रहे हैं। अलग विचारधारा के बावजूद भाई-बहन के बीच हमेशा से पारिवारिक मामलों पर बात होती रहती थी। हालांकि, अब दोनों के बीच राजनीतिक मामलों पर भी बात होने लगी है।
32 ममता का आरोप- चुनाव आयोग वॉट्सऐप पर चलाया जा रहा, बोलीं- SIR के दौरान मौतों के मामले में कोर्ट जाएंगे; मैं ट्रेंड वकील, खुद पैरवी करूंगी।
33 मेघालय में 5.1 तीव्रता का भूकंप।
34 पठानकोट में ISI जासूसी मामला उजागर।
35. क्रिकेटर मोहम्मद शमी को EC नोटिस।
36. दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी।
37. आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर।
38. भारत U-19 टीम की शानदार जीत।
39. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में लगाया सबसे तेज अर्धशतक, ऋषभ पंत का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
40. कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी का IPO।
41. शेयर बाजार में हल्की गिरावट।
42. सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव।
43. मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया।
44. कई राज्यों में घना कोहरा।
45. डिजिटल भुगतान में नया रिकॉर्ड दर.
==========================








