सोमवार, 05 जनवरी देश और दुनिया के 45 मुख्य समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ बदी 2
================================
1 आज का दिन अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ऐतिहासिक उथल-पुथल और भारत की कृषि प्रधान शक्ति के उदय के नाम रहा।
2 अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आपातकालीन बैठक बुलाई गई।
3 भारत ने चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक बनने का गौरव हासिल किया।
4 वेनेजुएला पर UNSC की इमरजेंसी मीटिंग: कोलंबिया की मांग पर आज संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई को लेकर तीखी बहस संभावित है। रूस और चीन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।
5 मादुरो की गिरफ्तारी पर ट्रंप का बयान: राष्ट्रपति ट्रंप ने अन्य वैश्विक नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “अमेरिका से टकराने का अंजाम बुरा होगा।”
6 वेनेजुएला में नई सरकार: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डेल्सी रोड्रिग्ज ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला; सड़कों पर जश्न और विरोध का मिला-जुला माहौल।


7 ईरान में हिंसा: इस्फ़हान में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई लोगों के हताहत होने की खबर।
8 रूसी एयर डिफेंस तबाह: अमेरिकी स्ट्राइक में वेनेजुएला में तैनात रूसी एस-400 सिस्टम के पूरी तरह नष्ट होने का दावा।
9 टिकटों की बिक्री शुरू: गणतंत्र दिवस परेड-2026 के टिकट आज से ₹20 और ₹100 में उपलब्ध; पहली बार दो कूबड़ वाले ऊंट परेड का हिस्सा बनेंगे।
10 भारत: दुनिया का नंबर-1 चावल उत्पादक: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि भारत ने 150.18 मिलियन टन उत्पादन के साथ चीन को पीछे छोड़ दिया है।
11 दिल्ली ब्लास्ट और ‘घोस्ट सिम’: जांच में खुलासा हुआ कि आतंकियों ने बिना फिजिकल सिम के मैसेजिंग ऐप्स चलाए; दूरसंचार विभाग ने अब एक्टिव सिम की लिंकिंग अनिवार्य की।
12 सुकमा में बड़ी सफलता: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर किया, जिन पर 60 लाख रुपये का इनाम था।
13 विदेशी मुद्रा भंडार: भारत का खजाना 3.3 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ नए रिकॉर्ड स्तर की ओर।
14 अपराध और समाज: राम रहीम फिर बाहर, पंजाब में हत्या , राम रहीम को 15वीं पैरोल: बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को फिर 40 दिन की पैरोल मिली; वह सिरसा डेरा में रहेगा।


15 अमृतसर में आप सरपंच की हत्या: शादी समारोह में गैंगस्टर डोनी बल ने सरपंच जरमल सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या की।
16 Grok पर सख्ती: एलन मस्क ने ‘X’ पर अश्लील एआई कंटेंट बनाने वालों के अकाउंट बैन करने के कड़े निर्देश दिए।
17 ममता का पत्र: पश्चिम बंगाल की सीएम ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर ‘SIR’ (सिस्टम ऑफ आइडेंटिफिकेशन) को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए रोकने की मांग की।
18 ICC का बड़ा फैसला जल्द: बांग्लादेश में अस्थिरता के कारण टी20 वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट होने की प्रबल संभावना।
19 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की विदाई: कंपनी ने पुष्टि की कि 2027 के बाद डीजल मॉडल ‘क्रिस्टा’ को बंद कर पूरी तरह हाइब्रिड पर फोकस किया जाएगा।
20 सर्दियों का कहर: उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट; पहाड़ों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित।
21 रवींद्र जडेजा का नया रोल: आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स में जडेजा को बड़ी कप्तानी या मेंटर की भूमिका मिल सकती है।

22 नेशनल वॉलीबॉल: पीएम मोदी ने वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
23 अमृतसर: AAP सरपंच को शादी समारोह में गोलियों से भूना, गैंगस्टर डोनी बल ने ली हत्या की जिम्मेदारी।
24 सर्दी का सितम तेज: घनी धुंध और कोल्ड वेव के बीच घरों में दुबके लोग, पहाड़ों में बर्फबारी की चेतावनी।
25 अमित शाह बोले-तमिलनाडु में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, अप्रैल 2026 में NDA सरकार बनेगी; गृहमंत्री ने तमिल में बोल ना पाने पर माफी मांगी।
26 शाह ने तमिलनाडु की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। तमिलनाडु सरकार का सिर्फ एक ही मकसद है, और वो है मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना।
27 ICG को मिलेगा पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’, रक्षा मंत्री करेंगे राष्ट्र को समर्पित,राजनाथ सिंह 5 जनवरी को तटरक्षक बल के पहले स्वदेशी रूप से तैयार प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’ को बेड़े में शामिल करेंगे।
28 आज सुबह उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक तरफ असम के मोरीगांव में 5.1 की तीव्रता का भूकंप सुबह 04:17 बजे आया, दूसरी ओर त्रिपूरा के गोमती में सुबह 03:33 बजे 3.9 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
29 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि मोरीगांव में आए तेज झटकों के बाद भी अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
30 भाजपा नेता और पूर्व सांसद मेनका गांधी ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे भारत में नफरत का माहौल बना दिया है। न्यायाधीशों ने जो किया है वह गलत है।
31 कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए उम्मीदवार चयन समितियों का किया गठन, प्रियंका गांधी को असम की जिम्मेदारी।
32 केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप सेना ने आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक लाख से अधिक ड्रोन ऑपरेटरों का पूल तैयार किया है। तैयार नया विशेष बल भैरव पैदल सेना को आधुनिक और घातक बनाएगा, जो दुश्मन पर कहर बनकर टूटने को पूरी तरह तैयार है।
33 33 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है। मतुआ समुदाय ने वैध नाम हटाए जाने और एक गोसाय पर कथित हमले का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में टीएमसी समर्थित मतुआ समुदाय ने राज्यभर में सड़क जाम का एलान किया है।
34 झांसी में बुर्के-घूंघट वाली महिलाएं नहीं खरीद पाएंगी गहने:दुकानों पर पोस्टर लगे, कारोबारी बोले- चोर को पहचान नहीं पाते।
35 दिल्ली विधानसभा-AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड:शीतकालीन सत्र के पहले दिन LG के भाषण में हंगामा; AAP का प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन।
36 दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद-शरजील को जमानत नहीं मिली:सुप्रीम कोर्ट ने एक साल अपील करने पर रोक लगाई, 5 आरोपियों को बेल।
37 CM योगी SIR के आंकड़े लेकर PM मोदी से मिले:मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा; UP में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं।
38 पर्यटकों के कारण खतरे में उत्तराखंड की धरोहर:छूने से मिट रही हजारों साल पुरानी पेंटिंग्स, आदिमानवों ने लखुडियार गुफा में बनाए थे ये चित्र।
39 BMC ने कोर्ट स्टाफ की चुनाव ड्यूटी लगाई,हाइकोर्ट ने फटकारा:कहा- आपके पास ये अधिकार नहीं; पिछले हफ्ते आदेश पर रोक लगाई थी।
40 ‘VIP’ के नाम से अंकिता के घरवाले अंजान:पिता बोले- झूठ बोल रही SIT, एसपी ने कहा- उन्हीं के लिए तो हम लड़ रहे।
41 जेल अफसर न्यू ईयर पार्टी में नाचते रहे,2 कैदी भागे:यूपी के कन्नौज में कंबलों की रस्सी बनाकर 22 फीट ऊंची दीवार फांदी, 6 सस्पेंड।
42 क्या किसी भी देश में घुसकर हमला कर सकता है अमेरिका? वेनेजुएला के बाद अगला टारगेट कौन?
43 बेटे रेहान की सगाई से फिर चर्चा में आई प्रियंका गांधी–रॉबर्ट वाड्रा की लव स्टोरी
44 बांग्लादेश: 18 दिन में 5 हिंदुओं की बर्बर हत्या, किसी को जिंदा जलाया, किसी को दोस्त ने मारी गोली।
45 बांग्लादेश के नंबरों से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम को परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस व खुफिया एजेंसियां सतर्क।
==========================








