बीकानेर में 567 अभ्यर्थियों को मिले सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र



बीकानेर, 25 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर, बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ 567 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में बांसवाड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परमाणु ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा और वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में अधिकारियों और अभ्यर्थियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सिंह सागर, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल, एडीएम सिटी रमेश देव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों और बड़ी संख्या में छात्रों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कुछ अभ्यर्थियों ने इस दौरान सरकारी नौकरी पाने तक के अपने संघर्ष और सफर को भी साझा किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित ने किया।




इन पदों के लिए दिए गए नियुक्ति पत्र
एडीएम सिटी रमेश देव ने बताया कि कुल 567 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें विभिन्न विभागों के पद शामिल थे: पशुपालन: 158 अभ्यर्थी, एलडीसी: 167 अभ्यर्थी, कनिष्ठ अनुदेशक: 83 अभ्यर्थी, अध्यापक लेवल द्वितीय: 63 अभ्यर्थी, कनिष्ठ अभियंता: 85 अभ्यर्थी, वरिष्ठ अध्यापक: 10 अभ्यर्थी, छात्रावास अधीक्षक: 1 अभ्यर्थी
सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के साथ एक दुपट्टा, पेन, डायरी, और एक कर्तव्य दायित्व पुस्तिका भी दी गई।



16 अभ्यर्थियों को एडीएम सिटी ने सम्मानित किया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद, एडीएम सिटी रमेश देव ने मंच पर 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें ज्योति सोलंकी, कमलेश, रचना मेघवाल, यशिका सिंह, देवेंद्र खीचड़, अपूर्वा गहलोत, राजेश्वरी व्यास, मुनेश कुमारी, वर्षों सिंह, सरिता, महिपाल मेघवाल, अंबिका कंवर, हितेश खत्री, मूल सिंह पड़िहार, रेशमा खान, रामदयाल, और राकेश बिश्नोई शामिल थे।

