ग्रामीण स्वरोजगार मॉडल को समझने के लिए एसबीआई के 70 प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया बीकानेर आरसेटी का अध्ययन दौरा


बीकानेर , 7 नवम्बर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के लगभग 70 प्राशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार, 7 नवंबर को बीकानेर स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का अध्ययन दौरा किया। आरसेटी निदेशक रूपेश शर्मा ने इन अधिकारियों को संस्थान की विस्तृत गतिविधियों, संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और ग्रामीण स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की गहन जानकारी प्रदान की। अध्ययन दौरे के दौरान, प्रशिक्षु अधिकारियों ने संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर उद्यमिता प्रशिक्षण बैच का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद भी किया, जिससे उन्हें ज़मीनी स्तर के प्रयासों को समझने का मौका मिला।



आरसेटी निदेशक रूपेश शर्मा ने इस प्रकार के अध्ययन दौरों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये दौरे बैंक अधिकारियों को ग्रामीण स्वरोजगार मॉडल को समझने में अत्यंत सहायक होते हैं। मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सैनी, एल.डी.एम. लक्ष्मण मोडासिया और श्रीमती स्वाति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर प्रशिक्षु अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। इन दौरों का उद्देश्य बैंक अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकिंग सेवाओं और स्वरोजगार की संभावनाओं को बेहतर ढंग से समझने और उसका समर्थन करने के लिए तैयार करना है।











