राज्यस्तरीय U-19 डुंगरपुर शिल्ड का समापन


- जोधपूर ने पाली को जैसलमेर ने बारां को हराया
बीकानेर, 25 जुलाई। बीकानेर मे पांच जिलो की पांच दिवसीय राज्यस्तरीय U-19 डुंगरपुर शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मेचो का समापन गुरुवार को दो मैचों के खेल के साथ समापन हुआ।



जिसमें जोधपूर ने पाली को 6 विकेट से व जैसलमेर ने बारां को 8 विकेट से हराया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि सादूल कलब मैदान मे खेल गये मॅच मे पाली पहले खेलते हुए 37 ओवर मे 144 रन बनाये। जिसमे हितेश ने 61 रन व नरेश ने 37 रन बनाये।



जोधपूर के बुधप्रिय ने शानदार गैदबाजी करते 4 विकेट लिये व जगदीश ने भी 3 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करती जोधपुर ने 29 ओवर मे 4 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमे रिषब यादव 69 रन व वैभव राजपुरोहित ने 38 रन बनाये पाली के अयान व लवराज सिंह ने दो दो विकेट लिए।
बारां- जैसलमेर के मध्य दूसरा मैच रेल्वे मैदान मे खेला गया। जिसमे बारां जिला की टीम पहले खेलते हुए 37 ओवर मे 103 रन पर आऊट हो गई। जिसमे देवन्द्र ने 41 रन तकशील ने 30 रन बनाये। जैसलमेर के रामदेव कडवासर ने 3 विकेट व गुलाब सिंह ने 3 विकेट व महीम पारीक ने 2 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करती जैसलमेर ने 15 ओवर मे दो विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जिसमे रामदेव कडवासर ने 58 रन व महीम पारीक ने 29 रन बनाये बारां के हर्षवर्धन ने एक विकेट लिया प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि जैसलमेर टीम गूप्र टाप पर व जोधपूर दुसरे स्थान पर रही प्रतियोगिता मे राजस्थान पैनल अम्पायर मे उत्पन् सेन, दिनेश माथूर, महेन्द्र पुरोहित, राजेश सुथार, स्कोरर मे विजय कुमार, विक्की बारी थे।
प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान व अनिल सिडाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।








