बुधवार, 04 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीय, !! भारतीय नौसेना दिवस!!
=========================
1 संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पास हुआ।
2 गडकरी बोले- राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर, यहां हर व्यक्ति दुखी,सबको अपने पद से ऊंचे पद की लालसा। क्योंकि उसे MLA बनने का मौका नहीं मिला, MLA दुखी हैं क्योंकि उसे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जो मंत्री बन गया,वह दुखी हैं क्योंकि उसे अच्छा विभाग नहीं मिला,और वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाया,और मुख्यमंत्री इस बात से परेशान हैं कि उसे नहीं पता हाईकमान कब उसे हटने को कह देगा।
4 जयशंकर बोले- भारत और चीन के रिश्तों में मामूली सुधार, पूर्वी लद्दाख में सेनाएं पीछे हटीं, लेकिन LAC के कई इलाकों में अभी भी विवाद।
5 आज संभल आ सकते हैं राहुल गांधी, प्रशासन ने की रोकने की तैयारी; डीएम ने चार जिलों को लिखा पत्र।
6 उपराष्ट्रपति का मोदी सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे।
7 भारतीय नौसेना दिवस- भव्य आयोजन में 15 युद्धपोत और 40 से अधिक विमान होंगे शामिल; राष्ट्रपति होंगी मुख्य मेहमान।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी; CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई।
9 फडणवीस CM हाउस में शिंदे से मिले, आधा घंटे बातचीत, पर्यवेक्षक विजय रूपाणी मुंबई पहुंचे ,आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा महायुति।
10 महायुति- बैठक के लिए मुंबई पहुंची सीतारमण, रुपाणी बोले- पार्टी की परंपरा के अनुसार ही होगा विधायक दल का नेता।
11 हिंदू सेना बोली- दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वे हो, ASI को लेटर लिखा, कहा- औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मूर्तियों के अवशेष यहां लगाए।
12 हसीना बोलीं- मोहम्मद यूनुस अल्पसंख्यकों पर हमलों के जिम्मेदार, जनसंहार नहीं चाहती थी इसलिए देश छोड़ा, ढाका में भारतीय उच्चायुक्त तलब।
13 साउथ कोरिया में इमरजेंसी- देशभर में प्रदर्शन, विपक्षी हिरासत में, ऐलान के 5 घंटे बाद राष्ट्रपति बोले- सेना को वापस बुला लिया है, इमरजेंसी जल्द हटाएंगे।
14 मौसम: दिसंबर में भी ज्यादातर राज्यों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा, 15 के बाद बढ़ेगी ठंड।

pop ronak
kaosa

15 अंग्रेजी कानून का मकसद भारतीयों को गुलाम रखना’, नए आपराधिक कानूनों के समीक्षा समारोह में बोले पीएम मोदी।
16 पीएम मोदी ने कहा कि सन् 1947 में, सदियों की गुलामी के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ, पीढ़ियों के इंतजार के बाद, लोगों के बलिदानों के बाद, जब आजादी की सुबह आई, तब कैसे-कैसे सपने थे, देश में कैसा उत्साह था। देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं, तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी। अंग्रेजों के अत्याचार के, उनके शोषण का जरिया ये कानून ही तो थे।
17 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहां की भारतीय न्याय संहिता अपने आप में एक समग्र दस्तावेज है और इसको बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही व्यापक है। इसमें देश के मुख्य न्यायाधीशों का सुझाव और मार्गदर्शन रहा। इसके अलावा देश के सभी उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का भी विशेष योगदान रहा है।
18 संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन अदाणी मामले पर विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया। उसके बाद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में इससे समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस नजर नहीं आई।
19 LAC पर हालात सामान्य है’, भारत-चीन संबंध पर संसद में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर,एलएसी पर शांति बहाली के बाद सीमा विवाद सुलझाने पर जोर, जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी।
20 ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन।
21 महाराष्ट्र में सामने आया पावर शेयरिंग फॉर्मूला, 22 मंत्रालय BJP रखेगी, जानिए- शिंदे 11-12 और अजित पवार के हिस्से में 9-10 मंत्री।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 शिंदे अस्पताल से आए बाहर, कहा- मेरी तबीयत सही, थोड़ी देर में होने वाली महायुति की बैठक।
23 BJP को बरकरार रखना होगा एकनाथ शिंदे का कद, शिवसेना बोली-सरकार बनाने में उनकी वजह से नहीं हुई देर।
24 तमिलनाडु तुफान -पीएम मोदी ने तमिलनाडु सीएम स्टालिन से की फोन पर बात, मदद का दिया आश्वासन।
25 केरल -बस ओवरटेक करने में गाड़ी के उड़े परखच्चे, 5 मेडिकल छात्रों की मौत; कार काटकर निकालने पड़े शव।
26 ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, धमकी भरे ईमेल के बाद कैंपस में चल रही सघन जांच।
27 सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO का आज आखिरी दिन हो गया। दो दिन में ये टोटल 25% सब्सक्राइब हुआ, 6 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे शेयर।

28 मंगलवार को सेंसेक्स 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 पर बंद: निफ्टी भी 181 अंक चढ़ा, अडाणी पोर्ट टॉप गेनर रहा।
29 मॉर्गन-स्टेनली ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया: वित्त वर्ष 25 के लिए 6.7% से 6.3% किया, जुलाई-सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4% हुई।
26 पाकिस्तान की एक और टिकटॉक स्टार का प्राइवेट वीडियो लीक, मरियम फैसल बनीं पांचवीं पीड़ित।
27 फडणवीस के अलावा कोई दूसरा प्रस्ताव? एक सुर में आवाज आई, नहीं… जानें BJP की बैठक में क्या-क्या हुआ।
28 जिस मुंबई पर राज करने के लिए छटपटा रहे थे शिंदे वो फडणवीस को मिली, 105 लोगों की मौत के बाद बनी थी राजधानी।
29 भारतीय नौसेना ने आज ही के दिन छुड़ा दिए थे पाकिस्तान के छक्के, कई दिनों तक जलता रहा कराची।
30 इस बात के कोई सबूत नहीं… जब इंदिरा और वाजपेयी का नाम लेकर संसद में निर्मला ने कर दिया बड़ा दावा।
31 बेटा मॉर्निंग वॉक पर निकला, इधर माता-पिता और बहन की हत्या, रूह कंपा देगी दिल्ली की ये घटना

32 जय शाह एक्शन में, पाकिस्तान की ड्रामेबाजी का होगा द एंड, इस दिन होगा चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला।
33 सत्यपाल मलिक के बाद अब जगदीप धनखड़… बीजेपी को मुश्किल में डाल रहे ये जाट नेता?
34 CM बनेंगे और पुराना मंत्रालय भी लेंगे फडणवीस, अब एकनाथ शिंदे को क्या मिलेगा ?
35 संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, यूपी पुलिस ने यू-टर्न देकर बॉर्डर से लौटाया।
36 विवेक ओबरॉय को अवॉर्ड मिलने के बाद नहीं मिला काम, बोले- इंडस्ट्री है इनसिक्योर।
37 NCP विधायकों के लिए मंत्री पद मांगने दिल्ली गए थे पवार, शाह ने नहीं दिया टाइम।

38 कौन है सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला नारायण चौरा, CM के हत्यारों का था मददगार।
39 AAP ने लिया राज कुमार आनंद का बदला, भाजपा के प्रवेश रतन को तोड़ा; टिकट भी पक्का।
40 मस्क को नई सैलरी देने से कोर्ट ने लगाई रोक, कितना वेतन चाहते हैं टेस्ला के मालिक ?
41 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने अधिकारियों को पुनर्नियुक्ति, विस्तार पर रोक लगाने का दिया निर्देश।
42 बांग्लादेश ने भारतीय दूत को विदेश कार्यालय में किया तलब, उसके अगरतला मिशन ने वाणिज्य दूतावास सेवाएं कीं निलंबित।
43 हेमंत का परचम- कल्याणकारी योजनाओं और आदिवासी समर्थन ने भाजपा को किया परास्त।
==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *