बीकानेर के सरकारी समाचार


- विधायक श्री व्यास ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, एक करोड़ से अधिक राशि होगी व्यय
बीकानेर, 16 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने रविवार को करमीसर क्षेत्र में गोल्डन गेट एकेडमी से विशला माता मंदिर तक और टिकूराम जी के घर तक और टिकूराम जी के घर से जाट श्मशान भूमि तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में इन सड़कों का निर्माण 106.65 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन सुलभ होगा। विधायक ने निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौजूद सरकार के पहले पूर्ण बजट में शहर को बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात मिली। अब 19 फरवरी को अगले वित्तीय वर्ष का बजट आ रहा है। इसमें भी अधिक से अधिक सौगातें दिलाने का प्रयास होगा। इस दौरान उन्होंने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनने और इनके समयबद्ध निस्तारण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने अब तक आयोजित रोजगार मेलों और हाल ही में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के बारे में बताया और कहा कि पहली बार शहरी क्षेत्र में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का सम्मान किया।
इस दौरान दिनेश चौहान, हेमाराम जाट, केशुराम नायक, भंवराराम, पेमाराम, मघाराम जाट, श्रवण भार्गव, अमेदाराम, भैराराम और पूनमचंद मेघवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
==
बजट घोषणा के तहत 40 प्रगतिशील किसानों का दल अन्तरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण के लिए हिसार रवाना




मशरूम उत्पादन तकनीकी पर प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण


बीकानेर, 16 फरवरी। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन के लिए प्रगतिशील युवा कृषकों को विभिन्न राज्यों में कृषि एवं पशुपालन के नवीन तकनीक के प्रशिक्षण हेतु भिजवाये जाने की घोषणा की गई थी। इसकी अनुपालना में कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना अन्तर्गत कृषि भवन से 40 युवा प्रगतिशील कृषकों के दल को 7 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसा के लिए रविवार को रवाना किया गया। इसे संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, उपनिदेशक आत्मा परियोजना ममता, सहायक निदेशक कृषि राजूराम डोगीवाल व कृषि पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष मालाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में मशरूम उत्पादन की व्यापक सम्भावना के मध्यनजर आत्मा परियोजना अन्तर्गत मशरूम उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मशरूम की खेती को बढ़ावा देने हेतु मशरूम उत्पादन, स्पॉन व कम्पोस्ट इकाई यूनिट स्थापना पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना की लागत 20 लाख रुपए निर्धारित है। परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख प्रति इकाई क्रेडिट लिंक बैंक एंडिड अनुदान देय है। स्पॉन बनाने की इकाई स्थापना 15 लाख रुपए परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 6 लाख रुपए प्रति इकाई क्रेडिट लिंक बैंक एंडिड अनुदान किसान को देय है। कम्पोस्ट इकाई स्थापना पर 20 लाख रुपए परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख रुपए प्रति इकाई क्रेडिट लिंक बैंक एंडिड अनुदान अधिकतम किसानों को स्वीकृत किया जा सकता है। परियोजना प्रस्ताव की लागत की कुल का लगभग 50-75 प्रतिशत तक का बैंक ऋण (बैंक टर्म लोन) लेना अनिवार्य होगा। यह ऋण अनुदान राशि से अधिक होना चाहिये। परियोजना प्रस्ताव के सक्षम स्तर से अनुमोदन उपरान्त प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जावेगी। आवेदक द्वारा इकाई स्थापना का कार्य अधिकतम एक वर्ष अवधी में पूर्ण किया जाना जरूरी है। आत्मा परियोजना के तहत प्रगतिशील किसान मशरूम उत्पादन पर 17 से 21 फरवरी तक हिसार में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी और सहायक कृषि अधिकारी पांचू राम प्रताप तथा प्रशिक्षण सह प्रभारी तथा कृषि पर्यवेक्षक धरनोक जितेन्द्र सिंह दल के साथ रवाना हुए। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी रमेश भाम्भू, राकेश विश्नोई, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग से जंगबीर बेनीवाल, अनिल चौधरी, रसपाल मोटा, मनीष एसीपी व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
==
श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने की श्री वीर बिग्गा मंदिर से तोलियासर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
विकास कार्यों में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी-श्री सारस्वत
बीकानेर,16 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने बिग्गा गांव में ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रविवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सड़क बिग्गा से तोलियासर तक 9.8 किलोमीटर लंबाई की होगी। इसके निर्माण पर 3 करोड़ 43 लाख रुपए व्यय होंगे। बिग्गा गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अनेक विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है। इस सड़क के बनने से तोलियासर गांव में लगने वाले मेले में दर्शनार्थियों का आवागमन सुलभ होगा। विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि विकास कार्यों में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर गांव वासियों ने विधायक श्री सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में सरपंच जसवीर सारण, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, बजरंगलाल ओझा, दयानंद सारण, भंवरलाल तावनिया, मेघराज पुरोहित, बाबूलाल तावनिया, भटमल ओझा, संतोष ओझा, रघु लाल तापड़िया, वेद प्रकाश जाखड़, महावीर व्यास, श्याम दर्जी, रामकरण बावरी, सुरेंद्र सारण, राजूराम बावरी, जगदीश मेघवाल, संपत स्वामी, गणेश रंगा ,बाबूलाल गिला, रामलाल भार्गव, भगवान राम जाखड़, कैलाश ओझा, महेंद्र सिंह, अमित पुरोहित, ओम प्रकाश सारण, कुंभाराम जाखड़, मुखराम बाना, सत्यनारायण, जीतू सिंह, ईश्वर, कैलाश मेघवाल, जगदीश, हंसराज मेघवाल, मांगीलाल, मंगलाराम मेघवाल, जगदीश मेघवाल, महेंद्रसिंह तंवर, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, गिरधारी, मोहन राम कुलड़िया, मांगीलाल गोदारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण सेवग ने किया।
=====
श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने की कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
बीकानेर, 16 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ के विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने पूनरासर गांव में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रविवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सड़क कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर 22 किलोमीटर लंबाई की होगी। इसके निर्माण के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। पूनरासर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है। इसके तहत अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके निर्माण से पूनरासर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच की दूरी कम हो जाएगी। जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर गांववासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में ओमनाथ, मोहन नाथ, चेतन राम मेघवाल, शिवनाथ, रविदास, खिराज राम सुथार, चेतन राम मेघवाल, लादूराम गोदारा, भूराराम शर्मा, आईंदान शर्मा, नरसिंह बिजासर, हनुमान मल, ओंकार नाथ, महेंद्रसिंह तंवर, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, गिरधारी, मोहन राम कुलड़िया, मांगीलाल गोदारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग केअधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया।