रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड की बजाई बैंड, जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब


- टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती
- न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब
दुबई , 9 मार्च। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में भारत को 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेन इन ब्ल्यू ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया। वहीं, केएल राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। आईए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।




न्यूजीलैंड के आगे दीवार बन गए भारतीय स्पिन गेंदबाज
फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 50 ओवर में कीवी ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने भी 53 रनों की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र 37, ग्लेन फिलिप्स 34, विल यंग 15 और टॉम लैथम ने 14 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में स्पिनरों ने कमाल कर दिया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।


भारतीय बल्लेबाजों ने 6 गेंद शेष रहते ही जीत लिया मैच
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इसे 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की ऑफ 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस के बल्ले से 48 रन निकले। केएल राहुल 34, शुभमन गिल 31, अक्षर पटेल 29 और हार्दिक पांड्या 18 और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसबेल ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा कायल जेमिसन और रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला।
9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
?. ?. ?. ?. ?. ?. ?. ?. ?! ??? ? ?
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 ??????? ? ?
Take A Bow! ? ?#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
जडेजा के चौके से जीता भारत
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। रवींद्र जडेजा ने 49वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्क की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे।
भारत-न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
One Team
One Dream
One Emotion!??????#TeamIndia pic.twitter.com/MbqZi9VGoG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025