बीकानेर के 24 साल के सेना जवान की मौत

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • CRPF के साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो बेहोश मिले, डेढ़ महीने पहले हुए थे भर्ती

बीकानेर , 19 मार्च। बीकानेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ट्रेनी जवान की 24 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान राजगीर (बिहार) के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रहे थे। जानकारी के अनुसार पुखराज बरेला (24) पिछले महीने अजमेर ग्रुप से ट्रेनिंग लेने गए थे। ट्रेनिंग सेशन के बाद सोमवार (17 मार्च) रात को वह अपने कमरे में चले गए थे। उनके साथियों ने मंगलवार सुबह उन्हें जगाया, लेकिन बैरक से आवाज नहीं आई। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वे बेसुध थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर को पुखराज कड़ेला का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। राजस्थान के बीकानेर के कोलायत तहसील के हदां गांव निवासी पुखराज कड़ेला की डेढ़ महीने पहले ही सीआरपीएफ में भर्ती हुई थी. उनकी अचानक मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड गई। लेकिन बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान पुखराज की मौत सोमवार (17 मार्च) को हार्ट अटैक की वजह से हो गई. पुखराज ट्रेनिंग के लिए बिहार गया था. जहां ट्रेनिंग सेंटर में ही उसकी मौत हो गई. पुखराज कड़ेला महज 24 साल की उम्र थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कोलायत क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

pop ronak
kaosa
जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी में पुखराज जब भर्ती हुआ था तो यहां काफी खुशी का माहौल था।

जैसे ही इस घटना का आस पास के छेत्र और गांव में पता लगता है तो शोक की लहर दौड़ गई. पुखराज कड़ेला की मृत्यु बिहार के राजगीर स्थित ट्रेनिंग कैंप में हुई, जहां वह सीआरपीएफ की ट्रेनिंग कर रहे थे।

हार्टअटैक से मौत की आशंका

प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है। जवान की पार्थिव देह को बुधवार को उनके गांव श्रीकोलायत के हदां गांव लाया गया। यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।इनके अंतिम संस्कार में भारी भीड़ एकत्रित हुयी। इससे पहले जवान का पोस्टमॉर्टम बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल में कराया गया। सीआरपीएफ राजगीर कैंप के डीएसपी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि- पुखराज बरेला पिछले 10 फरवरी से यहां ट्रेनिंग ले रहे थे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *