बीकानेर में कार पर पलटा ट्रक, 6 भाइयों की मौत सबका एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • आधे घंटे तक गाड़ी में दबे रहे, शादी समारोह से लौट रहे थे

बीकानेर, 20 मार्च। बीकानेर में एक तेज रफ्तार ट्रक पास चल रही कार पर पलट गया। कार में सवार 6 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक घायल ट्रक के नीचे ही दबे रहे। एक्सीडेंट देशनोक में बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार करणी मंदिर के पास रेलवे क्रासिंग पर बने पुल पर ये एक्सीडेंट हुआ। एक ट्रक नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। तभी ये असंतुलित होकर नोखा की ओर जा रही कार पर पलट गया। कार पूरी तरह से सड़क पर पिचक गई। इस कार में 6 लोग थे। हादसे के आधे घंटे तक सभी घायल ट्रक के नीचे दबे रहे। जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर सभी को बाहर निकाला गया।इनमें से 4 घायलों को देशनोक सीएचसी में और 2 को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शादी समारोह में शामिल होने आए थे
कार सवार बीकानेर में एक समारोह में शामिल होने गए थे। एक्सीडेंट में नोखा के रहने वाले अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ नाई, मूलचंद्र (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई व श्याम सुंदर (60) व द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम, करणीराम (50) पुत्र मोहनराम शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मूलचंद व पप्पूराम सगे भाई थे। वहीं, श्याम सुंदर व द्वारका प्रसाद भी सगे भाई थे। एक्सीडेंट के कारण ओवरब्रिज पर देर रात तक जाम लगा रहा। बारात में गए 6 चचेरे भाइयों की रास्ते में आइसक्रीम खाते हुए ली गई सेल्फी उनकी आखिरी याद बन गई। चार घंटे बाद ही एक्सीडेंट में सभी की मौत हो गई। बारात में खाना खाकर घर लौटते समय बुधवार रात करीब 11 बजे कार के ऊपर राख से भरा ट्रॉला पलट गया था। हादसा देशनोक (बीकानेर) में हुआ। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीर देखकर पड़ोसी ने नंबर से गाड़ी को पहचान लिया और वह मौके पर पहुंच गया। लेकिन, परिजन रातभर इस हादसे से बेखबर रहे। जहां बुधवार शाम तक खुशियों का माहौल था, वहां सुबह होते ही मातम पसर गया। सभी नोखा (बीकानेर) के रहने वाले थे।

pop ronak
kaosa

ट्रॉले के नीचे दब गई थी कार
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया- हादसे की सूचना मिलने पर देशनोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राख से भरा ट्रॉला कार के ऊपर पलट गया था, जिससे कार में सवार सभी छह लोग नीचे दब गए थे। करीब आधे घंटे तक वे कार के अंदर फंसे रहे। कार पूरी तरह से पिचक चुकी थी। जेसीबी की मदद से कार के ऊपर से ट्रॉला हटवाया गया। सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से चार को देशनोक सीएचसी और दो को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात में सभी शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। हादसे की सूचना के बाद कुछ रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। ट्रॉला ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

बीकानेर में कार पर पलटा ट्रक, 6 भाइयों की मौत सबका एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

3 एंबुलेंस से घर पहुंचे शव
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। शवों को तीन एंबुलेंस से नोखा के लिए रवाना किया गया। दोपहर करीब 1 बजे शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।इधर, स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर SMD गोपाल जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वहीं, हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

बुआ के बेटे की शादी में गए थे
पंचारिया चौक के पार्षद देवकिशन चांडक ने बताया- पप्पूराम के बुआ के बेटे की शादी थी। बुआ का घर पंचारिया चौक से करीब 150 मीटर की दूरी पर है। बुधवार शाम को बारात नोखा से देशनोक गई थी। अशोक की होंडा अमेज कार से सभी लोग नोखा से शाम करीब 6:30 बजे निकले थे। नोखा में गुरुवार को एक साथ 6 भाइयों की अर्थी निकली। दोपहर करीब 3:30 बजे सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *