शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने ज्ञापन दिया


बीकानेर,13 जून। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य और प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी द्वारा निदेशक महोदय आशीष मोदी के मुख्यालय पर नहीं होने के कारण श्रीमती वीणा सोलंकी उपनिदेशक (प्रशासन) को तीन ज्ञापन सौंपकर विस्तृत वार्ता की ।




आचार्य ने बताया की पत्र में (1) निदेशालय माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा, संभाग कार्यालयों, जिला कार्यालयों एवं ब्लाक कार्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को 300 पी.एल. के नाम पर राजकोष में वित्तीय हानि पहुंच रही है एवं शिक्षा के अधिकार कानून का भी खुल्ला उलंघन हो रहा है (2) दिनांक 31.01.2025 को की गई अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी वर्ष 2024-25 में वार्षिक मुल्यांकन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं होने के कारण से डेफर किये गये 26 कार्मिकों की डीपीसी करने (3) आरपीएससी से सलेक्ट 1986 के मंत्रालयिक कार्मिकों की पात्रता जारी कर डीपीसी करने मांग की गई है।

