प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता से योग्य युवाओं को मिल रहे अवसर- केंद्रीय मंत्री मेघवाल

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 12 जुलाई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाया गया है। इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके हैं। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शनिवार को रेलवे अधिकारी क्लब में 16वें रोजगार मेले के सीधे प्रसारण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस रोजगार मेले के दौरान, प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार के नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान राजस्थान के भी 742 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं से अपनी जिम्मेदारी समझने और एक लोक सेवक के रूप में पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने युवाओं से इस दायित्व को पहचानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के स्वप्न को साकार करने में अपना योगदान देने का आग्रह किया। मेघवाल ने यह भी कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान एक कार्मिक के जीवन में कई मोड़ आते हैं, जब उन्हें विवेक से निर्णय लेने की जरूरत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देशभर में स्वच्छता की अलख जगी है और रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है।

pop ronak

जनसेवा का अवसर मिला है – विधायक सिद्धि कुमारी
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने नव-चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें जरूरतमंद व्यक्ति के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी हासिल करने वालों को जनसेवा का अवसर मिला है और इसे समझते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करना चाहिए। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि 16वें रोजगार मेले का सीधा प्रसारण देश भर के 47 स्थानों पर किया गया। प्रदेश में बीकानेर के अलावा जयपुर और जोधपुर में भी यह कार्यक्रम हुए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आम बजट में राजस्थान रेलवे को 9 हजार 960 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं, जिससे विभिन्न रेल विकास परियोजनाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने रेलवे को देश के विकास की धुरी बताया और कहा कि यह देश का सबसे बड़ा तथा दुनिया का पांचवां सर्वाधिक रोजगार देने वाला उपक्रम है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी इस दौरान अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, चंपालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, अनिल शुक्ला, रामेश्वर पारीक, छैलू सिंह, पंकज अग्रवाल, महावीर सिंह चारण, दौलत राम सारण, कैलाश बिश्नोई, किशन चौधरी और डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *