बीकानेर में बुजुर्ग दंपती की हत्या- सड़ी-गली हालत में मिले शव, पानी के तीन ग्लास मिलने से गहराया राज


बीकानेर, 17 जुलाई । बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपती के सड़ी-गली हालत में मिले शवों के मामले में पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पांच विशेष टीमों का गठन किया है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन कर हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस द्वारा तीन दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया।




बेटे को किसी परिचित पर हत्या का शक
मृतक दंपती के बेटे अजय वर्मा ने इस मामले में किसी जानकार व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने या कराए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने इसके पीछे के कारणों का उल्लेख करते हुए बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था। इसके अलावा, घर के अंदर पानी के तीन ग्लास रखे हुए मिले, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि वारदात को किसी परिचित व्यक्ति ने अंजाम दिया है। घर की बाकी व्यवस्था भी सामान्य प्रतीत हो रही थी, जिससे लूटपाट का इरादा नहीं लगता। इन तथ्यों के आधार पर बेटे ने पुलिस को बताया कि यह कोई साजिश के तहत की गई हत्या का मामला है। पुलिस अब इन पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

