स्वच्छ सर्वेक्षण-2024- डूंगरपुर ‘सुपर स्वच्छ लीग शहर’ से सम्मानित, जयपुर ग्रेटर को भी मिला अवार्ड

shreecreates

नई दिल्ली, 17 जुलाई । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार समारोह में राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में ‘सुपर स्वच्छ लीग शहर’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी क्रम में, जयपुर ग्रेटर नगर निगम को भी स्वच्छता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का अवार्ड मिला। डूंगरपुर: राजस्थान का एकमात्र ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी‘-राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से यह पुरस्कार राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त भी उपस्थित थे। खर्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान डूंगरपुर के नगर परिषद कर्मचारियों और वहाँ की जागरूक जनता की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर को लगातार मिल रहे राष्ट्रीय पुरस्कार इसे स्वच्छता के क्षेत्र में राजस्थान का सबसे अग्रणी शहर बनाते हैं। इस बार भी डूंगरपुर राजस्थान का एकमात्र शहर है, जिसे देश के 15 सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़ में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सुपर स्वच्छता लीग (SSL) नामक एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है। इस लीग में वे शहर शामिल किए गए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में स्थान प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्तमान में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 20 में बने हुए हैं। इस नवीन श्रेणी में राजस्थान के डूंगरपुर शहर को 20 से 50 हज़ार जनसंख्या की श्रेणी में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जयपुर ग्रेटर नगर निगम को ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का अवार्ड
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का अवार्ड केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने ग्रहण किया। श्रीमती सौम्या गुर्जर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में ग्रेटर नगर निगम जयपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निगम को रैंकिंग में 16वें स्थान के साथ ‘वाटर प्लस’ में भी सर्टिफिकेट मिला है। यह पहला ऐसा मौका है जब ग्रेटर निगम को वाटर प्लस सर्टिफिकेट मिला है। उन्होंने कहा कि वाटर प्लस में सर्टिफिकेट मिलने का अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में फायदा मिलेगा।

pop ronak

मुख्यमंत्री ने बताया गर्व का विषय
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य रहा है और आगे भी सभी शहर अपनी स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने इन पुरस्कारों के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये सम्मान स्थानीय नगर निकायों, प्रशासन और आमजन की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सचिव श्रीनिवास कटिकिथला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *