डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी: बदमाश ने धमकी भरे लेटर में लिखा- “अपनी बेटी की जिंदगी खतरे में डाल रहे”



जयपुर, 1 अगस्त। जयपुर में एक डॉक्टर से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने डॉक्टर के घर के मुख्य गेट पर एक लिफाफे में धमकी भरा लेटर फेंककर यह मांग की है। लेटर में लिखा है, “आपको नहीं पता है कि आप अपनी बेटी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।” पीड़ित डॉक्टर ने करणी विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घर के गेट पर फेंका धमकी भरा लेटर
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि करणी विहार निवासी एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर ने बताया कि वह चित्रकूट इलाके में एक प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। बुधवार देर रात अज्ञात बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर उनके घर के बाहर आए और मुख्य गेट के ऊपर से एक लिफाफे में धमकी भरा लेटर फेंककर चले गए। डॉक्टर के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकल रहे थे, तब उन्हें यह लिफाफा नज़र आया। उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा लेटर मिला।




इंग्लिश में लिखी गई धमकी
धमकी भरा लेटर इंग्लिश में लिखा हुआ था, जिसमें चेतावनी दी गई थी: “ज्यादा होशियारी दिखाई तो अच्छा नहीं होगा। चुपचाप 40 लाख रुपये दे देना। यह मेरी पहली और आखिरी वॉर्निंग है।” लेटर में यह भी लिखा था कि उनके जासूस 24 घंटे डॉक्टर और उनके परिवार पर नज़र रख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

