पीबीएम अस्पताल में आरएमआरएस की 59वीं बैठक, क्लेम रिजेक्शन कम करने पर जोर

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 02 अगस्त। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पीबीएम अस्पताल में आज राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (RMRS) की 59वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त और RMRS अध्यक्ष विश्राम मीणा ने की। इस दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत विभागवार कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली गई।
क्लेम रिजेक्शन और पारदर्शिता पर दिए गए निर्देश
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने क्लेम रिजेक्शन की समस्या पर चिंता जताई और निर्देशित किया कि बेहतर मॉनिटरिंग के जरिए रिजेक्शन की दर को कम किया जाए। उन्होंने टेंडर और बिल प्रक्रिया में पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि टेक्निकल कमेटी की बैठक आयोजित की जाए। इन बैठकों में नियम बनाते समय किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के बजाय अधिक से अधिक फर्मों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उत्कृष्ट कार्यप्रणाली की सराहना और प्रोत्साहन
बैठक में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति से अवगत कराया। संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत यूरोलॉजी विभाग की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए डॉ. अजय गांधी को बधाई दी। उन्होंने घोषणा की कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में ‘बेस्ट विभागाध्यक्ष’ और ‘बेस्ट डॉक्टर’ अवॉर्ड शुरू किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राचार्य एवं नियंत्रक एसपीएमसी डॉ. गुंजन सोनी, एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नौरंगलाल महावर, विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. मनोहरलाल दवा, डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर, डॉ. संतोष खजोटिया, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. कपिल पारीक, डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. विवेक सामोर, डॉ. सुनील डांगी, डॉ. मनोज माली, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. कांता भाटी, डॉ. अजय गांधी, डॉ. राकेश गढ़वाल, डॉ. नरेंद्र डारा, डॉ. इंद्रपूरी, जेके खत्री, डॉ. आशीष जोशी, मा योजना नोडल अधिकारी डॉ. एलके कपिल, लेखाधिकारी अभिषेक गोयल, एसीपी पंकज छींपा, व्यवस्थापक रमजान, नीलेश, वारिस, प्रवीण सहित अन्य उपस्थित रहे। यह बैठक बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और पारदर्शी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *