210 प्रतिभाओं ने सजाया ‘क्वीन ऑफ सावन’ कार्यक्रम: अरविंद मिढ़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 5 अगस्त। सावन के पावन अवसर पर कविता एंटरटेनमेंट द्वारा महिलाओं को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “क्वीन ऑफ सावन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीकानेर की लगभग 210 महिलाओं ने डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग और अन्य कलात्मक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे नारी सशक्तिकरण और सावन की सांस्कृतिक विरासत को एक शानदार मंच मिला।
अतिथियों और आयोजकों का योगदान
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अरविंद मिढ़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि वैष्णो धाम मंदिर के अध्यक्ष सुरेश खत्री और भाजपा उपाध्यक्ष किशन मोदी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम आयोजक कविता चायल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और सावन की सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करना था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

विजेताओं की सूची
इस रंगारंग प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में कोरियोग्राफर नवीन भारद्वाज और मॉडल करिश्मा मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेताओं की सूची इस प्रकार है: डांस (खुदासव): प्रथम: भगवती, द्वितीय: अध्विका व्यास, तृतीय: सौम्या सोनी। Old is Gold: प्रथम: मीना गुप्ता,द्वितीय: तारा देवी, तृतीय: चंद्रकला. डांस (Misses): प्रथम: संगीता सुथार, द्वितीय: प्रिय व्यास, तृतीय: रुचि मोदी. Miss Category: प्रथम: निमिषा मूंधड़ा, द्वितीय: सलोनी प्रजापत, तृतीय: जेठी कुमावत

pop ronak
kaosa

सहयोगी और प्रायोजक
कार्यक्रम के दौरान लोटस मोदी डेयरी के अविनाश मोदी ने 100 उपहार प्रतिभागियों को भेंट किए। अन्य प्रमुख प्रायोजकों में भीखाराम चांदमल, गोल्ड माजीसा, कुंदन आर्ट गैलरी, हीरो रामरतन धारणिया, ग्रीन रूट्स और शिव शिव मोदी भवन शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश कलवानी ने किया, और सहयोगी श्यामा मोदी व पूरी टीम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। यह आयोजन बीकानेर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक और मनोरंजक अनुभव साबित हुआ।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *