बीकानेर में तेरापंथ युवक परिषद प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ से की मुलाकात



बीकानेर, 8 अगस्त। बीकानेर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ से आज तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 की विस्तृत जानकारी श्रीमती छाजेड़ को दी गई।
तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा और MBDD के अभातेयुप से थली राजस्थान सहयोगी विजेंद्र छाजेड़ ने इस अवसर पर कार्यक्रम की जानकारी दी। तेयुप गंगाशहर के मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि श्रीमती छाजेड़ ने पूरे मनोयोग से उनकी बात सुनी और ब्रॉशर को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना की।




श्रीमती छाजेड़ ने कहा, “यह सेवा भाव और रक्तदान का अद्भुत अभियान समाज के लिए प्रेरणादायी है और उनका इसके लिए सम्पूर्ण सहयोग हमेशा उपलब्ध रहेगा।” उन्होंने तेयुप के प्रयास की सराहना करते हुए अपनी सरलता और आत्मीय व्यवहार से सभी को प्रभावित किया।


इस अवसर पर तेयुप गंगाशहर के मंत्री मांगीलाल बोथरा, गंगाशहर MBDD सह प्रभारी भरत सोनी, अनिल बैद और हितेश छाजेड़ भी उपस्थित रहे। श्रीमती सुमन छाजेड़ ने विशेष रूप से तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा का अभिनंदन करते हुए कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला निवास आगमन था। उन्होंने तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा का भी पताका पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।