बीकानेर ICAI ने CA फाउंडेशन सितंबर 2025 के लिए मॉक टेस्ट सीरीज़ शुरू की



बीकानेर, 11 अगस्त। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बीकानेर शाखा ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) ने आज मॉक टेस्ट की पहली सीरीज़ का आयोजन किया। यह पहल आगामी सितंबर 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी को पुख्ता करने के उद्देश्य से की गई है।
मॉक टेस्ट का महत्व और लाभ
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने उद्घाटन के अवसर पर बताया कि ये मॉक टेस्ट छात्रों को परीक्षा के वास्तविक माहौल से परिचित कराते हैं। ये उनकी तैयारी का मूल्यांकन करने और अध्ययन रणनीति को परखने का एक बेहतरीन अवसर भी देते हैं। उन्होंने छात्रों से इस मौके का पूरा फायदा उठाने का आग्रह किया।




अगली सीरीज़ और पंजीकरण
सीकासा (Students’ Council of The Institute of Chartered Accountants of India) अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने जानकारी दी कि मॉक टेस्ट की दूसरी सीरीज़ 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक छात्र ICAI शाखा भवन में पंजीकरण करवाकर आगामी टेस्ट में भाग ले सकते हैं। उन्होंने छात्रों से बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी तैयारी को मजबूत करने का आग्रह किया।


बीकानेर शाखा ICAI छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है, और इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी। यह मॉक टेस्ट सीरीज़ छात्रों को उनकी परीक्षा में सफल होने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।