बीकानेर के 14 सरकारी समाचार



हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दुपहिया वाहन रैली का आयोजन
बीकानेर, 11 अगस्त: राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से सोमवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली में अकादमी कर्मचारियों, विद्यार्थियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सभी लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की आन, बान व शान का प्रतीक है। रैली में श्रीनिवास थानवी, डॉ. महेश सहारण, अंजली टाक, केशव जोशी, कानसिंह, मनोज मोदी, रोहित कुमार स्वामी, रोहित छंगाणी, प्रिया आहूजा, आस्था यादव, मंजू सुथार, उमेश व्यास, देवकिशन कुमावत, लक्ष्य कच्छावा, महावीर पुरी, जय सुथार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।




मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी ने ली बैठक
बीकानेर, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को बीकानेर के संभावित दौरे को देखते हुए, एडीएम सिटी श्री रमेश देव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, रसद समेत विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। श्री देव ने चिकित्सा विभाग को अपनी टीम के साथ आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क, सभा स्थल आदि को लेकर आवश्यक तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए गए। रसद विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश प्रदान किए गए।


शहरी क्षेत्र में सखी वन स्टॉप सेंटर-द्वितीय का हुआ शुभारंभ
बीकानेर, 11 अगस्त: शहरी क्षेत्र के सखी वन स्टॉप सेंटर-द्वितीय का उद्घाटन सोमवार को बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जेठानंद व्यास, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर तथा श्रीमती सुमन छाजेड़ ने किया। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 परिसर में स्थापित केंद्र के शुभारंभ के बाद विधायक श्री व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र की पीड़ित और जरूरतमंद महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा सुविधा, विधिक परामर्श और अस्थाई आश्रय जैसी सुविधाएं देने के लिए इस सेंटर की लंबे समय से मांग की जा रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि अब इसकी स्वीकृति दी गई है, जो शहरी क्षेत्र के लिए लाभदायक साबित होगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पूर्व में पीबीएम अस्पताल में ऐसा एक केंद्र चलाया जा रहा है। शहर के बढ़ते क्षेत्रफल के मद्देनजर अब यह दूसरा केंद्र प्रारंभ किया गया है, जिससे इन सेवाओं का विस्तार होगा और पीड़ित महिलाओं को और अधिक जल्दी राहत मिल सकेगी। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में केंद्र प्रभारी, विधिक परामर्श, पुलिस सहायता, स्वागत एवं पंजीकरण, मनोसामाजिक परामर्श तथा अस्थाई आश्रय की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी सहित स्टाफ के सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बजट घोषणाओं का संबंधित विभाग साप्ताहिक समीक्षा करे – एडीएम प्रशासन
बीकानेर, 11 अगस्त: अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 और 2025-26 के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा, पीएचईडी, सीएडी, सिंचाई, उद्योग, नगरीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनिज, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। श्री कुमावत ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अपने कार्यालय में साप्ताहिक बैठक लेकर उसका रिव्यू करें और उसकी एक रिपोर्ट एडीएम प्रशासन कार्यालय को भेजें। उन्होंने जमीन आवंटन से संबंधित किसी भी मुद्दे पर अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित करने और आवंटन होने तक पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
आदर्श सौर ग्राम का चयन: ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए मोमासर, कालू, 465 आरडी और पांचू का प्रारंभिक तौर पर चयन किया गया है, जिनमें से एक गांव का जल्द चयन होगा। पांचू में एईएन ऑफिस: इस साल की बजट घोषणा में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत पांचू में एईएन ऑफिस खोलने को लेकर श्री कुमावत ने नोखा एसडीएम से 15 अगस्त से पहले जमीन आवंटन के निर्देश दिए।
रीको अधिकारी को नोटिस: श्रीडूंगरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा को लेकर अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर एडीएम प्रशासन ने नाराजगी जताते हुए रीको अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गजनेर में सिरेमिक पार्क: उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में सिरेमिक पार्क विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। बैठक में एडीएम सिटी श्री रमेश देव, बीडीए सचिव श्री कुलराज मीणा समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 11 अगस्त: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोमवार को देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को लगभग ₹3,200 करोड़ का क्लेम भुगतान किया गया। मुख्य समारोह झुंझुनूं में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बीकानेर के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में हुआ। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी इसका लाइव प्रसारण किया गया। राजस्थान को ₹1200 करोड़ का भुगतान: संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 27 लाख बीमाधारक किसानों को ₹1200 करोड़ राशि का भुगतान किया गया।
बीकानेर के किसानों को लाभ: उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले में खरीफ-24 में 1 लाख 38 हजार किसानों को ₹61 करोड़ और रबी-24 में 74 हजार किसानों को ₹117 करोड़ की बीमा क्लेम राशि का भुगतान जारी किया गया। इस प्रकार कुल 2 लाख 12 हजार किसानों को ₹178 करोड़ का भुगतान जारी किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक (आत्मा) मदनलाल, सहायक निदेशक (कृषि) भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) मानाराम जाखड़, सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, एआईसी कंपनी प्रतिनिधि पुनीत कुमार व किसानों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन की ऑनलाइन अवधि 31 अगस्त तक
बीकानेर, 11 अगस्त: राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग के आशार्थियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं में ऋण देने के आवेदन पत्र वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम पर स्वयं और ई-मित्र के माध्यम से 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और उन्हें जनआधार, आधार कार्ड, अनुभव/कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अनुजा निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
हर घर तिरंगा अभियान: किसानों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज, कृषि अधिकारियों सहित किसानों ने निकाली तिरंगा रैली
बीकानेर, 11 अगस्त: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा सोमवार को तिरंगा वितरण कार्यक्रम व तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने किसानों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किए और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने किसानों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कृषि-उद्यानिकी के अधिकारियों व किसानों ने साथ मिलकर संयुक्त तिरंगा रैली निकाली, जिससे समूचा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने तिरंगे के तीन रंगों व अशोक चक्र की महत्ता के बारे में बताया। रैली पब्लिक पार्क से प्रारंभ होकर आगे बढ़ी।
घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग पर कार्रवाई
बीकानेर, 11 अगस्त: जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों द्वारा शहर में कई स्थानों पर औचक कार्रवाई की गई।
ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के पास विपुल ठाकुर को घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर चार सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया गया। एक अन्य कार्रवाई में पवन बिश्नोई को नागणेची जी मंदिर के पास अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया और उससे दो सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन तथा एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया गया। वहीं, पंडित दीनदयाल सर्किल से एक गैस सिलेंडर व एक चूल्हा, और लाभू जी का कटला रंगारों की गली से पांच गैस सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जब्त किए गए हैं।
जब्त किए गए सिलेंडरों एवं अन्य सामग्री को आकाश गंगा इंडेन गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया है। इन सभी मामलों में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की रोकथाम का अभियान निरंतर चलता रहेगा।
दंतौर छात्रावास के रिक्त पदों पर शिक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार
बीकानेर, 11 अगस्त: डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास दंतौर (खाजूवाला) में छात्रावास अधीक्षक का पद रिक्त है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने घोषणा की है कि इस पद पर नजदीक के विद्यालय में कार्यरत या दंतौर छात्रावास के पास रहने वाले शिक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाएगा।
संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इच्छुक शिक्षक ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय खाजूवाला या रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। राजकीय छात्रावासों में विभागीय नियमित अधीक्षक न होने की स्थिति में, शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य व्यवस्था के तहत नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक पांच हजार रुपए प्रति माह का मानदेय दिया जाता है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: ऑनलाइन आवेदन की अवधि एक वर्ष तक
बीकानेर, 11 अगस्त: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सहायता/अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन अब निश्चित विवाह तिथि से एक माह पूर्व या विवाह तिथि से एक वर्ष पूर्ण होने तक किया जा सकता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत कुल 390 कन्याओं को अनुदान के रूप में ₹148.95 लाख की सहायता प्रदान की गई।
पात्रता: इस योजना के तहत सभी वर्गों के बी.पी.एल. परिवार की कन्याओं, आस्था कार्ड धारियों की कन्याओं, तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की विधवा महिलाओं की पुत्रियों (जिनमें कोई कमाने वाला वयस्क न हो) के विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सहायता राशि 18 वर्ष या अधिक आयु की किन्हीं दो कन्या संतानों के विवाह हेतु देय होगी। पात्रता श्रेणी के अनुसार ₹21 हजार से ₹51 हजार तक की सहायता राशि देय है।
प्रक्रिया: आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार्य हैं। आवेदक ई-मित्र कियोस्क अथवा स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. द्वारा जनआधार के माध्यम से विभागीय एसजेएमएस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज: मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड की प्रति, बैंक खाता संख्या व पासबुक फोटो प्रति, आधार कार्ड एवं जनआधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ प्रमाण पत्र, वर-वधू के जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल, अंत्योदय कार्ड, दिव्यांगजन श्रेणी हेतु 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, पालनहार प्रमाण पत्र, विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन योजना (पी.पी.ओ.) की फोटो प्रति।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मजदूर कर्मचारी संघ का 15वां स्थापना दिवस 17 को
बीकानेर, 11 अगस्त: जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा 17 अगस्त को संगठन का 15वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। संघ के सचिव श्री शांतिलाल सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम नत्थूसर गेट के बाहर स्थित ओझा सत्संग भवन भाग-1 में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होगा।
इस अवसर पर निगम के वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए अथवा होने वाले 12 कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, राजस्थान विद्युत कर्मचारी मजदूर परिवार उत्थान परिषद के तत्वावधान में निगम कार्मिकों और अधिकारियों के तीन मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया जाएगा, जिनमें एक एमबीबीएस, एक आईईटी और एक सीजीएल उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हैं।
दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम मंगलवार को
बीकानेर, 11 अगस्त: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम तथा बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार सायं 7 बजे रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी मंगलवार सुबह बीकानेर पहुंच जाएंगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस श्रृंखला में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर में पहली बार आयोजित होने वाले इस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान नवीन आचार्य और पार्टी द्वारा देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों सहित कला, संस्कृति और रंगमंच से जुड़े लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
विधायक ने सिटी डिस्पेंसरी की देखी व्यवस्थाएं
बीकानेर, 11 अगस्त: बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सोमवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर-6 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्टाफ की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता तथा साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मरीजों के लिए यह अस्पताल अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यहां नियुक्त सभी चिकित्सक व कार्मिक पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर कोई कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। विधायक ने उपचाराधीन मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक भी लिया और ओपीडी तथा आईपीडी की जानकारी ली। इस दौरान जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. तिलक राज, जेपी व्यास, कौशल शर्मा और श्याम सिंह हाडला आदि मौजूद रहे।
नकली उर्वरक बनाने वालों के विरुद्ध कृषि विभाग की सघन कार्यवाहियां
बीकानेर, 11 अगस्त: कृषि मंत्री श्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशानुसार राज्य में चलाए जा रहे कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान की कड़ी में, बीकानेर में शोभासर रोड पर रविवार रात नकली उर्वरक बनाने वाले कारखाने पर छापामारी की कार्रवाई की गई। संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) के.के. मंगल के निर्देशानुसार, त्रिलोकाराम विश्नोई की जिप्सम इकाई के परिसर में यह कार्रवाई की गई, जो सोमवार को पूरी हुई।
मौके पर भारी मात्रा में नमक के कट्टे (750 बेग), नमक और लाल रंग मिक्स के कट्टे (329 बेग) पाए गए, जिन्हें म्यूरेट ऑफ पोटाश खाद के रूप में बेचे जाने की संभावना थी। सोली पोटाश के नाम से 8 बेग भी मिले। इसके अलावा, नर्मदा बायोकेम लिमिटेड, अहमदाबाद के जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट के दानेदार 50 किलो पैकिंग के 475 बेग और डीएपी/एसएसपी के रूप में बेचे जाने की संभावना वाले काले व सलेटी भूरे रंग के दानों से भरे हुए 1116 बेग पाए गए।
सिमग्रो जीएमबीएच, सूरत मार्क के कट्टों में कृषि शक्ति पर्ल्स (सॉयल कंडीशनर) के 50 बेग, सफेद पाउडर के 580 बेग, मुल्तानी मिट्टी पाउडर के 500 बेग और काले चूर्ण के 250 बेग भी मौके पर मिले, जिनके दाने बनाकर डीएपी/एसएसपी उर्वरक के रूप में बेचे जाने की संभावना थी। लगभग 11 हजार खाली कट्टे भी बरामद हुए, जिनका उपयोग नकली उर्वरक पैक करने के लिए किया जाना संभावित था।
मौके पर उर्वरकों के तीन नमूने लिए गए, जिन्हें गुण नियंत्रण जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। परिसर में बड़ी मात्रा में गोबर की खाद, जिप्सम, मुल्तानी मिट्टी, सफेद मिट्टी और अमेजन के खाली कार्टून भी बरामद हुए। जब्त सामग्री और परिसर को पुलिस की मौजूदगी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई में संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र, उप निदेशक कृषि श्री जयदीप दोगने, सहायक निदेशक कृषि श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कृषि अधिकारी श्री गिरिराज सिंढायच, सहायक निदेशक कृषि श्री रघुवर दयाल, कृषि अधिकारी श्री मेघराज, श्री सोमेश तंवर, श्री राजेन्द्र पहाडिया, श्री देवेन्द्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी श्री चंद्र मोहन, कृषि पर्यवेक्षक नेमीचंद, श्री रविशंकर आदि मौजूद रहे।
घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर कार्रवाई
बीकानेर, 11 अगस्त: जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों द्वारा शहर में कई स्थानों पर औचक कार्रवाई की गई।
ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के पास विपुल ठाकुर को घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया, जिससे बीपीसीएल कंपनी के चार सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया। पवन बिश्नोई को नागणेची जी मंदिर के पास अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर उससे दो सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया। वहीं, पंडित दीनदयाल सर्किल से एक गैस सिलेंडर व एक चूल्हा, और लाभू जी का कटला रंगारों की गली से पांच गैस सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जब्त किए गए हैं।
जब्त किए गए सिलेंडरों और अन्य सामग्री को आकाश गंगा इंडेन गैस एजेंसी को सौंपा गया है। इन सभी मामलों में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की रोकथाम का अभियान निरंतर जारी रहेगा।