बीकानेर के किशन संवाल को करनाल में ‘राष्ट्र रत्न अवार्ड’ से नवाजा गया



बीकानेर, 11 अगस्त। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और जम्मू कश्मीर वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में करनाल में आयोजित ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान’ के तहत राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह में बीकानेर के समाजसेवी किशन संवाल को ‘राष्ट्र रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में देशभर से कुल 50 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री और अभिनेत्री मंदाकिनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
किशन संवाल एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राजस्थान स्टेट हेड भी हैं और पिछले छह सालों से लगातार ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ अभियान से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। यह सम्मान उनके भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों में निरंतर समर्पण का एक प्रमाण है।



