इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में तिरंगा यात्रा और नशा-मुक्ति शपथ का प्रेरणादायी आयोजन



बीकानेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर देशभक्ति, अनुशासन और जन-जागरूकता का एक अद्वितीय केंद्र बन गया। यहाँ तिरंगा यात्रा और नशा-मुक्ति शपथ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, पूर्व छात्र-छात्राओं और गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नशा-मुक्ति का संकल्प और तिरंगा यात्रा का जोश
कार्यक्रम का शुभारंभ बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अखिल रंजन गर्ग के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने नशे के सामाजिक, मानसिक व शारीरिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। प्रो. गर्ग ने सभी उपस्थित लोगों को धूम्रपान, गुटखा, शराब व किसी भी नशीले पदार्थ से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई।




इसके बाद, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ तिरंगा यात्रा का जोशपूर्ण आगाज़ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओ.पी. जाखड़ के नेतृत्व में यह यात्रा पूरे परिसर में निकाली गई, जो मुख्य द्वार पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारों के बीच सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया, ताकि देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुँच सके। एनसीसी प्रभारी मेजर नरपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में कैडेट्स ने अनुशासन, एकता और देशभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।


सशक्त भारत की ओर एक कदम
स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर की प्रमुख डॉ. प्रीति नारुका व डॉ. अंकुर गोस्वामी सहित वरिष्ठ संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण स्टाफ और सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक आयाम प्रदान किया। यह तिरंगा यात्रा न केवल स्वतंत्रता दिवस की भावना को और प्रगाढ़ कर गई, बल्कि नशा-मुक्त, सशक्त और जागरूक भारत के निर्माण का सशक्त संदेश भी दूर-दूर तक पहुँचा गई।