एसपी मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन



बीकानेर, 14 अगस्त। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, कॉलेज स्टाफ और पीबीएम स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मीनाक्षी जाखड़ ने किया।
देशभक्ति और ‘राष्ट्र प्रथम’ का संदेश
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने माँ भारती के वीर सपूतों के शौर्य को याद किया और ‘राष्ट्र प्रथम’ नीति के बारे में अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. विजेयता, वित्तीय सलाहकार राजेंद्र खत्री, डॉ. विजय तुन्दवाल, डॉ. रेणु अग्रवाल, विनय थानवी, रवि बजाज, सचिन स्वामी, आनंद सिंह राजपुरोहित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में वागीशा, मोनिका, डॉ. हिमांशु दाधीच, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. मुरलीमनोहर, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. राकेश रावत, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. इंद्रपुरी, विनय गोस्वामी, धनराज, निशा, पूजा, यशस्वी आचार्य, मास्टर विवेक, संजय गर्ग, शुभान्वी, अर्हम जैन, वर्णिका, प्रांजल आदि ने स्वतंत्रता दिवस की भावना को जीवंत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

