बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से शोधार्थी नरेश पुरोहित को पीएच.डी. उपाधि मिली



बीकानेर, 22 अगस्त। इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर के शोधार्थी नरेश पुरोहित को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) द्वारा डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सुभाष पंवार के निर्देशन में पूरा किया।
शोध का विषय और महत्व
शोध का विषय: नरेश पुरोहित का शोध “मल्टी-इनपुट हाइब्रिड डीप लर्निंग न्यूरल नेटवर्क मेथडोलॉजीज़ फॉर राइटर रिकग्निशन सिस्टम” पर आधारित था। इस कार्य में उन्होंने लेखक की पहचान करने वाली प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए एक नया तकनीकी मॉडल विकसित किया है।




वैज्ञानिक योगदान: इस शोध को एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक योगदान माना जा रहा है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बसंत अग्रवाल ने, जो इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, शोध की गुणवत्ता और इसमें किए गए नवाचार की सराहना की।



व्यावहारिक उपयोग: इस शोध के निष्कर्ष फोरेंसिक साइंस, डिजिटल ऑथेंटिकेशन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
शुभकामनाएं
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने नरेश पुरोहित और उनके शोध निर्देशक डॉ. सुभाष पंवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे शोध विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ाते हैं और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।
