बीकानेर में बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर



बीकानेर, 22 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मिडटाउन ने एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में एक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 250 विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की गई।
मुख्य बिंदु
लक्ष्य: क्लब के अध्यक्ष रघुवीर झॅंवर ने बताया कि इस रोटरी वर्ष में उनका लक्ष्य 5000 बच्चों की आँखों की जाँच करना है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर आँखों की समस्याओं का पता लगाना है।
आयोजन में भागीदारी: रोटरी क्लब के कई सदस्य, जिनमें सचिव आलोक थिराणी और चार्टर सदस्य विमल चांडक शामिल थे, ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रेया जी थानवी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।




विशेषज्ञ सेवाएँ: एएसजी आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की गहन जाँच की और आवश्यक सलाह दी।
आगे की योजनाएँ: चार्टर सदस्य विमल चांडक ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहा है और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करता रहेगा।

