राजस्थान के दो कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति डॉ. अरुण कुमार पद से हटाए गए



जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर और कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
डॉ. अरुण कुमार के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिनकी जाँच संभागीय आयुक्त, जोधपुर ने की थी। जाँच रिपोर्ट में यह पाया गया कि उन्होंने जानबूझकर अपने पद का दुरुपयोग किया, जिससे विश्वविद्यालयों को वित्तीय हानि हुई।जांच रिपोर्ट में सामने आया कि डॉ. अरुण कुमार ने अपने कुलगुरु होने की शक्तियों का दुरुपयोग किया है। आदेश में लिखा- डॉ. अरुण ने यूनिवर्सिटी को भी नुकसान पहुंचाया है। इन्हीं आरोपों के आधार पर राज्यपाल ने राज्य सरकार से सलाह-मशविरा करने के बाद यह कदम उठाया।




राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने राज्य सरकार के परामर्श से एस. के. आर. ए. यू . बीकानेर के कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार के विरूद्ध प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने, विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने आदि कृत्यों के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) August 26, 2025