मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर के जनप्रतिनिधियों से संवाद



बीकानेर, 26 अगस्त, 2025 – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर बीकानेर संसदीय क्षेत्र के सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को पूरा करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने पर चर्चा की।
बैठक की मुख्य बातें
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता: मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने में जनप्रतिनिधियों का प्रयास और उनकी सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है।
योजनाओं को जनता तक पहुँचाना: उन्होंने सभी को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचना ही वास्तविक सफलता है।”
जनता से जुड़ने की अपील: मुख्यमंत्री ने सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों से जनता के साथ सक्रियता से जुड़ने, उनकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने का आह्वान किया।
संगठन और सरकार के बीच समन्वय: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने भी विधायकों और सांसदों के साथ एक-एक करके बात की और जिले का फीडबैक लिया। उन्होंने हर महीने संगठन के साथ समन्वय बैठक करने का सुझाव दिया।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई और संतोष बावरी, और भाजपा के देहात व शहर जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और सुमन छाजेड़ भी मौजूद थे।



