साधना सारस्वत बनीं बीकानेर संभाग की पहली ‘एडवांस कोर्स टीचर’



बीकानेर, 29 अगस्त – आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) की वरिष्ठ प्रशिक्षिका श्रीमती साधना सारस्वत को ‘एडवांस कोर्स टीचर’ के पद पर नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि पाने वाली वे बीकानेर संभाग, जोधपुर संभाग और चूरू, सीकर, झुंझुनू क्षेत्र की पहली टीचर हैं।
साधना सारस्वत का योगदान
आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्युनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल के अनुसार, श्रीमती साधना सारस्वत को यह नियुक्ति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वह पहले से ही हैप्पीनेस कोर्स, श्री श्री योगा, यस+ कोर्स (12 से 15 साल के बच्चों के लिए), सहज समाधि ध्यान और गुरुपूजा कोर्स की भी टीचर हैं।




श्रीमती सारस्वत ने साल 2000 में प्रदीप पिल्लई के मार्गदर्शन में जयपुर में आर्ट ऑफ लिविंग का बेसिक कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पति जितेंद्र सारस्वत के साथ मिलकर बीकानेर में आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र की स्थापना की। अब तक, वे 25,000 से अधिक लोगों को सुदर्शन क्रिया का अनुभव करा चुकी हैं और 5,000 से अधिक लोगों को संस्था से नियमित रूप से जोड़ा है। वह 2018 से 2020 तक राजस्थान स्टेट टीचर्स कोऑर्डिनेटर भी रह चुकी हैं।


एडवांस कोर्स क्या है?
‘एडवांस कोर्स’ एक उच्च स्तरीय चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण है, जिसमें हर दिन 14 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स में प्रतिभागियों को मौन और ध्यान का गहन प्रशिक्षण मिलता है, और विभिन्न तरह की साधनाएं व ज्ञान सत्र आयोजित किए जाते हैं।
श्रीमती सारस्वत के एडवांस कोर्स टीचर बनने पर संस्था के सभी सदस्यों, टीचर्स और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। यह भी बता दें कि उनके पति जितेंद्र सारस्वत भारत के प्रसिद्ध भजन गायक हैं और वर्तमान में संस्था के स्टेट टीचर्स कोऑर्डिनेटर हैं।