आवंटन सलाहकार समिति ने 117 प्रकरणों का अनुमोदन किया



बीकानेर, 29 अगस्त। अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन अरविंद कुमार जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में कुल 117 आवंटन प्रकरणों को मंजूरी दी गई। यह बैठक उपनिवेशन आयुक्त श्री निकया गोहाएन के मार्गदर्शन में हुई।
प्रमुख अनुमोदन
72 प्रकरणों का अनुमोदन: ये मामले मृत भूतपूर्व सैनिकों के जीवनसाथी या कानूनी उत्तराधिकारी के नाम पर पहले किए गए आवंटनों की बहाली से संबंधित थे। यह अनुमोदन राजस्थान उपनिवेशन (इ.गा.न.क्षे में राजकीय भूमि आवंटन एवं विक्रय) नियम 1975 के नियम 12(क) में किए गए संशोधन के अनुरूप है।




45 प्रकरणों का अनुमोदन: ये मामले राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णयों और अवमानना से संबंधित थे। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

